.

समस्या-समाधान samasya-samaadhaan

©हिमांशु पाठक, पहाड़

परिचय– नैनीताल, उत्तराखंड.


 

 

आदमी को मैंने देखा है,

समस्या पर अक्सर रोते,

वो कभी समस्या के,

समाधान पर, काम नहीं करता,

बल्कि मैंने देखा है उसे,

खुद एक समस्या बनते।

वो चिन्ता करता है,

देश में उत्पन्न तमाम समस्याओं पर,

समाज की चिन्ता करते,

बेरोजगारी की समस्या से परेशान होते,

युक्रेन और रूस के,

युद्ध से ऐसे परेशान होते,

मानो युद्ध उसके ही,

घर में हो रहा हो!

महंगाई की समस्या से,

ग्रसित हो रोते,

और सबसे बड़ी बात,

ये सारी समस्याओं का समाधान,

भी उसे मिल जाता है,

बस अपनी पलंग पर लेटे-लेटे,

मैंने उसको अधिकारों के,

लड़ते हुए तो देखा है;

पर जब उससे दायित्वों,

की बात कि तो उसे देखा बगले झाँकते।

मैं तो सोचता हूँ कि,

उस बेचारे को ही देश का,

दायित्व दे दिया जाए,

क्या पता वो सारी समस्याओं को,

को चुटकियों में सुलझा जाए।

और मैं जब ये सोचकर,

उस के घर गया,

तो मैंने उसको देखा,

अपनी घरवाली के साथ,

समस्या से दो-दो हाथ करते,

और समस्याओं के आगे घुटने टेकते।

मैं समझ गया कि,

जो अपना घर नहीं,

सँभाल सकता लो भला,

देश का क्या सँभालेगा,

मैंने सोच लिया कि,

इसको, इसके हाल पर,

छोड़ा जाए और ,

वापस घर चला जाए।

 

 

हिमांशु पाठक

Himanshu Pathak 

 

problem solution

 

 

I have seen a man
often cry over the problem,
he never had a problem,
on solution, doesn’t work,
Rather I have seen him,
become a problem in itself.
he worries,
On all the problems arising in the country,
caring for the society
troubled by the problem of unemployment,
of Ukraine and Russia,
So troubled by the war,
As if the war was his own,
Happening at home!
With the problem of inflation,
sick crying,
And most importantly,

The solution to all these problems,
He also gets
Just lying on your bed
I gave him the rights
I have seen fighting;
But when the obligations to him,
It is a matter of seeing him that he looked sideways.
I think that
To that poor country only,
be given the responsibility,
Do you know all those problems?
To be solved in a pinch.
And when I think of this,
went to his house
So I saw him
with his family,
Doing two hands with the problem,

And succumb to the problems.
I understood that
who is not his home
can handle
What will take care of the country?
I thought that
to this, on its condition,
be left and
Go back home

 

 

प्रकृति तेरी गोद हरियाली prakrti teree god hariyaalee


Back to top button