.

Peanuts Benefits: सेहत का खजाना है मूंगफली, इसे सर्दियों का कहते हैं टाइमपास, लेकिन इसके फायदे जान रह जायेंगे चकित… Powerfood

Peanuts Benefits : Powerfood

 

 

Peanuts Benefits : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : गुनगुनी धूप…गुलाबी ठंड और उसके साथ गर्मागरम मूंगफली का स्वाद ठंड को और रंगीन बना देती है। सर्दियों के मौसम में अगर मूंगफली न खाई तो समझो कुछ अधूरा सा है। ठंड के दिनों में शायद ही कोई ऐसा हो जिसे गर्मागरम मूंगफली खाना पसंद न हो। गुननुनी धूप में बैठकर मूंगफली खाने का मजा ही कुछ और है। ये छोटा सा दाना सेहत के लिए किसी खजाने से कम नहीं है। जानिए मूंगफली के अनसुने फायदे।

 

चौपाल से लेकर नुक्कड़ तक, बस से लेकर ट्रेन तक मूंगफली के दाने हजारों लोगों के साथ हैं। मूंगफली किसी के लिए टाइमपास हैं तो किसी की ठंड भगाने वाला बादाम है। फैमिली के साथ पिकनिक पर जाएं तो मूंगफली के पैकेट ले जाना न भूलें। मूगफली को सर्दियों का सुपरफूड कहा जाता है। इस सीजन में ताजा मूंगफली आती है, जो खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है। मूंगफली स्वास्थ्य के लिए भी वरदान का काम करती है। आइये जानते हैं मूंगफली के फायदे और इसके पोषक तत्व।

 

(Nutrition In Peanuts) मूंगफली में पोषकतत्व

 

मूंगफली में भरपूर पोषक तत्व पाए जाते हैं। अगर आप 100 ग्राम कच्ची मूंगफली खाते हैं तो इससे करीब 1 लीटर दूध के जितना प्रोटीन शरीर को मिला जाता है। मूंगफली में करीब 25 फीसदी प्रोटीन होता है। 250 ग्राम मूंगफली 15 अंडों के बराबर प्रोटीन देती है। मूंगफली खाने से शरीर को सभी मिनरल और विटामिन मिल जाते हैं। इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए डजाते हैं। मूंगफली में विटामिन-बी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा विटामिन ई और विटामिन डी का भी अच्छा सोर्स है। यानि आपकी स्किन और बालों के लिए मूंगफली बहुत कारगर है। छोटी सी मूंगफली का दाना आपको पौष्टिकता और ऊर्जा देने के लिए काफी है। (Peanuts Benefits)

 

(Benefits Of Peanuts) मूंगफली के फायदे

 

डिप्रेशन करे दूर-

 

आजकल लोग मानसिक समस्याओं से परेशान हैं। ऐसे में जो लोग डिप्रेशन की समस्या से पीड़ित हैं उन्हें मूंगफली जरूर खानी चाहिए। मूंगफली में ट्रिप्टोफैन सेरोटोनिन का स्तर ज्यादा होता है जिससे डिप्रेशन को दूर करने में मदद मिलती है।

 

बढ़ाए आंखों की रोशनी –

 

कमजोर आंखों की समस्या के लिए मूंगफली काफी असरदार है। रोजाना मूंगफली खाने से आंखे तेज होती हैं। इसलिए इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। मूंगफली में जिंक और विटामिन ए होता है जो नाइट ब्लाइंडनेस को भी कम करती है। (Peanuts Benefits)

 

ताकतवर हड्डियों को बनाए –

 

मूगफली खाने से हड्डियों को मजबूती मिलती है. इसमें मैंगनीज और फास्फोरस होता है जिससे हड्डियां मजबूत बनती है। रोजाना मूंगफली खाने से शरीर में कैल्शियम और प्रोटीन की कमी को पूरा किया जा सकता है।

 

सेहतमंद दिल को रखे –

 

जो लोग मूंगफल खाते हैं उनके दिल की सेहत अच्छी रहती है। मूंगफली में ऐसे गुण होते हैं जो शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं। इसलिए लंबे समय तक हार्ट की बीमारियों को दूर रखना है तो मूंगफली का सेवन जरूर करें।

 

चमकदार बनाए स्किन को –

 

मूंगफली खाने से स्किन और बाल भी अच्छे होते हैं। इसमें विटामिन ई पाया जाता है जो आपकी स्किन को चमकदार बनाता है। मूंगफली में फैटी एसिड होता है जो त्वचा को रोगों से बचाने का काम करता है। मूंगफली में फाइबर काफी होता है जो शरीर से हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है। (Peanuts Benefits)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Peanuts Benefits

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ में 2 लाख से अधिक महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य, पहले बच्चे पर 5 हजार और दूसरी संतान बालिका होने पर मिलेंगे इतने रूपए | Pradhan Mantri Matri Vandan Yojna


Back to top button