Bokaro TGT-PGT Recruitment 2023 : झारखंड के बोकारो में शिक्षक के 100 पदों पर भर्तियां, दिए गए वेबसाइट से पाएं जानकारी, देखिए भर्ती का नोटिफिकेशन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Bokaro TGT-PGT Recruitment 2023 : नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | Bokaro District Administration of Jharkhand is recruiting for the posts of TGT and PGT teachers on contract basis in the Education Department. Recruitment is being done on the posts of TGT-PGT teachers in Bokaro.
Bokaro TGT-PGT Recruitment 2023 : झारखंड के बोकारो जिला प्रशान ने शिक्षा विभाग में संविदा पर टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों के पदों पर भर्तियां कर रहा है। बोकरो में टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन फॉर्म भरकर जिला शिक्षा एवं कार्यक्रम ऑफिसर बोकारों के कार्यालय में जमा करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेजों की प्रतियां व 100 आवेदन शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट भी संलग्न करना होगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि यह एक संविदा शिक्षक भर्ती है। (Bokaro TGT-PGT Recruitment 2023)
टीजीटी-पीजीटी भर्ती की प्रमुख तिथियां
ऑफलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 08-02-2023
ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 08-03-2023
रिक्तियों की संख्या
कुल पद – 100
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) – 68
परास्नातक शिक्षक ( पीजीटी)- 32
आयु सीमा – 21 से 35 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क – 100 रुपए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 रुपए जमा कराना होगा।
वेतनमान –
टीजीटी – 9900 रुपए।
पीजीटी – 15840 रुपए।
चयन प्रक्रिया
योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा।
अधिक जानकारी के जिला प्रशासन की वेबसाइट bokaro.nic.in पर जाकर शिक्षक भर्ती संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। (Bokaro TGT-PGT Recruitment 2023)
Bokaro TGT-PGT Recruitment 2023 Notificationv
* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।