.

मारो के वार्ड 10 तालाब पार में बन रहे सीसी सड़क की नहीं हो रही तराई, ठेकेदार ने पैरा डालकर छोड़ा | ऑनलाइन बुलेटिन अप

 

मारो | (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) | नगर पंचायत मारो के वार्ड क्रमांक 10 तालाब पार में विकास कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में लाखों की लागत से सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। सड़क निर्माण के बाद इस पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है बल्कि इसके ऊपर पैरा डालकर छोड़ दिया गया है। जिससे सीसी सड़क की मजबूती पर असर पड़ेगा। ठेकेदार द्वारा सीसी सड़क पर पानी का छिड़काव अथवा तराई नहीं किए जाने को लेकर पूर्व पार्षद भागवत भारती ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी को 2 से 3 बार शिकायत किए जाने के बाद भी सीसी सड़क की तराई नहीं की जा रही है। जिससे सड़क की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा। बता दें इस सड़क के बन जाने से यहां के रहवासियों सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

 

बता दें कि नगर पंचायत मारो में विकास कार्य तेज गति से चल रहा है। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 10 तालाब पार में सीसी सड़क का निर्माण कार्य भी चल रहा है। यहां सीसी सड़क निर्माण तो हो चुका है, उसके उपर पैरा भी बिछा दिया गया है लेकिन तराई (पानी का छिड़काव) नहीं किया जा रहा है। मौसम में हो रहे बदलाव और पड़ रही गर्मी को देखते हुए ग्रामीण सड़क की गुणवत्ता को लेकर खासे चिंतित हैं। ग्रामीणों ने अंदेशा जताया है कि समय पर सड़क की तराई नहीं की गई तो इसकी गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है और लाखों रूपए पानी में चले जाएंगे।

 

जनप्रतिनिधि व पूर्व पार्षद भागवत भारती ने जागरूक नागरिक होने का परिचय देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी से दो से तीन बार मुलाकात की और उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया। उन्होंने अंदेशा जताया कि सड़क की तराई नहीं किए जाने से इसकी गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है और शासन के लाखों रूपए बर्बाद हो जाने के साथ ही क्षेत्र की जनता को सीसी सड़क का लाभ लंबे समय तक नहीं मिल पाएगा।

 

मालूम हो कि क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। कच्ची सड़का को सीसी सड़क के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। सीसी सड़कें उच्च गुणवत्ता वाली होती हैं। डामर की सड़क की तुलना में सीसी सड़क ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होती है। सीसी सड़क के निर्माण के समय पानी से पर्याप्त तराई किए जाने की जरूरत होती है ताकि इसकी गुणवत्ता अच्छी बनी रहे।

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट    


Back to top button