.

Top News: Tata Punch की इस धाकड़ कार ने मारुति और हुंडई के छुड़ाए पसीने, बनी ग्राहकों की पहली पसंद, जानें क्या है खास…

Top News: Tata Punch :

 

 

Top News: Tata Punch : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : एक रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2023 में  टाटा पंच(tata punch) की रिकोडॅतोड़ बिक्री हुई है।  टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मारुति सुजुकी सहित महिंद्रा और हुंडई मोटर की हालत खराब कर दी। सबसे दिलचस्प तो यह हुआ कि महज 6 लाख रुपये शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस वाली टाटा पंच  ने मारुति सुजुकी की अर्टिगा एमपीवी(Artiga MPV) और ब्रेजा एसयूवी से लेकर स्विफ्ट और बलेनो जैसी टॉप सेलिंग हैचबैक(Top selling hatchback) कारों को बिक्री के मामले में पछाड़ दिया। (Tata Punch)

 

कार कंपनियों के लिए किसी भी साल का पहला और अंतिम महीना खास होता है। इन महीनों में डिस्काउंट और मॉडल को लेकर ग्राहक काफी उत्सुक रहते हैं। कई कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए काफी ऑफर्स भी लाती हैं। टाटा(Tata) की इस कार ने बिक्री के मामले में काफी धूम मचाई है। (Tata Punch)

 

ग्राहकों की पहली पसंद टाटा बनी

 

अब आपको पिछले महीने बिकीं कारों की विस्तार से जानकारी दें तो पहले नंबर पर रही टाटा नेक्सॉन(Tata Nexon) की 15,284 यूनिट और दूसरे नंबर पर रही मारुति सुजुकी डिजायर(Maruti Suzuki Dezire) की 14,012 यूनिट बाकी। अब आती है टाटा पंच(tata punch) की बारी तो इस माइक्रो एसयूवी(micro suv) ने तो बाकी सभी कारों की ऐसी-तैसी कर दी। टाटा पंच को पिछले महीने 13,787 लोगों ने खरीदा। इसके बाद मारुति सुजुकी अर्टिगा(Maruti Suzuki Ertiga) की 12,975 यूनिट, ब्रेजा की 12,844 यूनिट, स्विफ्ट की 11,843 यूनिट, बलेनो की 10,669 यूनिट और ईको की 10.383 यूनिट बिकी। (Tata Punch)

 

यह रही रिकोडॅतोड़ बिक्री की वजह

 

आपको बता दें कि टाटा पंच भारत में किफायती एसयूवी(Affordable SUV in India) खरीदने वालों की फेवरेट बन गई है और इसे टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी ने फ्रॉन्क्स और हुंडई मोटर ने एक्सटर जैसी गाड़ियां पेश की हैं। अब पंच के बारे में बताएं तो इस माइक्रो एसयूवी(micro suv) की एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10.10 लाख रुपये तक जाती है। इसे प्योर, एडवेंचर, अकॉम्प्लिश्ड और क्रिएटिव जैसे ट्रिम के कुल 33 वेरिएंट में पेश किया गया है। (Tata Punch)

 

टाटा ला रही पंच ईवी

 

 

आने वाले कुछ दिनों में टाटा मोटर्स(Tata Motors) पंच का इलेक्ट्रिक वेरिएंट पंच.ईवी भी लॉन्च करने वाली है और इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। पंच ईवी(Punch EV) को बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही 300 किलोमीटर से ज्यादा की सिंगल चार्ज रेंज के साथ पेश किया जा सकता है। (Tata Punch)

 

कार में है सेफ्टी और स्टैंडर्ड फीचर्स

 

टाटा पंच में 1200 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है और इसे फैक्ट्री फिटेड आई-सीएनजी(Factory fitted i-CNG) किट के साथ भी पेश किया गया है। पंच के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.09 kmpl तक और पंच सीएनजी की माइलेज 26.99 km/kg तक है। इस सस्ती एसयूवी(SUV) में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस समेत और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। (Tata Punch)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Tata Punch

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

बंपर ऑफर! Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 X+ मॉडल पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, इतनी हो गई कीमत, जाने इसकी खासियत… Ola Electric Discount Offer


Back to top button