.

घर बैठे शुरू करें ये मुनाफे वाला बिजनेस! कम लागत में होगा मोटा मुनाफा, इस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बेच सकेंगे अपना प्रोडक्ट, यहां देखें पूरी डिटेल | Business Ideas

Puffed Rice Making Business : नई दिल्ली | [बिजनेस आइडिया बुलेटिन] | If you are also planning to do business then this news is for you. We are telling you about one such food product. By doing whose business you can easily earn lakhs every month. Yes, we are talking about puffed rice making business. Let us inform that Murmura i.e. Lai is more liked in West Bengal, Bihar and Jharkhand as Jhal Murhi.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर आप भी बिजनेस करने का प्लान कर रहें है तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको एक ऐसे खाद्य उत्पाद के बारे में बता रहे हैं। जिसका बिजनेस कर आपका आराम से हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं मुरमुरा मेकिंग बिजनेस यानी लाई बनाने के कारोबार के बारे।

 

बता दें कि मुरमुरा यानी लाई को पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में झाल मुरही के तौर पर ज्यादा पसंद किया जाता है। (Puffed Rice Making Business)

 

इसी तरह puffed rice को अलग-अलग जगहों पर अलग तरह के recipes के साथ तैयार किया जाता है। मुंबई में इसे भेलपूरी और बेंगलुरु में चुरमुरी के रूप में खाते हैं। यहां तक कि इसे भगवान के लिए प्रसाद के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं। (Puffed Rice Making Business)

 

कितनी आएगी लागत :

 

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत मुरमुरा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुल 3.55 लाख रूपये का खर्चा आएगा। यदि आपके पास इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसे नहीं है तो फिर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लिया जा सकता है। आप इस प्रोजेक्ट कॉस्ट के आधार पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। मुरमुरा यानी लाई की खपत देश के कोने-कोने में है। अमीर या गरीब सभी इसे बड़े चाव से खाते हैं। इतना ही नहीं स्ट्रीट फूड के तौर पर भी उपयोग किया जाता है। (Puffed Rice Making Business)

 

मुरमुरा बनाने के लिए जरूरी रॉ मैटेरियल :

 

मुरमुरा बनाने के लिए उपयोग होने वाला मुख्य कच्चा सामान धान या चावल है। यह कच्चा माल आपके नजदीकी शहर या फिर गाँव में आसानी से मिल जाएगा। आप इसे अपने नजदीकी धान मंडी से थोक रेट पर भी खरीद सकते हैं। धान की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी। उतना ही बेहतर मुरमुरा बनेगा। (Puffed Rice Making Business)

 

कैसे मिलेगा लाइसेंस :

 

मुरमुरा या लाई बनाना खाद्य सामग्री के अंतर्गत आता है। लिहाजा भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण यानी FSSAI से फूड लाइसेंस लेना होगा। इसके अलावा अपने बिजनेस के लिए नाम भी चुन सकते है। उस नाम से व्वयसाय का रजिस्ट्रेशन ओर GST का रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। अपनी कम्पनी का ब्राण्ड नेम का logo बनवाकर पैकेट पर भी छपवा सकते हैं। (Puffed Rice Making Business)

 

कितनी होगी कमाई :

 

मुरमुरा या लाई बनाने मे 10 से 20 रुपये प्रति किलोग्राम तक लागत आती है। इसे रिटेल दुकानदार 40- 45 रुपये मे बेचते हैं। आप इसे होल सेल रेट में 30-35 रुपये किलो बेच सकते हैं। रिटेल में बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। कुल मिलाकर इस बिजनेस से घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं। (Puffed Rice Making Business)

 

Amazon पर अपना प्रोडक्ट कैसे बेचे ?

 

भारत में ई-कॉमर्स कारोबार जोरदार तेजी से बढ़ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मौजूदा दौर में ई-कॉमर्स का करीब 16 अरब डॉलर का मार्केट है। 2021 तक इसके 64 अरब डॉलर के लेवल पर पहुंचने की संभावना है। मतलब अगले 4 साल में इसका मार्केट 4 गुना बढ़ने वाला है। ऐसे में कॉमर्स मार्केट ने भारत में कमाई के कई मौके भी पैदा किए हैं। आप ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ घर बैठे अपना बिज़नेस चला सकते हैं। आज हम आपको अमेजन के साथ बिजनेस पार्टनर बनकर प्रोडक्ट बेचने की पूरी जानकारी दे रहे हैं। (Puffed Rice Making Business)

 

1) इसके लिए आपको services.amazon.in पर क्लिक करना होगा.

 

(2) सर्विस के टैब पर क्लिक करें-

 

यहां आप सर्विस के टैब को क्लिक करें. इसके भीतर आपको sell-on-amazon के टैब को क्लिक करना होगा.

 

(3) ऐसे करें रजिस्‍ट-

 

आपके पास रजिस्‍टर का ऑप्‍शन आएगा. यहां आप नाम मेलआईडी और पासवर्ड के जरिए आपना अकाउंट जनरेट कर सकते हैं.

 

(4) अपनी फर्म और कंपनी की जानकारी दें-

 

इसके बाद आपके पास नया पेज जाएगा, जहां आपको अपनी कंपनी और अकाउंट से जुड़ी डीटेल भरनी होगी.

 

(5) एक छोटा सा इंटरव्‍यू और बन गए सेलर-

 

कुछ और जरूरी डीटेल भरने के बाद आपको अमेजन के साथ एक छोटा सा इंटरव्‍यू देना होगा. इसके बाद आपके पास डैशबोर्ड का ऑप्‍शन आएगा. यहां आप अपने सामान अपलोड करिए और बिजनेस शुरू… (Puffed Rice Making Business)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Puffed Rice Making Business

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

पति से बहस करने महिला उतर गई कार से बाहर, मगर उसकी यही भूल हुई सबसे बड़ी गलती साबित- देखें वीडियो | Lion attack Viral Video

 


Back to top button