मारो नगर पंचायत में परमेश्वर मिरी ने अध्यक्ष का पदभार किया ग्रहण l ऑनलाइन बुलेटिन
बेमेतरा (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) जिला के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत मारो में आज परमेश्वर मिरी ने अध्यक्ष का पद भार ग्रहण किया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमति आराधना माधो सिंह ठाकुर पार्षद गण राजेन्द्र टण्डन मालती बघेल पुरुषोत्तम कोशले रामनाथ मिरी सुरेश पाटिल बसंत गुप्ता मनोज गुम्बर धनलाल देशलहरे ममता यादव सुधा तिवारी ईश्वर ध्रुव चंद्रकांता बंजारे एवं गणमान्य व मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नेताम जी की उपस्थिति में सम्पन हुवा।
©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट