.

तानाशाही के खिलाफ निकाली जा रही भारत न्याय यात्रा, 14 राज्यों के 85 ज़िलों से होकर गुजरेगी यात्रा: PCC चीफ | Rahul Gandhi Bharat Nyay Yatra

Rahul Gandhi Bharat Nyay Yatra;

 

 

Rahul Gandhi Bharat Nyay Yatra : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन 2024 में लोकसभा चुनाव है और इस चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला किया है. कांग्रेस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब दूसरी यात्रा निकालने की घोषणा की है. कांग्रेस ने इस यात्रा का नाम ‘भारत न्याय यात्रा’ रखा है, जोकि 14 जनवरी से शुरू होगी. (Rahul Gandhi Bharat Nyay Yatra)

 

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद 14 जनवरी से 20 मार्च तक भारत न्याय यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Nyay Yatra) करेंगे. यात्रा की शुरुआत मणिपुर (Manipur) से होगी और समापन मुंबई में होगा. राहुल गांधी (Rahul gandhi) की भारत न्याय यात्रा (Bharat Nyay Yatra) पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (PCC chief Jitu Patwari) का बयान आया है. उन्होंने कहा कि देश में हो रही तानाशाही के खिलाफ यह यात्रा निकाली जा रही है. यह यात्रा मध्य प्रदेश आएगी हम इस यात्रा का स्वागत करेंगे.

 

पीसीसी चीफ ने कहा कि हर वह व्यक्ति जो देश में इंसानियत और इंसाफ पसंद करता है, वह इस यात्रा में शामिल होगा. बीजेपी के यात्रा को लोकसभा से जोड़कर बताने पर पटवारी ने कहा कि इस यात्रा को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखने पर किया. यह यात्रा हार और जीत के लिए नहीं निकाली जा रही है. (Rahul Gandhi Bharat Nyay Yatra)

 

जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को केवल हार और जीत से मतलब होता है. हमारे लिए सामाजिक ताना-बाना सबसे जरूरी है. वसुधैव कुटुंभकम की हमारी सोच है, जिस आधार पर हम यात्रा निकाल रहे हैं.

 

गौरतलब है कि राहुल गांधी की यह भारत न्याय यात्रा मणिपुर से मुंबई तक होने वाली इस यात्रा में कांग्रेस 6,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह यात्रा मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुज़रेगी. जो 14 राज्यों के 85 ज़िलों से होकर गुजरेगी. (Rahul Gandhi Bharat Nyay Yatra)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Rahul Gandhi Bharat Nyay Yatra

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

और मुस्कुराती है ये ज़मीं…

 


Back to top button