.

पिंपल और दाग-धब्बों की छुट्टी कर देगा चावल का पानी, ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेगा गजब का निखार | Rice Water For Face

Rice Water For Face : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Rice is used a lot in Korean skin care, be it rice water toner, face wash, rice flour face mask or cream or anything else. But, instead of buying rice skin care products from outside, you can use rice water on your face at home.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : चावल का इस्तेमाल कोरियाई स्किन केयर में खूब किया जाता है, चाहे राइस वॉटर टोनर हो, फेस वॉश हो, चावल के आटे का फेस मास्क हो या फिर क्रीम या कुछ और। लेकिन, चावल के स्किन केयर प्रोडक्ट्स बाहर से खरीदने के बजाय आप घर पर ही चावल के पानी का चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं। (Rice Water For Face)

 

चावल का पानी स्किन को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है। यह एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर है जिससे स्किन जवां बनी रहती है। चावल का पानी चेहरे को निखारने, दाग-धब्बे हटाने, सनबर्न में राहत देने और स्किन से एक्सेस ऑयल हटाने में भी असर दिखाता है। अगर आप भी चावल का पानी बनाकर चेहरे पर लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां दिए कुछ टिप्स आके काम आ सकते हैं। (Rice Water For Face)

 

  1. चावल का पानी बनाने के लिए कोई भी एशियाई चावल इस्तेमाल किए जा सकते हैं।चावल को पानी में भिगोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।
  2. चावल को तीन बार धोएं और तीसरी बार वाले पानी को ही स्टोर करने के लिए रखें।इस चावल के पानी को लगभग 2 हफ्तों तक फ्रिज में स्टोर करके रखा जा सकता है। (Rice Water For Face)
  3. चेहरे पर चावल का पानी लगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसे सीधा चेहरे पर छिटकें या फिर स्प्रे बोतल में भरकर चेहरे पर स्प्रे करें और हवा से सूखने के लिए छोड़ दें।
  4. शाम के समय चावल के पानी को चेहरे पर लगाने का अलग रूटीन है और सुबह का रूटीन अलग है। सुबह के समय चावल के पानी के बाद सीरम, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन लगाएं।रात के समय चेहरा धोएं, चावल का पानी लगाएं और फिर मॉइश्चराइजर लगा लें। (Rice Water For Face)
  5. ध्यान रखें कि आप एकदम से हर समय चावल के पानी को चेहरे पर लगाते ना रहें बल्कि धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल करना शुरू करें। इसका असर भी हर त्वचा पर अलग-अलग तरह से और अलग-अलग समय पर दिख सकता है।चावल का पानी एक तरह का टोनर है।चावल का पानी चेहरे पर लगाएंगे तो चेहरे पर किसी तरह की बदबू भी नहीं आएगी। (Rice Water For Face)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Rice Water For Face

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

चेहरा बनेगा फूल जैसा खूबसूरत और मखमली, इन फूलों से बनाये फेस पैक, यहां देखें आसान तरीका | Beauty Tips

 


Back to top button