.

तलाक की वजह बनी बिल्ली, बोली- जब मैं उसकी आंखों में देखती हूं…. पढ़े Ajab-Gajab कहानी…

Ajab-Gajab : मुंबई| [मनोरंजन बुलेटिन] | You must have often heard of divorce due to quarrels between husband and wife, sometimes it happens that not only quarrels, but sometimes there are reasons for divorce, such as extra marital affairs and sometimes due to money disputes. This happens even while walking. But have you ever asked your partner to divorce because of a pet? Isn’t it surprising? Actually a woman is going to divorce her husband because he threw her pet cat out of the house. The woman had gone for a walk when her husband kicked Bally out of the house.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आपने अक्सर पति-पत्नी में झगड़े विवाद के तलाक हो जाने की बात सुनी ही होगी, कई बार ऐसा होता है कि सिर्फ झगड़ा विवाद ही नहीं कई बार ऐसे कारण जिससे तलाक हो जाता है, जैसे कभी एक्सट्रा मैरिटल अफेयर तो कभी पैसों के विवाद के चलते भी ऐसा होता है. लेकिन क्या आपने कभी कोई अपने पार्टनर किसी पालतू जानवर के चलते तलाक दे सकता है. है न हैरान की बात? दरअसल एक महिला अपने पति को इसलिए तलाक देने जा रही है क्योंकि उसने उसकी पालतू बिल्ली को घर से बाहर कर दिया. महिला घूमने गई हुई थी, जब उसके पति ने बल्ली को घर से बाहर निकाल दिया. (Ajab-Gajab)

Ajab-Gajab

बिल्ली के लिए पति को देगी तलाक

 

महिला ने पिता की मौत के बाद बेंजी नाम की बिल्ली को पाला था और वह उसे अपने पिता का पुनर्जन्म भी मानती थी. धीरे-धीरे उसे बिल्ली से बहुत प्यार हो गया. लेकिन पति की इस हरकत से वह इस कदर भड़की है कि उसे तलाक देना चाहती है. (Ajab-Gajab)

 

‘ये बिल्ली मेरे पिता का पुनर्जन्म है’

 

महिला ने अपनी पहचान न जाहिर करते हुए रेडिट पर एक पोस्ट में लिखा- मैंने उसे तब रेस्क्यू किया था जब वह इतना छोटी थी कि वह मेरे हाथ की हथेली में फिट हो जाती थी. यह कुछ लोगों के लिए अजीब हो सकता है, लेकिन मुझे सच में विश्वास है कि बेंजी मेरे पिता का पुनर्जन्म है. जब मैं उसकी आंखों में देखती हूं, तो मुझे बिल्ली से ज्यादा कुछ और महसूस होता है. (Ajab-Gajab)

 

‘मेरे पति को बिल्ली से मेरा रिश्ता अजीब लगता है’

 

उसने आगे लिखा, “मेरे पति को लगता है कि यह अजीब और अनहेल्दी है. वह कहते हैं कि बिल्ली के साथ मेरा बंधन उन्हें डराता है और उन्हें अनकंफर्टेबल करता है कि मुझे सच में विश्वास है कि उसमें मेरे पिता की आत्मा है. जब मैं अपनी मां और बहन के साथ छुट्टियों से लौटी तो मेरे पति ने बताया कि उसने बेंजी को साथ काम करने वाले कलीग को दे दिया है. (Ajab-Gajab)

 

‘ढूंढकर अपनी बिल्ली को वापस लाई हूं’

 

अपने पोस्ट में महिला ने आगे लिखा- मैं अपनी बिल्ली को वापस लेने के लिए पुलिस कंप्लेन करूंगी. इसके बाद जब मैंने पति के कलीग की पत्नी से इस बारे में बात की तो उसने कहा कि उनके घर ऐसी कोई बिल्ली नहीं है तभी मेरे पति ने बताया कि वह उसे एक शेल्टर में छोड़ आया है. मैंने तुरंत वह शेल्टर ढूंढा और अपनी बिल्ली को वापस लेकर आई. मेरे परिवार मेरा सहयोग कर रहे हैं. (Ajab-Gajab)

 

‘तुम्हारे पति ने ही दी है बिल्ली मैं नहीं लौटाऊंगा’

 

महिला ने आगे लिखा- इसके बाद मैंने उस व्यक्ति को फोन करते अपनी बिल्ली वापस मांगी तो उसने कहा कि तुम्हारे पति ने ही दी है मैं नहीं लौटाऊंगा. महिला ने आगे लिखा- जब वह मेरी बिल्ली है तो मेरे पति के ऐसा करने का कोई हक नहीं था. मैं बहुत परेशान हूं, बेंजी कभी ऐसे नहीं रहा है और मुझे यकीन है कि वह भी दुखी होगा. (Ajab-Gajab)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

जूस का सेवन कर यूरिक एसिड को कर सकते हैं कंट्रोल, किडनी की पथरी भी आ जाएगी बाहर, हड्डियों में बना गैप भी हो जायगा ठीक | Juice For Uric Acid

 


Back to top button