मस्तूरी : अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी गया जेल | newsforum
मस्तूरी | थाना पचपेड़ी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बेचने की सूचना मिल रही थी। सूचना पर थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर ग्राम गोडाडीह में रेड कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी बसंत के घर से अवैध महुआ शराब बरामद किया है। मामले में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना पचपेड़ी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री किए जाने की सूचना मुखबिर से लगातार मिल रही थी। शराब की वजह से क्षेत्र में आए दिन लड़ाई-झगड़ा व मारपीट की स्थिति बनी रहती थी। इससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा था। इसे ध्यान में रखते हुए पचपेड़ी थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत के निर्देश पर हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक सुरेंद्र जांगड़े, पुरेंद्र सिंह के साथ पुलिस टीम गठित कर ग्राम गोडाडीह में रेड कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ग्राम गोराडीह में आरोपी बसंत जांगड़े पिता धनीराम जांगड़े उम्र 32 साल के घर पहुंची। पूछताछ में पहले तो आरोपी पुलिस को बरगलाता रहा और शराब नहीं होने की बात करने लगा। घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर की परछी से 32 नग प्लास्टिक पंनी में बंधा हुआ अवैध महुआ शराब कुल 6.4 लीटर बरामद किया।
आरोपी उक्त अवैध महुआ शराब को क्षेत्र में बिक्री करने के लिए रखा था। जिसे अब पुलिस ने जब्त कर आरोपी बसंत जांगड़े के विरुद्ध थाना पचपेड़ी पुलिस ने अपराध क्रमांक 36/2021 धारा 34(2) आबकारी एकट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे रिमांड में लेकर जेल भेज दिया गया है।