SARKARI NOUKRI : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में नॉन टीचिंग कैटेगरी के विभिन्न 388 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार जेएनयू की इस वेबसाइट में जाकर 10 मार्च तक करें आवेदन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

SARKARI NOUKRI : नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | Jawaharlal Nehru University Recruitment for various 388 posts of non-teaching category, candidates can visit this website of JNU and apply till March 10.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों के पास 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
वैकेंसी डिटेल्स
जूनियर असिस्टेंट- 106 पद (अनारक्षित-47, EWS-4, ओबीसी-28, एससी-17, एसटी-6)
एमटीएस- 79 पद (अनारक्षित-32, EWS-7, ओबीसी-24, एससी-7, एसटी-5)
स्टेनोग्राफर-22 पद (अनारक्षित-10, EWS-2, ओबीसी-5, एससी-3, एसटी-1)
कुक-19 पद (अनारक्षित-8, EWS-2, ओबीसी-5, एससी-3, एसटी-00)
मेस हेल्पर-49 पद (अनारक्षित-16, EWS-5, ओबीसी-13, एससी-8, एसटी-5)
वर्क असिस्टेंट-16 पद (अनारक्षित-13, EWS-00, ओबीसी-1, एससी-1, एसटी-00)
इंजीनियरिंग अटेंडेंट-22 पद (अनारक्षित-11, EWS-2, ओबीसी-6, एससी-00, एसटी-2)
अप्लीकेशन फीस
सामान्य वर्ग- 1000 रुपये
एससी, एसटी, ओबीसी, महिला और पीडब्लूडी-600 रुपये
आयु सीमा
इस भर्ती में स्टेनोग्राफर, एमटीएस समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 साल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। (SARKARI NOUKRI)
हिंदी रोजगार अलर्ट में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें. (SARKARI NOUKRI)
* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं। (SARKARI NOUKRI)