.

दिमाग हिला कर रख देगी साउथ की ये Crime Thriller मूवीज, सस्पेंस से है भरपूर | South Crime Thriller Movies on OTT

South Crime Thriller Movies on OTT: Online Bulletin

 

South Crime Thriller Movies on OTT: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : हर दिन ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं, जिनको दर्शकों का काफी अच्छी रिस्पॉन्स भी मिल रहा है, जिसका अंदाजा उनकी IMDb रेटिंग से लगया जा सकता है। ओटीटी पर हर दिन हॉलीवुड, बॉलीवुड, K ड्रामा से लेकर साउथ की फिल्में और सीरीज रिलीज होती है, जिनमें हॉरर, कॉमेडी, रोमांटिक, क्राइम और थ्रिलर शामिल हैं। (South Crime Thriller Movies on OTT)

 

जैसा देखा जा सकता है कि लोगों का इंटरेस्ट अब बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की फिल्मों की तरफ भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी क्राइम-थ्रिलर मूवीज देखने को शौकीन हैं तो आज हम आपको ऐसी साउथ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। इस फिल्मों को देखने के बाद आपका भी दिमाग चकरा जाएगा। इस लिस्ट में साउथ की टॉप क्राइम थ्रिलर मूवीज के नाम शामिल है। (South Crime Thriller Movies on OTT)

 

विसारनै (Visaranai)

 

अट्टाकथी दिनेश, मुरुगादॉस, समुथिरकानी, किशोर और अजय घोष की साल 2015 में आई फिल्म ‘विसारनै’ (Visaranai) लेखक विसारनाई एम. चंद्रकुमार के लॉक-अप नाम की नोवल पर आधारित है। इसको IMDb पर 8.4 की रेटिंग मिली है, जिसको आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देखा जा सकता है।

 

पोंमगल वांधल (Ponmagal Vandhal)

 

साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस ज्योतिका की फिल्म ‘पोंमगल वांधल’ (Ponmagal Vandhal) की कहानी एक साहसी महिला वकील की है, जो सीरियल किलर के आरोप में फंसी महिला का केस कोर्ट में अपने तरीके से पेश करती हैं, लेकिन इस दौरान उस वकील को क्या कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है यह देखने लायक है। इस फिल्म को IMDb पर 6.7 की रेटिंग मिली है। इस फिल्म को Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। (South Crime Thriller Movies on OTT)

 

जन गण मन (Jana Gana Mana)

 

साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘जन गण मन’ (Jana Gana Mana) में पृथ्वीराज सुकुमारन, ममता मोहनदास और सूरज वेंजारामूडु को डिजो जोस एंटनी द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म की कहानी एक प्रोफेसर की मौत की इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जांच एक मेहनती पुलिस अधिकारी करता है और जैसे-जैसे मामला की जांच रंग लाती है वो अधिकारी परेशानियों में घिरता नजर आता है। इस फिल्म को IMDb पर 8.3 की रेटिंग मिली। इस फिल्म को Netflix पर देख सकते हैं।

 

विदुथलाई भाग 1 (Viduthalai Part 1)

 

इसी साल 2023 में रिलीज हुई ‘विदुथलाई भाग 1’ (Viduthalai Part 1) में सोरी, विजय सेतुपति, भवानी श्री, गौतम वासुदेव मेनन, राजीव मेनन और इलावरासू जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। ये एक पीरियड क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसको IMDb पर 8.3 की रेटिंग मिली है। इस फिल्म की कहानी पुलिस और मक्कल पदई नामक एक चरमपंथी ग्रुप के बीच झगड़े पर आधारित है। इस फिल्म को आप Zee5 पर देख सकते हैं।

 

पोर थोजिल (Por Thozhil)

 

इसी साल 2023 में रिलीज हुई आर. सरथकुमार, अशोक सेल्वन, निखिला विमल, सरथ बाबू और सुनील सुखदा की फिल्म ‘पोर थोजिल’ को IMDb पर 8.0 की रेटिंग मिली है। ये फिल्म हत्याओं के एक समूह की कहानी सुनाती है। इस फिल्म को Sony Liv पर देखा जा सकता है। (South Crime Thriller Movies on OTT)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

South Crime Thriller Movies on OTT

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

20 साल बाद इंडिया की वर्ल्डकप में लगातार 8वीं जीत, विराट ने बर्थडे को बनाया यादगार, ये रहे जीत के हीरो, देखें मैच के HIGHLIGHTS | IND vs SA World Cup 2023

 


Back to top button