.

6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस अंबेडकर चौक में मनाया जाएगा l onlinebulletin.in

रायपुर l Onlinebulletin l प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 6 दिसंबर डॉक्टर अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर चौक पावर हाउस भिलाई में प्रातः 10:00 बजे विशाल श्रद्धांजलि सभा एवं संध्या 6:00 बजे कैंडल रैली का आयोजन किया गया है।

 

उक्त आशय की जानकारी संस्था के महासचिव आर एस चौहान ने देते हुए कहा कि प्रतिमा प्रबंध समिति की बैठक संस्था कार्यालय सेक्टर 4 में आज संस्था के अध्यक्ष श्री सुनील रामटेके की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें अंचल के विभिन्न क्षेत्र के अंबेडकरवादी एवं बौद्घ प्रतिनिधि उपस्थित थे जिसमें उपरोक्त कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया।

 

संस्था के अध्यक्ष श्री सुनील रामटेके ने कहा कि इसी दिन प्रति वर्ष अनुसार 26 अलीपुर रोड दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मान रैली अंबेडकर परिनिर्वाण भूमि के तत्वाधान में आयोजित की जाती है जिसमें सर्वदलीय राष्ट्रीय नेतागण भाग लेते हैं जो संघर्ष विगत 18 वर्षों से चल रहा है किंतु विगत 2 वर्षों से करोना कॉल के कारण कार्यक्रम स्थगित है जिसमें एक मांग हमारी पूर्ण हो चुकी है किंतु 3 सूत्री मांग राष्ट्रीय आंदोलन हमारा जारी है जिसका ज्ञापन अंबेडकर चौक से सौंपा जाएगा।

 

 

उपरोक्त पुण्यतिथि समारोह में सर्वदलीय नेता गण एवं सभी सामाजिक संगठनों के प्रमुख सहित प्रबुद्ध गण उपस्थित होंगे।

 

आज के इस मीटिंग में संस्था के पदाधिकारियों में सर्वश्री आर एस चौहान, आनंद रामटेके, मधुकर ठावरे, अनिल गजभिए, बाला कोलते, अरुण वैद्य, बीआर चौरे, चित्रसेन कोसरे, गौतम खोबरागड़े, नालंद रामटेके, अजय रामटेके, श्रीमती संगीता पटेल, अनीता मेश्राम, बी आर उके, राजेश चौरे, सहित अन्य प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Cg breaking: बीच सड़क आ धमका हाथी, दहशत में गाड़ी छोड़ भागे लोग, देखें VIDEO chg braiaking: beech sadak aa dhamaka haathee, dahashat mein gaadee chhod bhaage log, dekhen vidaio
READ

Back to top button