.

सीखने-सीखाने के वैकल्पिक तरीके अपनाने के आंकलन पर डाइट कोरबा में प्रशिक्षण कार्यक्रम | Newsforum

कोरबा | बेसलाइन आंकलन 2021 संक्षिप्त दिशा निर्देश एवं समय सारणी के संदर्भ में निर्देश देने के लिए डाइट कोरबा में जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज, जिला मिशन समन्वयक अम्बष्ट एवं डाइट प्राचार्य श्रीमती एचएस लकरा मैडम की उपस्थिति में सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों तथा सभी विकासखंड स्रोत समन्वयकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम डाइट कोरबा में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में बेसलाइन आंकलन 2021 के बारे में संक्षिप्त में दिशा-निर्देश दिए गए।

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि कोरोना महामारी के समय स्कूल बच्चों के लिए नहीं खुले इसके बावजूद राज्य शासन ने बच्चों की शिक्षा निरंतरता बनाए रखने, सीखने-सीखाने के वैकल्पिक तरीके अपनाने, तमाम प्रयासों से बच्चों के सीखने पर क्या प्रभाव पड़ा उन्होंने कितना सीखा और सीखने में कहां कठिनाई है यह जानने के लिए बेसलाइन आंकलन किया जा रहा है।

 

बेसलाइन आंकलन से यह सुनिश्चित हो पाएगा कि बच्चे ने अब तक कितना सीखा और वर्तमान में उसका शैक्षिक स्तर किस कक्षा के अनुरूप है। बेसलाइन आंकलन के क्रियान्वयन के लिए DEO, डाइट प्राचार्य एवं डीएमसी को राज्य स्तर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। इसी तारतम्य में सभी BEO तथा बीआरसी आदि को जिला शिक्षा अधिकारी तथा डाइट प्राचार्य और डीएमसी के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर गौरव शर्मा व्याख्याता डाइट कोरबा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है।

 

इसके पश्चात 26 व 27 अगस्त को BEO एवं बीआरसी द्वारा सभी सीएसी तथा संकुल प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों को इस संदर्भ में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

©उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकुन्द उपाध्याय ने दी

दिल फेंक आशिकों से | newsforum
READ

Back to top button