.

अब स्मार्टफ़ोन की होगी छुट्टी! आ गया है ये अनोखा डिवाइस, लोग कर रहे है धड़ल्ले से बुकिंग, जाने इसकी खासियत… Rabbit R-1

Top News: Rabbit R-1:

 

 

Top News: Rabbit R-1: नई दिल्ली | [गैजेट्स बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : हाल ही में आयोजित CES 2024 के दौरान कई प्रोडक्ट लॉन्च हुए थे, जिसमें Rabbit R-1 का नाम भी शामिल था. लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इसके प्री ऑर्डर का ऐलान किया. एक दिन के अंदर ही कंपनी के 10 हजार यूनिट्स प्री-ऑर्डर बुक हो गए. अब सवाल आता है कि आखिर इसमें ऐसा क्या खास है? आइए जानते हैं इसके बारे में. (Rabbit R-1)

 

किसी को कॉल करनी हो, मैसेज करना हो या फिर इंटरनेट एक्सेस करना हो, सब कुछ मोबाइल से किया जा सकता है. आज हम आपको दो ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो स्मार्टफोन की पॉपुलैरिटी को कम कर सकते हैं. अगर यह बजट सेगमेंट में लॉन्च होते हैं तो यह मोबाइल निर्माता कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती दे सकते हैं. (Rabbit R-1)

 

खास क्या है?

 

Rabbit R1 एक छोटा सा डिवाइस है जो AI पर काम करता है. इसमें एक बटन और स्क्रीन दी गई है जो आपके कमांड को सुनकर स्क्रीन पर रिजल्ट देता है. इस डिवाइस में कोई भी ऐप नहीं है. ये Rabbit OS पर काम करता है जो LAM मॉडल पर बेस्ड है. सरल भाषा में आपको समझाएं तो ये एक AI अस्सिटेंस डिवाइस है जो आपके बोलने मात्र पर आपके काम कर देता है. (Rabbit R-1)

 

जैसे अगर आप कहीं की ट्रिप प्लान कर रहे हैं और आपको होटल बुकिंग करनी है तो आप स्पीक बटन को दबाकर इसे पूरी डिटेल्स दे सकते हैं. जैसे कितने लोग ट्रेवल करेंगे, कब जाना है, कितने रूम वाला बेड आदि. ये डिवाइस आपके कमांड पर काम करते हुए आपके लिए बेस्ट होटल को आपके निर्देश पर बुक कर देगा. यानि आपका काम बोल के हो जाएगा. फिलहाल कंपनी Rabbit R1 को पॉपुलर ऐप्स, वेबसाइट आदि के हिसाब से ट्रेन कर रही है ताकि आप सारा काम एक डिवाइस बोलकर कर पाएं. (Rabbit R-1)

 

इस डिवाइस में आपको एक रोलेबल कैमरा, सिम कार्ड स्लॉट, usb-टाइप सी पोर्ट और एक स्क्रीन मिलती है. Rabbit R1 में 2.88 इंच की टचस्क्रीन दी गई है और यह कंपनी के रैबिट ओएस पर चलता है. दिलचस्प बात यह है कि रैबिट आर1 एक ‘बड़े एक्शन मॉडल’ पर आधारित है और इसमें यूजर्स के इरादे और व्यवहार को आंकने की क्षमता है. (Rabbit R-1)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Rabbit R-1

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button