.

ऑनलाइन बुलेटिन: सस्ता होगा ट्रेन में एसी कोच का सफर, स्लीपर के टिकट में कर पाएंगे एसी कोच में यात्रा, जाने कैसे | Indian Railway Ticket Upgrade

Indian Railway Ticket Upgrade : ऑनलाइन डेस्क बुलेटिन | Indian Railways offers to travel in many classes according to the different needs of the passengers and their budget. In which AC coach provides more comfortable and air conditioned experience. However, AC class travel is more expensive than sleeper class. It is possible to enjoy the comfort of an AC coach by booking a sleeper class ticket and taking advantage of the upgrade system of the Indian Railways.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारतीय रेलवे (Indian Railway), पैसेंजर्स की अलग-अलग जरूरतों और उनके बजट के मुताबिक कई क्लास में सफर करने का ऑफर करता है. जिसमें AC कोच अधिक आरामदायक और वातानुकूलित अनुभव मिलता है. हालांकि, AC क्लास की यात्रा स्लीपर क्लास (Sleeper Class) की तुलना में जायदा महंगी होती है. स्लीपर क्लास (Sleeper Class) का टिकट बुक करके और रेलवे (Indian Railway) के अपग्रेड सिस्टम का लाभ उठाकर एसी कोच (AC Coach) के आराम का आनंद लेना संभव हो जाता है. (Indian Railway Ticket Upgrade)

 

ऑफलाइन और ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कराते समय रेलवे ऑटो अपग्रेडेशन का विकल्प देता है. इस ऑप्शन को चुनने के बाद अगर किसी थर्ड एसी, सेकंड एसी और एसी फर्स्ट कोच में बर्थ उपलब्ध रहती है तो यात्रियों के टिकट को उसके हिसाब से अपग्रेड कर दिया जाता है. आइये जानते हैं आखिर रेलवे का यह सिस्टम कैसे काम करता है.

 

क्या है ऑटो अपग्रेडेशन सुविधा?

 

रेलवे में ऑटो अपग्रेडेशन का मतलब ट्रेन में आरक्षित श्रेणी से एक श्रेणी ऊपर टिकट का अपग्रेड होना. जैसे- स्लीपर से थर्ड एसी में, थर्ड एसी से सेकंड एसी में टिकट का अपग्रेड होना. खास बात है कि ऑटो अपग्रेड मुफ्त और सशुल्क दोनों तरीकों से होता है. (Indian Railway Ticket Upgrade)

 

ट्रेन टिकट मुफ्त में कब होता है अपग्रेड

 

अक्सर रेल यात्री सफर से पहले या यात्रा के दौरान अपनी सीटें अपग्रेड कराते हैं. हालांकि, ट्रैवल के समय टिकट अपग्रेड कराने के लिए यात्रियों को अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होता है. लेकिन, यदि आप टिकट बुक कराते समय ऑटो अपग्रेडेशन का ऑप्शन चुनते हैं तो रेलवे आपको मुफ्त में आपका टिकट अपग्रेड कर देता है. हालांकि, यह संभव होता है ट्रेन के कोच में बर्थ की उपलब्धता के आधार पर. (Indian Railway Ticket Upgrade)

 

PRS के आधार पर अपग्रेड होता टिकट

 

भारतीय रेलवे ने 2006 में ऑटो अपग्रेडेशन स्कीम शुरू की थी. अपग्रेडेशन का ऑप्शन यात्रियों रिजर्वेशन फॉर्म पर सबसे ऊपर दिया जाता है. यह विकल्प आईआरसीटीसी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से टिकट बुक करते समय भी उपलब्ध है. इस ऑप्शन को चुनने के बाद रेलवे उन टिकट को अपग्रेड करने पर विचार करता है. चार्ट तैयार करते समय अपग्रेडेशन PRS (पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम) द्वारा स्वचालित रूप से किया जाता है.

 

बता दें कि रेलवे द्वारा दिया जाने वाले ऑटो अपग्रेडेशन के विकल्प के तहत जरूरी नहीं है कि आपका टिकट अपग्रेड हो जाए. यह सिर्फ ट्रेन के अलग-अलग कोच में उपलब्ध खाली बर्थ पर निर्भर करता है. इस योजना को शुरू करने का भारतीय रेलवे का मूल उद्देश्य योजना के तहत यात्रियों को खाली सीटें आवंटित करके बर्थ उपलब्धता का उपयोग करना है. (Indian Railway Ticket Upgrade)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Indian Railway Ticket Upgrade

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन: ब्यूटी और ब्रेन दोनों के लिए वरदान है खुबानी, हार्ट भी होता है मजबूत, जाने इसके फायदें | Benefits of Apricot


Back to top button