.

अभी तक नहीं कराया पैन-आधार लिंक! तो आपके बैंक अकाउंट में नहीं आयेगी सैलरी ? जाने नया नियम | PAN-Aadhar link

PAN-Aadhar link : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | If a person’s PAN is not linked to Aadhaar, then their PAN comes under the category of ‘inoperative’. An inoperative PAN is the same as a person not having a PAN as per the Income Tax rules. Therefore, a person will not be able to open a bank account, invest in a bank FD, etc. without providing PAN details. If your existing PAN has been deactivated, then many questions might be coming in your mind regarding banking transactions? For example, will an inoperative PAN affect the credit of salary in the bank account? Will this affect the issuance or use of debit or credit cards?

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : यदि किसी व्यक्ति का पैन आधार से लिंक नहीं हुआ, तो उनका पैन ‘निष्क्रिय’ की केटेगरी में आ गया है। इनकम टैक्स के नियमों के अनुसार एक निष्क्रिय पैन उसी तरह है जैसे किसी व्यक्ति के पास पैन नहीं है। इसलिए, कोई व्यक्ति पैन की जानकारी दिये बगैर बैंक खाता खोलना, बैंक एफडी में निवेश करना आदि नहीं कर पाएंगे। यदि आपका मौजूदा पैन निष्क्रिय हो गया है, तो आपके मन में बैंकिंग ट्रांजेक्शन को लेकर कई सवाल मन में आ रहे होंगे? उदाहरण के लिए क्या एक निष्क्रिय पैन बैंक खाते में वेतन के क्रेडिट होने को प्रभावित करेगा? क्या इसका डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जारी होने या इस्तेमाल करने पर असर पड़ेगा? (PAN-Aadhar link)

 

क्या पैन एक्टिव नहीं होने पर सैलरी आने में होगी दिक्कत?

 

एक्सपर्ट के मुताबिक यदि पैन आधार से जुड़ा नहीं है, तो ऐसे पैन को निष्क्रिय माना जाएगा। यानी, वह व्यक्ति अपने पैन की जानकारी नहीं दे पाएगा। हालांकि, निष्क्रिय पैन के मामले में भी सैलरी बैंक खाते में जमा होगी। सैलरी का पेमेंट और टीडीएस की कटौती नियोक्ता करता है। बैंक ग्राहक के खाते में जमा होने वाली सैलरी को निष्क्रिय पैन नहीं रोक सकता। हालांकि, कुछ का मानना है कि ऐसे बैंक खातों में सैलरी ट्रांसफर होने में समय लग सकता है जिनका पैन आधार से लिंक नहीं है। (PAN-Aadhar link)

 

नहीं उठा पा रहे होंगे इन सर्विस का फायदा :

 

यदि आपका पैन निष्क्रिय हो गया है, तो आप कुछ सर्विस का फायदा नहीं उठा पाएंगे जहां आपको अनिवार्य रूप से पैन नंबर बताना होता है। कई काम आप अपने पैन को आधार से जोड़ने के बाद ही कर पाएंगे। (PAN-Aadhar link)

 

पैन को दोबारा कैसे करें चालू?

 

यदि आपका पैन निष्क्रिय हो गया है, तो कोई भी व्यक्ति अपने पैन को फिर से एक्टिव कर सकता है। कोई भी व्यक्ति 1,000 रुपये की पेनाल्टी देकर पैन को आधार से लिंक कर सकता है। आपका पैन 30 दिनों में एक्टिव हो जाएगा। इसका मतलब है कि आपको पैन को दोबारा चालू कराने के लिए 1,000 रुपये का जुर्माना देना ही होगा। (PAN-Aadhar link)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

PAN-Aadhar link

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(PAN-Aadhar link)

 

ये खबर भी पढ़ें:

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नया नियम लागू, अब ले सकेंगे 2 साल की सवैतनिक छुट्टियां, इन शर्तों को करना होगा पूरा | 7th Pay Commission

 


Back to top button