.

इन बीमारियों का काल है ‘कालमेघ’, ‘अमृत’ बनकर करती है काम, यहाँ जाने सेवन करने का तरीका | Black cloud plant

Black cloud plant : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | There are many such plants in India, the consumption of which does not harm our body and it also has the ability to eliminate diseases from the root. One such leaf is Kalmegh, the consumption of which cures many diseases. In the case of Jadi Buti, Kalmegh works as an Ayurvedic medicine. Its taste is bitter. Kalmegh powder can be taken with water. The juice of its leaves can be consumed. A paste of the leaves can be made and applied on the wound.

 

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारत में कई सारी ऐसी वनस्पतियां हैं जिनके सेवन से हमारे शरीर को नुक्सान भी नहीं होता और ये बीमारियों को जड़ से ख़त्म करने की क्षमता भी रखता है। ऐसी ही एक पत्ती है कालमेघ, जिसके सेवन से कई सारी बीमारियों का खात्मा हो जाता है। जडी बुटी मामले में कालमेघ एक आयुर्वेदिक चिकित्सा के पद्धती से काम करती है। इसका स्वाद कड़वा होता है। कालमेघ का चूर्ण पानी के साथ लिया जा सकता है। इसकी पत्तियों के रस का सेवन किया जा सकता है। पत्तियो का पेस्ट बनाकर जख्म पर लगाया जा सकता है। (Black cloud plant)

 

डायबिटिज को करता है कंट्रोल-

 

कालमेघ वनस्पती में एंटी-डायबेटिक गुण पाए जाते है। एक वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार कालमेघ का अर्क सेवन करणे से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है। इसलिये अगर आपको कही कालमेघ नजर आता है तो डायबिटिक मरीज को इसका सेवन कराए। (Black cloud plant)

 

पेट के कीड़े को करता है खत्म-

 

अकसर बच्चो के पेट में कीड़े बनते है, इसकी वजह से बच्चो के पेट में दर्द होता है। ऐसे समय कालमेघ का रस दो चम्मच, एक चम्मच हल्दी पावडर और आधा चम्मच शक्कर मिलाकर बच्चो को पिलाने से पेट के कीड़े मर जाते है और बच्चा तंदुरुस्त बनता है। (Black cloud plant)

 

कैंसर को करता है दूर-

 

कैंसर जैसी खतरनाक बिमारी के जोखिम से बचने के लिये कालमेघ का इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि इसमें एंटी-कैंसर गुण पाया जाता है। इसके अलावा इस वनस्पती में एंड्रोग्राफोलाइड, बायोएक्टिव पाया जाता है। स्तन कैंसर, फेफड़ों का कैंसर सहित अन्य कैंसर से बचने का काम कालमेघ कर सकता है। (Black cloud plant)

 

गैस और एसिडीटी को करता है दूर-

 

गैस और एसिडीटी से अगर कोई हमेशा परेशान रहते हैं तो एैसे मरीज को कालमेघ वनस्पती के पत्तो का रस पानी में मिलाकर पीने से गैस और एसिडीटी में लाभ मिलता है। बुखार से अगर कोई परेशान है तो ऐसे व्यक्ति को दो-दो चमच दिन में तीन बार पिलाने से बुखार कम होता है। (Black cloud plant)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Black cloud plant

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

मेरे विचार दर्शन की जड़ें धम्म में हैं, न कि राजनीति में. मुझे राजनीति की बजाय धम्म में ज्यादा रुचि है | Ambedkar

 


Back to top button