.

कहानी, जूही की महक भाग * 6, लेखक- श्याम कुंवर भारती kahaanee, joohee kee mahak bhaag * 6, lekhak- shyaam kunvar bhaaratee

©श्याम कुंवर भारती

परिचय- बोकारो, झारखंड


 

 

शुबह जब धीरज की छोटी बहन गुड़िया जूही को चाय लेकर उसके कमरे में गई और जूही को जगाना चाहा तो देखी जूही को तेज बुखार है। उसने जूही को उठाते हुए कहा लीजिए मैडम चाय पीजिए लेकिन आप को तो तेज बुखार है और आपने किसी को बताया भी नही। आप चाय पीजिए मैं मां को बुलाकर लाती हूं। जूही उठना चाही मगर उठ नहीं सकी। उसने धीरे से कहा तुम चाय टेबुल पर रख दो गुड़िया मैं पी लुंगी।

 

गुड़िया चाय टेबल पर रखकर भागती हुई बाहर निकल गई। थोड़ी ही देर में धीरज और उसकी मां कमरे में भागते हुए आए। धीरज की मां ने जूही का सिर छूकर कहा अरे बेटी तुमको तो सच में बहुत तेज बुखार है। फिर उसने सहारा देकर जूही को उठाया और बैठाते हुए टेबल से चाय देते हुए बोली तुम चाय पियो बेटी थोड़ा आराम मिलेगा।

 

धीरज थोड़ा चिंतित दिख रहा था वो अपनी मां को बता भी नहीं पा रहा था की जूही की बीमारी का कारण वो खुद ही है।

 

उसने कहा मैडम आप चाय पीकर तैयार हो ले मां आपके साथ चलेगी मैं आपको डॉक्टर के यहां लेकर चलता हूं। डॉक्टर के यहां से आपके आवास पर चलना होगा। आपके ऑफिस को भी खबर करना होगा। आपके निवास पर मेरी मां भी रहेगी।

 

जूही ने धीरे से कहा ठीक कह रहे हो। सबसे पहले तुम मेरे बड़े बाबू को फोन कर दो नंबर मैं दे रही हूं वो सबको खबर कर देंगे और जिला को भी रिपोर्ट करना होगा।

 

धीरज की मां जूही को लेकर गाड़ी में बैठ गई। धीरज जूही को लेकर डॉक्टर के निवास पर पहुंच गया। जूही को देखकर उसने तत्परता दिखाई और तुरंत उसका जांच किया। और बताया इनको ठंड लग गई है। सबसे पहले मैडम को ठंड से बचाना है और मैं कुछ दवाई लिख कर दे रहा हूं आप फौरन इनकी नाश्ते के बाद खिला देना। इस तरह दिन में तीन बार देते रहना। सिर पर कान तक ढकने वाली टोपी पहना दें और गले में मफलर बांध दें। घर ले जाकर कंबल ओढ़ा दें। दो तीन बार पैरों में गर्म तेल की मालिश भी करना है।

 

धीरज की मां ने कहा ठीक है डॉक्टर साहब।

 

फिर धीरज सबको लेकर जूही के आवास पर पहुंच गया। वहां बड़े बाबू सबका इंतजार कर रहे थे।

 

शेष अगले भाग में 7 में।

 

 

 

श्याम कुंवर भारती

Shyam Kunwar Bharti


 

 

Story, Juhi Ki Mehak Part 6, Author – Shyam Kunwar Bharti

 

 

In the morning when Dheeraj’s younger sister Gudiya went to Juhi’s room with tea and wanted to wake Juhi, she saw Juhi having high fever. He picked up Juhi and said, Madam, drink tea, but you have high fever and you have not even told anyone. You drink tea, I will call my mother and bring it. Juhi wanted to get up but could not get up. She said slowly, you put the tea on the table, the doll I will drink.

 

Gudiya ran out after placing the tea on the table. In no time Dheeraj and his mother came running into the room. Dheeraj’s mother touched Juhi’s head and said, Oh daughter, you have really high fever. Then he lifted Juhi with support and while giving tea from the table while sitting, said you drink tea, daughter will get some rest.

 

Dheeraj looked a little worried, he was unable to even tell his mother that he himself was the reason for Juhi’s illness.

 

He said madam, get ready after drinking tea, mother will go with you, I will take you to the doctor’s place. You will have to walk from the doctor’s place to your residence. Your office will also have to report. My mother will also stay at your residence.

 

Juhi said softly you are right. First of all you call my elder babu and give the number I am giving, he will inform everyone and the district will also have to report.

 

Dheeraj’s mother sat in the car with Juhi. Dheeraj reached the doctor’s residence with Juhi. Seeing Juhi, he showed readiness and immediately examined her. And told that they have got cold. First of all, Madam has to be saved from cold and I am giving some medicine by prescribing you to feed her immediately after breakfast. Keep giving in this way thrice a day. Wear an ear-covering cap on the head and tie a muffler around the neck. Take home and put on a blanket. Hot oil massage is also to be done on the feet two or three times.

 

Dheeraj’s mother said okay doctor sir.

 

Then Dheeraj reached Juhi’s residence with everyone. There Bade Babu was waiting for everyone.

 

In the remaining 7 in the next section.

 

 

 

 

न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया, कैसे बनी दिल्ली शिक्षा प्रणाली पर खबर ? nyooyork taims ne bataaya, kaise banee dillee shiksha pranaalee par khabar ?

 

 


Back to top button