.

छोटे बच्चों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है परफ्यूम ! जाने इनसे होने वाले नुकसान | Perfume is Dangerous for Children

Perfume is Dangerous for Children : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Perfume or deodorant is used to remove the smell coming from the body. Especially it can be used to avoid bad odor due to perspiration. Its fragrance makes you feel fresh. Most people also keep deodorant in their bags. So that whenever a smell comes, apply perfume. But it is equally important to know how safe it is for your child. Yes, perfume can be applied on children’s skin or not, so it should be known whether perfume is safe for the child or not and whether the child should apply it or not. Let us tell you about this.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : परफ्यूम या डियोड्रेंट का इस्तेमाल body से आने वाली स्मेल को दूर करने के लिए किया जाता है. खासकर पसीने के कारण आने वाली दुर्गंध से बचने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी खुशबू आपको फ्रेश फील करवाती है. ज्यादातर लोग अपने बैग में भी डियोड्रेंट रखते हैं. ताकि कभी भी स्मैल आए तो परफ्यूम लगा लें. मगर ये जानना भी उतना ही जरुरी है कि ये आपके बच्चे के लिए कितना सुरक्षित है. जी हां बच्चों की स्किन पर परफ्यूम लगा सकते है या नही इसलिए ये पता होना चाहिए कि बच्चे के लिए परफ्यूम सुरक्षित है कि नहीं और बच्चे को ये लगाना चाहिए या नहीं. आइए आपको इस बारे में बताते हैं. (Perfume is Dangerous for Children)

 

14 साल से कम के बच्चों को भूलकर भी न लगाएं

 

परफ्यूम या डियोड्रेंट में कई तरह के केमिकल होते हैं जो बच्चे की सेंसिटिव स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए छोटे बच्चों के परफ्यूम लगाने से बचा जाना चाहिए. बच्चे की स्किन पर इनसे एलर्जी, खुजली या रैशेज हो सकते हैं. इतना ही नहीं कई तरह की बच्चें को समस्याएं हो सकती हैं. आजकल परफ्यूम या डियोड्रेंट पर भी लिखा होता है कि इसे बच्चों से दूर रखें. खासकर 14 साल की उम्र तक बच्चे को इसके इस्तेमाल से बचाना चाहिए क्योंकि उनका शरीर तब तक विकसित हो रहा होता है. आपको बताते हैं परफ्यूम लगाने से बच्चों को किस तरह की समस्याएं हो सकती हैं. (Perfume is Dangerous for Children)

 

ये हानिकारक तत्व होते हैं

 

डियोड्रेंट में कुछ हानिकारक तत्व होते हैं जो बच्चे के लिए हानिकारक होते हैं. आइए आपको इन हानिकारक तत्वों के बारे में बताते हैं ताकि आप बच्चे को इससे दूर रखें.

 

एल्युमिनियम

 

डियो में एल्युमिनियम नमक के रुप में होता है. जो स्किन पर बैठकर पसीना आने से रोकता है. रिपोर्ट्स की माने तो एल्युमिनियम की वजह से शरीर को कई नुकसान हो सकते हैं इससे जीन्स में अस्थिरता आ जाती है. जो कैंसर या ट्यूमर का कारण बन सकते हैं. (Perfume is Dangerous for Children)

 

इंफेक्शन हो सकता है

 

बच्चों के डियोड्रेंट और परफ्यूम लगाने से स्किन पर तो एलर्जी हो ही सकती है साथ ही इंफेक्शन का खतरा भी होता है। अगर आंख या मुंह के पास इसे लगा ले तों.

 

पैराबैन

 

डियोड्रेंट में एक और हानिकारक तत्व होता है, वो है पैराबैन। ये शरीर को बैक्टीरिया से बचाता है लेकिन जब ये शरीर में पहुंचता है तो इससे कैंसर सेल्स बढ़ सकते हैं।छोटे बच्चों को परफ्यूम और डियोड्रेंट से दूर रखना ही बेहतर है। इससे वह कई बीमारियों के शिकार होने से बच जाते हैं. (Perfume is Dangerous for Children)

 

स्किन एलर्जी

 

परफ्यूम और डियोड्रेंट में केमिकल और सुगंध होती है जो बच्चों की स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसकी वजह से खुजली, हो सकती है। साथ ही अगर बच्चे को पहले से एलर्जी की समस्या है तो ये केमिकल उस समस्या को ट्रिगर कर सकते हैं.

 

सांस से जुड़ी समस्या

 

छोटे बच्चे के लिए परफ्यूम और डियोड्रेंट की महक हानिकारक होती है। जब बच्चे की सांस प्रणाली विकसित हो रही होती है तो ये उसके लिए नुकसानदायक हो सकती है क्योंकि ये महक बहुत ही तेज होती है। जिसकी वजह से बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है और बच्चे को अस्थमा होने की संभावना हो सकती है. (Perfume is Dangerous for Children)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Perfume is Dangerous for Children

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

बढ़ती उम्र के साथ अपने खानपान का रखना पड़ता है खास ख्याल, जाने सही डाइट | HEALTH TIPS


Back to top button