.

mp vyapam : एमपी व्यापमं में वन रक्षक, फील्ड गार्ड व जेल प्रहरी के 2110 पदों पर निकली नई भर्ती, 12वीं उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता वाले करें आवेदन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

mp vyapam : भोपाल | [जॉब बुलेटिन] | New recruitment for 2110 posts of forest guard, field guard and jail guard in MP Vyapam, 12th pass or equivalent candidates can apply.

 

MP Vyapam Jail Prahari Recruitment 2023 मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) के द्वारा मप्र व्यापम जेल प्रहरी रिक्रूटमेंट प्रकाशित किए गए है एमपी जेल प्रहरी रिक्रूटमेंट अधिसूचना विभाग में रिक्त Madhya Pradesh Vyapam Jail Prahari Job Advertisement के मध्यप्रदेश जेल प्रहरी पदों लिए MP New Vacancy हेतु योग्य उमीदवारो के लिए भर्ती निकाली है। Madhya Pradesh Vyapam Career हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म , भर्ती नियम और चयन प्रक्रिया के लिए जारी किए विज्ञापन सभी तथ्यों का भली भांति से जाँच करे फिर इस रोजगार के लिए अप्लाई करें।

 

एमपी व्यापम जेल प्रहरी नौकरी हेतु अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन जॉब फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से सबमिट कर पाएंगे जिसका लिंक नीचे पोस्ट में दिए है उस पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है MP जेल प्रहरी वैकेंसी के लिए नियत तिथि तक निर्धारित प्रपत्र प्रारूप में कर पाएंगे। MP Vyapam Jail Prahari Notification को लेकर अगर आपके मन में किसी भी तरह से कोई सवाल आ रहे है तो आप कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं हमारी टीम आपके मदद करेगी। (mp vyapam)

 

MP Vyapam Jail Prahari Recruitment 2023 अधिसूचना का विवरण

 

विभाग का नाम   मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB)

 

कुल पदों की संख्या   2110 पद

 

पद का नाम      वन रक्षक, फील्ड गार्ड व जेल प्रहरी

आवेदन प्रक्रिया    ऑनलाइन फॉर्म

कार्य क्षेत्र        मध्य प्रदेश

Bank Holidays in January: फटाफट निपटाएं बैंक से जुड़े काम...जनवरी 2023 में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद...यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

श्रेणी के अनुसार नौकरी      स्टेट गवर्नमेंट जॉब

आधिकारिक वेबसाइट  peb.mp.gov.in

 

शैक्षणिक योग्यता

 

आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से 12वीं उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता विस्तृत अधिसूचना देखें. (mp vyapam)

 

उम्र सीमा

 

आवेदक का न्यूनतम उम्र 18वर्ष एवं अधिकतम उम्र 33वर्ष निर्धारित किया गया हैं उम्र सीमा में छूट से जुड़ी जानकारी विभागीय विज्ञापन में प्राप्त कर सकते हैं.

 

साक्षात्कार / कौशल परीक्षा एवं लिखित परीक्षा के समय निम्न अभिलेखों की मूल प्रति के साथ अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है. (mp vyapam)

 

  1. 12वीं उत्तीर्ण
  2. समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
  3. आधार कार्ड
  4. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र
  5. राज्य स्तर का मूल निवास प्रमाण पत्र

 

उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी.

 

नौकरी विवरण

 

MP Vyapam Jail Prahari Recruitment 2023 वैकेंसी

 

पद का नाम      रिक्त संख्या

 

वन रक्षक, फील्ड गार्ड व जेल प्रहरी   2112

कुल पद         2112 पद

 

चयन प्रक्रिया

 

इस नौकरी के लिए अभ्यर्थी को इन विभिन्न चयन मापदंड से गुजरना होगा जिनमें प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा.

 

  1. शारीरिक दक्षता परीक्षा
  2. दस्तावेज सत्यापन
  3. लिखित परीक्षा
  4. चिकित्सा परीक्षण

 

आवेदन कैसे करें

 

इस MP जेल प्रहरी वैकेंसी हेतु उम्मीदवार विभागीय वेबसाइट से या फिर नीचे दिए गए आवेदन फॉर्म लिंक में क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

 

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन अप्लाई करने से पहले सम्पूर्ण नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लेवें.

 

विवरण          लिंक

 

Job Bulletin: School Teacher Recruitment: 11 हजार पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारी  क्लिक करें

आवेदन फॉर्म     क्लिक करें

विभागीय विज्ञापन अधिसूचना पीडीएफ क्लिक करें

 

महत्वपूर्ण तिथियां

 

आवेदन जमा करने के प्रारंभिक तिथि : 25 जनवरी 2023

 

आवेदन जमा करने के अंतिम तिथि : 08 फरवरी 2023

 

ये खबर भी पढ़ें:

अम्बेडकरवाद | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

Related Articles

Back to top button