.

वॉट्सऐप यूजर्स को सही जानकारी देने कंपनी ने चलाया कैंपेन, 15 मई तक पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं की तो क्या होगा, जानें | newsforum

नई दिल्ली | वॉट्सऐप की नई पॉलिसी को यूजर्स एक्सेप्ट नहीं कर रहे हैं। जिससे परेशान होकर कंपनी ने यूजर्स को चैट विंडो पर बैनर दिखाकर पॉलिसी के बारे में जागरूक करना शुरू कर दिया है। वॉट्सऐप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर लंबे समय से विवादों में है। कई यूजर्स ने इसके विरोध में दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर स्विच करना शुरू कर दिया है। वहीं, कंपनी ने बताया है कि वह पॉलिसी अपडेट के साथ आगे बढ़ेगी, लेकिन यूजर्स को पूरी जानकारी दिए बगैर नहीं।

 

क्या आपको मालुम है कि अगर आप 15 मई तक वॉट्सऐप की इस नई पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करेंगे तो क्या होगा। कंपनी ने इन सभी सवालों का जवाब अपने फेसबुक ब्लॉग पर दिया है।

 

नई पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करेंगे तो क्या होगा

 

  1. अगर यूजर्स ने 15 मई 2021 तक भी वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं किया तो वॉट्सऐप एकदम से यूजर के अकाउंट को डिलीट नहीं करेगा। हालांकि कपंनी का कहना है कि पॉलिसी एक्सेप्ट न करने तक सभी फंक्शन का लाभ नहीं मिलेगा।
  2. कुछ समय के लिए यूजर्स कॉल्स और नोटिफिकेशन को रिसीव कर सकेंगे, लेकिन ऐप से न तो मैसेज को पढ़ पाएंगे और न ही भेज पाएंगे। कुछ समय का मतलब है कि यूजर्स अगर पॉलिसी स्वीकार नहीं करते, तो भी कुछ हफ्तों तक वॉट्सऐप यूज कर पाएंगे।
  3. इसके अलावा वॉट्सऐप यूजर्स को कुछ और ऑप्शन भी उपलब्ध करवाएगा। यूजर्स 15 मई के बाद भी ऐप के अपडेट्स हासिल कर सकेंगे। 15 मई से पहले आप अपनी चैट हिस्ट्री को एंड्रॉयड या आईफोन पर एक्सपोर्ट कर सकेंगे। इसके साथ ही अकाउंट की रिपोर्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

 

अकाउंट डिलीट किया को दोबारा हासिल नहीं कर पाएंगे

 

यदि आप अपने एंड्रॉयड, आईफोन या काईओएस (KaiOS) डिवाइस से अपने अकाउंट को डिलीट करते हैं तो उसे दोबारा हासिल नहीं किया जा सकेगा। आपके मैसेज और डेटा पूरी तरह से डिलीट हो जाएंगे और आप सभी वॉट्सऐप ग्रुप से भी रिमूव हो जाएंगे। कंपनी के अनुसार वॉट्सऐप बैकअप भी डिलीट कर दिया जाएगा।

 

यूजर को सही जानकारी देने वॉट्सऐप ने शुरू किया कैंपेन

 

  • कंपनी ने कहा कि “हमने काफी लोगों से सुना है कि हमारे हालिया अपडेट को लेकर कन्फ्यूजन है। इसे सुलझाने के लिए हम हर किसी को हमारे सिद्धांतों और तथ्यों को समझने में मदद करना चाहते हैं।”
  • वॉट्सऐप ने नई पॉलिसी के बारे में यूजर्स को बताने के लिए एक नया कैंपेन शुरू किया है। वॉट्सऐप अब चैट विंडो के टॉप पर एक छोटा बैनर शो करेगा। वॉट्सऐप एक-दो हफ्तों में यूजर्स के लिए छोटे बैनर दिखाना शुरू कर देगा। बैनर के माध्यम से, वॉट्सऐप यूजर्स को सूचित करेगा कि पॉलिसियां कैसे बदलेंगी और वॉट्सऐप यूजर्स की कितनी जानकारी इकट्ठा करेगा।
  • यूजर्स को पहले पॉलिसियों की समीक्षा करने और फिर उन्हें स्वीकार करने का ऑप्शन दिया जाएगा। बैनर चैट के टॉप पर दिखाई देगा और यूजर्स को ‘Tap to review’ पर क्लिक करना होगा। एक बार रोलआउट होने के बाद, वॉट्सऐप यूजर्स को प्राइवेसी की शर्तों को पढ़ने के लिए याद दिलाता रहेगा और फिर नए अपडेट को स्वीकार करेगा

 

क्या था मामला

 

जनवरी में, वॉट्सऐप ने 8 फरवरी को लागू होने वाली अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में इन-ऐप नोटिफिकेशन के जरिए यूजर्स को सूचित किया था। वॉट्सऐप ने यह भी कहा था अगर यूजर पॉलिसी को स्वीकार नहीं करते हैं, तो वो अपने वॉट्सऐप अकाउंट तक पहुंच खो देंगे। पहले इस पॉलिसी को एक्सेप्ट करने की डेडलाइन 8 जनवरी थी। हालांकि लगातार चल रहे विरोध के कारण कंपनी ने इसकी डेट को बढ़ाकर 15 मई कर दी है।


Back to top button