.

रायपुर, रायबरेली, देवघर AIIMS समेत अन्य में भी इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन | AIIMS VACANCY

AIIMS VACANCY : रायपुर | [जॉब बुलेटिन] | It is golden opportunity to get a job in All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Raipur. AIIMS Rae Bareli has recruited 176 posts, AIIMS Deoghar 73 and AIIMS Raipur 116 posts. Candidates will be selected through Interview. Interested candidates can apply before June, all the details of the job are given below.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। एम्स रायबरेली ने 176 , एम्स देवघर ने 73 और एम्स रायपुर ने 116 पदों पर भर्ती निकाली है। इंटरव्यू के द्वारा उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार जून से पहले आवेदन कर सकते है, नौकरी की सारी डिटेल्स नीचे दी गई है।(AIIMS VACANCY)

 

कुल वैकेंसी

116 पद

 

पदों का विवरण

 

प्रोफ़ेसर

एडिशनल प्रोफेसर

असिस्टेंट प्रोफेसर

एसोसिएट प्रोफेसर

 

आयु सीमा

 

Raipur AIIMS bharti 2023: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 58 और अधिकतम आयु 70 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। कृपया AIIMS, Raipur Recruitment Age Limit में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।(AIIMS VACANCY)

 

योग्यता

 

Raipur AIIMS bharti 2023: 1956 के भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम की अनुसूची I और II या तीसरे के भाग II (तीसरी अनुसूची के भाग II में शामिल योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को भी अधिनियम की धारा 13 (3) में निर्दिष्ट शर्तों को पूरा करना चाहिए) में शामिल एक चिकित्सा योग्यता एक स्नातकोत्तर योग्यता अर्थात MD/MS या संबंधित डिसिप्लिन / विषय में एक मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता।(AIIMS VACANCY)

 

वेतनमान

 

प्रोफेसर 1,68,900 – 2,20,400

एडिशनल प्रोफेसर 1,48,200 – 2,11,400

असिस्टेंट प्रोफेसर 1,38,300 – 2,09,200

एसोसिएट प्रोफेसर 1,01,500 – 1,67,400

 

आवेदन शुल्क

 

SC/ST : NIL/-

General/OBC/EWS : 3000/-

PWBD : Nil

 

महत्वपूर्ण तिथियां

 

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 18-05-2023

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 16-06-2023

 

Deoghar AIIMS Recruitment

 

कुल पद- 73

 

पदों का विवरण

 

प्रोफेसर – 26 पद

एडिशनल प्रोफेसर – 16 पद

एसोसिएट प्रोफेसर – 11 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर – 19 पद

एसोसिएट प्रोफेसर (रीडर) कॉलेज ऑफ नर्सिंग – 1 पद

 

ऐसे करें आवेदन

 

Deoghar AIIMS bharti: एम्स, देवघर के इन पद पर पहले ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरें और फिर उसकी हार्डकॉपी संस्थान के पते पर अंतिम तारीख के पहले भेज दें। (AIIMS VACANCY)

 

ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – aiimsdeoghar.edu.in. यहां से एप्लीकेशन लिंक मिल जाएगा। पहले ऑनलाइन फॉर्म भरें।

 

महत्वपूर्ण तिथि

 

  • – Deoghar AIIMS bharti: पहले राउंड के तहत आवेदन करने की लास्ट डेट 10 जून है और हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट 17 जून 2023 है।
  • – Deoghar AIIMS bharti: सेकेंड राउंड के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 जुलाई है और हार्डकॉपी जमा करने की लास्ट डेट 22 जुलाई।
  • – तीसरे राउंड के लिए 10 सितंबर और 17 सितंबर लास्ट डेट है।
  • – Deoghar AIIMS bharti: चौथे राउंड के लिए 15 नवंबर और 22 नवंबर 2023 है। आखिरी और चौथे राउंड के लिए लास्ट डेट 10 फरवरी और 17 फरवरी 2024 है. पहली तारीख ऑनलाइन आवेदन की है और दूसरी हार्डकॉपी भेजने की।

 

आवेदन शुल्क –

 

आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 3000 रुपये शुल्क देना होगा।

 

वेतनमान

 

Deoghar AIIMS bharti: शुरुआत में महीने के 37,000 से लेकर 67,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी। वहीं बाद में ये 1, 70,000 रुपये से लेकर 1,20,400 रुपये तक है। इसके साथ ही बहुत से एलाउंस भी हैं जो कैंडिडेट को मिलेंगे।

 

Rae Bareli AIIMS bharti: 

 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली, उत्तर प्रदेश ने भी Senior Residents के 176 पदों पर भर्ती निकाली है। नौकरी की नियुक्ति 01 वर्ष की अवधि और 02 वर्ष के बाद के विस्तार के लिए होगी । इच्छुक उम्मीदवार एम्स रायबरेली की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र को भरकर और उसी में जमा करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 11 मई से शुरू हो गई है और आखरी तारीख 7 जून है।

 

कुल पद –176

 

पदों का विवरण

 

Broad Speciality Departments- 58

Super Speciality Departments-118

 

आयु सीमा

 

Rae Bareli AIIMS bharti: आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है ।

 

वेतनमान

 

Rae Bareli AIIMS bharti: चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतनमान लेवल-11 (67700 रुपये) + एनपीए (चिकित्सा कर्मियों के लिए) मिलेगा।

 

 

Rae Bareli AIIMS bharti: योग्य उम्मीदवारों का चयन समिति द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और विभागीय मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा।

 

आवेदन शुल्क

 

– विभिन्न श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग है ।

– सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए : 1000 रुपये

– अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए : 800 रुपये

– PWBD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Govt Jobs 2023

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

पीएम किसान की 14वीं किस्त के लिए आज ही निपटा लें ये जरुरी काम, हो जायेंगे टेंशन फ्री, यहां देखें पूरी डिटेल | PM Kisan Scheme 14th Installment


Back to top button