.

इतिहास में Ambedkar जैसा कोई नहीं हुआ, जिन्हें बेशुमार शौहरत और सम्मान तथा हद से ज्यादा अपमान व घृणा एकसाथ मिले हो…

Buddha
डॉ. एम एल परिहार

©डॉ. एम एल परिहार

परिचय- जयपुर, राजस्थान.


 

Ambedkar : There has been no one like Babasaheb Ambedkar in the history of India, who has got immense fame and respect and excessive humiliation and hatred at the same time. Reached the heights of versatility but struggled with financial constraints throughout his life.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन: भारत के इतिहास में बाबासाहेब अंबेडकर जैसा कोई नहीं हुआ जिन्हें बेशुमार शौहरत और सम्मान तथा हद से ज्यादा अपमान व घृणा एक साथ मिले हो. बहुमुखी प्रतिभा की ऊंचाइयों तक पहुंचे लेकिन आर्थिक तंगी से जीवन भर जूझते रहे. (Ambedkar)

 

तथागत बुद्ध के अनुयायी यह बाबासाहेब जैसे महामानव ही थे जो इतने दुख, तिरस्कार, अपमान व घृणा को झेल पाए. दूसरी ओर अपने अनुयायियों से मिले अथाह प्यार व सम्मान को सहज भाव से स्वीकार कर पाए.

 

हमारे मुक्तिदाता दुख में न टूटे, न बिखरे, न मकसद से विचलित हुए और सुख में न उछले, न आपा खोया. देश विदेश की शिक्षा व सम्मान, मंत्री से लेकर संविधान निर्माता बने. लेकिन न अहंकार आया, न अपनों को भूले.(Ambedkar)

 

धर्म के कट्टरपंथियों ने उन्हें मारने की धमकियां दी. समाज के रुढिवादियो ने उन्हें शैतान, राक्षस, पापी, नीच कहा. राजनीतिक विरोधियों ने देशद्रोही, गद्दार कहकर कोसा. बचपन से मृत्यु तक पग पग पर अपमान व अनगिनत गालियों को सहन करते रहें. अपने स्वास्थ्य और परिवार की चिंता छोड़ करोड़ों अछूतों की मुक्ति के लिए अपने लक्ष्य की ओर बिना थके, बिना रुके एक कर्मयोगी की तरह लगे रहे. डटे रहे.

 

जान से मारने की धमकियां, आलोचनाओं और प्रशंसाओं के भावों को समता भाव से स्वीकार करते हुए अपनी मंजिल की ओर निरंतर आगे बढ़ते रहें ताकि करोड़ों शोषितों, वंचितों, महिलाओं, मजदूरों को मानवीय हक मिल सकें. भगवान बुद्ध का बताया मुक्ति का मार्ग मिल सकें.(Ambedkar)

 

विश्वरत्न बाबासाहेब की मृत्यु के इतने लंबे समय बाद भी उनकी स्वर्णिम आभा की चमक दिनोंदिन तेज हो रही है.समाज व देश के संकटों के समय आज उनकी चेतावनियां को याद कर अधिक अहमियत महसूस की जा रही है. बाबासाहेब आज अधिक प्रासंगिक है क्योंकि अंबेडकर में ही भारत का भविष्य है.(Ambedkar)

 

 

संदर्भ ग्रंथ बाबासाहेब अंबेडकर: लाइफ एंड मिशन

 

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Ambedkar

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

स्टेनोग्राफर के कुल 232 पदों के लिए निकली सरकारी नौकरी भर्ती l BSSC Stenographer Bharti 2023

 


Back to top button