.

पचपेड़ी थाना प्रभारी सुनील तिर्की की जुआ फड़ पर कार्रवाई, 6 जुआरियों सहित नकद बरामद | newsform

मस्तूरी | पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण अंचल में जुआ खेलने की लगातार शिकायत मिल रही थी। बीच सूचना के आधार पर पुलिस ने जुआ फड़ पर दबिश देकर 6 जुआरियों सहित नकद रकम बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

इस संबंध में पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण इलाकों में जुआ खेलने की लगातार सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण संजय धुव, नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुनील डेविड के मार्गदर्शन में 17 नवंबर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ग्राम जोंधरा शराब भट्ठी से कुछ दुर में जुआ खेल रहे हैं।

 

सूचना पर हमराह स्टाप एवं गवाह को साथ लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर घेरबंदी कर रेड किया। जिसमें सोनू प्रजापति जिले राम केंवट, गेंदराम केंवट, अनिल कुमार केंवट, शम्भु केंवट, संजय कुमार साहू को पकड़े जिनके पास एवं फड़ से 8 हजार 5 सौ रुपए जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

 

©मस्तूरी से राम गोपाल भार्गव की रपट

गीत, रचना, कविता, कहानी, गजल, चुटकुला, लेख आदि सीधे भेजने के लिए व्हाट्सएप करें : –  +91 8305824440

बेलतरा के धोरामुड़ा में पौधरोपण कर लोकप्रिय व जनप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने कहा- वृक्ष लगाकर करें धरती का श्रृंगार | Newsforum
READ

Back to top button