.

अबूझमाड़ में तैनात जवानों ने खाया बोरे बासी, कहा : धन्यवाद सीएम सर, आपने बचपन और घर की याद दिला दी | ऑनलाइन बुलेटिन

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | आज मजदूर दिवस के अवसर पर जिला नारायणपुर में तैनात जिला पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और डीआरजी के जवानों ने बोरे बासी खाया।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, राज्य शासन के आह्वान पर मजदूर दिवस के अवसर पर जवानों ने भी बोरे बासी खाया। बोरे बासी खाकर जवान आत्मविभोर हो गए और बोले धन्यवाद सीएम सर, आपने बचपन और घर की याद दिला दी।

 

जवानों ने कहा कि अब हम प्रयास करेंगे कि गर्मियों में अक्सर बोरे बासी खाएँ। डीआरजी टीम प्रभारी श्री मुकेश्वर ध्रुव ने कहा कि गर्मी के दिनों में अगर किसी दिन रात चाँवल बच जाएगी तो वे जवानों के साथ सुबह बोरे बासी जरूर खाएँगे।

 

जिला पुलिस बल, नारायणपुर के कुछ जवानों में अपने सोशल मीडिया अकॉउंट में बोरे बासी का फोटो भी शेयर किया है।

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट

सांसद राहुल गांधी ने मुख्य कार्यक्रम स्थल के बस्तर डोम में दंतेवाड़ा में रेडीमेड कपड़े निर्माण इकाई में कार्यरत हारम गांव की महिलाओं - युवाओं से बातचीत की | ऑनलाइन बुलेटिन
READ

Related Articles

Back to top button