.

प्रेमचंद के अनमोल विचार premachand ke anamol vichaar

पूनम सुलाने-सिंगल

©पूनम सुलाने-सिंगल

परिचय– श्रीनगर से….


 

 

मुंशी प्रेमचंद जी जमीन से जुड़े हुए कथाकार और उपन्यासकार थे। जिनको कलम का सिपाही भी कहा जाता है जिनको ग्राम जीवन की अनोखी परख थी।

 

प्रेमचंद जी का साहित्य समाज के दलित,किसान,स्त्री और समाज में हाशिए पर जी रहे लोगों की लड़ाई का साहित्य है। अपनी हर एक कथा में उन्होंने समाज में परिवर्तन कितना आवश्यक है इस बात का बोध कराने के लिए अनेक काल्पनिक पात्रों द्वारा समाज को संदेश देने के लिए कहीं कथाएं लिखी जिनका उद्देश्य समाज में जागृति लाना समाज को एक नया संदेश देना यह था।

 

लेखकों एवं कथाकारों के लिए भी मुंशी प्रेमचंद जी हमेशा मार्गदर्शक रहे उनके अनेक विचार ऐसे हैं जिनमें उन्होंने कवि, लेखक और साहित्यिक कैसे हो इसके लिए मार्गदर्शन किया है। मुंशी प्रेमचंद जी के जयंती के अवसर पर आइए जानते हैं उनके कुछ महान विचार जिन पर चल के हम अपने जीवन को एक सही दिशा दे सकते हैं।

 

1):- “अन्याय में सहयोग देना अन्याय करने के समान है।”:-

 

गांधी जी के विचारों से प्रेरित हुए मुंशी प्रेमचंद जी हमेशा अन्याय करने वालों के खिलाफ थे,उनके विचार से अन्याय में सहयोग देने वाला अन्याय करने के समान होता है किसी भी अन्याय के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने अपने कलम द्वारा लोगों को हमेशा प्रेरणा दी।

 

2):- “मैं एक मजदूर हूँ जिस दिन में लिख ना सकूं उस दिन मुझे रोटी खाने का हक नहीं।”:-

 

मुंशी प्रेमचंद जी कलम के सिपाही के नाम से सभी को परिचित है इसके पीछे अगर कोई वजह है तो वह है उनके अपने शब्द जो समाज में परिवर्तन के लिए निरंतर प्रेरणादाई लेखन करते रहना मतलब एक मजदूर के समान है जो अगर जिस दिन कुछ अच्छा ना लिखे उस दिन उसे रोटी खाने का हक नहीं यह उनके महान शब्द लेखन के प्रति उनकी श्रद्धा और ईमानदारी को दर्शाती है।

 

3):- “किसी किश्ती पर अगर फर्ज का मल्लाह हो ना हो तो फिर उसके लिए दरिया में डूब जाने के सिवाय कोई चारा नहीं।”:-

 

एक अच्छे समाज के निर्माण के लिए समाज को सही दिशा देने के लिए अच्छे लोगों का समाज में होना मतलब किसी किश्ती पर कुशल मल्लाह का होना इस बात को समझाने वाला यह विचार हमें समझाता है कि,, समाज के सभी शिक्षित एवं समझदार लोग अगर अपने फर्ज के प्रति ईमानदार ना हो तो समाज की हालत क्या हो सकती है।

 

4):- “देश का उद्धार विलासियों द्वारा नहीं हो सकता, उसके लिए सच्चा त्यागी होना आवश्यक है।”:-

 

देश का उद्धार के लिए देश की जनता को एक ऐसा नेता चुनना आवश्यक है, जो सच्चा त्यागी और देश की जनता की समस्या को जानता हो, जो राजकीय नेता स्वयं विलास में लुप्त रहते हो उनके लिए देश की जनता की समस्या दूर करने के लिए भला वक्त कहां से बचेगा।इसलिए मुंशी प्रेमचंद जी का यह विचार हमें देश का उद्धार करने के लिए किस तरह के नेताओं का चयन करना चाहिए इस बात का मार्गदर्शन करता है।

 

5):- “लिखते तो वह लोग हैं जिनके अंदर दर्द है,अनुराग है, लगन है,विचार है। जिन्होंने धन और भोग विलास को जीवन का लक्ष्य बना लिया है,वो क्या लिखेंगे।”

 

समाज में परिवर्तन के लिए निरंतर अपनी लेखनी से समाज की सेवा करने वाले मुंशी प्रेमचंद जी ने अपने बचपन में बहुत ज्यादा संघर्षों का सामना किया था इस बात को उनके लेखन में भी देखा जा सकता है, प्रेमचंद जी हमेशा ही लेखन को अपना कर्तव्य मानते थे, उनके विचार से लेखन वही व्यक्ति कर सकता है जिसके अंदर सच्ची लगन हो, विचार हो और अपनी लेखनी द्वारा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की ताकत हो। जिन लोगों के लिए धन और भोग ही सब कुछ हो ऐसे व्यक्ति कभी भी समाज को उपयोगी हो ऐसा लेखन नहीं कर सकते।

 

6)-: “जिस साहित्य में हमारी सरूची न जागे आध्यात्मिक और मानसिक तृप्ति ना मिले हममें गति और शक्ति न पैदा हो, हमारा सौंदर्य प्रेम ना जागृत हो,जो हममें संकल्प और कठिनाइयों पर विजय प्राप्त करने की सच्ची दृढ़ता न उत्पन्न करें, वह हमारे लिए बेकार है वह साहित्य कहलाने का अधिकारी नहीं है।”

 

साहित्य समाज का आईना होता है और इसी आईने में देख कर समाज में परिवर्तन निर्माण होता है इसलिए साहित्य निर्माण करने वाले साहित्यिकों को साहित्य किसे कहते हैं इस बात का मार्गदर्शन करने वाला मुंशी प्रेमचंद जी का यह विचार सच्चा मार्गदर्शक है।

 

मुंशी प्रेमचंद जी के जयंती के अवसर पर लिखे गए प्रेमचंद जी के यह अनमोल विचार आशा करते हैं आपके लिए अवश्य ही मार्गदर्शक बनेंगे।

 

मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती के अवसर कलम के सिपाही प्रेमचंद जी को पर शत-शत नमन।

 

 

 

Premchand’s priceless thoughts

 

 

पूनम सुलाने-सिंगल

Poonam Sulane


 

 

Munshi Premchand ji was a land-based storyteller and novelist. Who is also called the soldier of the pen, who had a unique test of village life.

 

The literature of Premchand ji is the literature of the struggle of the Dalits, farmers, women and marginalized people of the society. In each of his stories, he wrote stories to give a message to the society by many fictional characters, to make them realize how important change is in the society, whose purpose was to bring awareness in the society, to give a new message to the society.

 

Munshi Premchand ji has always been a guide for writers and storytellers, many of his thoughts are such in which he has guided for how to be a poet, writer and literary. On the occasion of the birth anniversary of Munshi Premchand ji, let us know some of his great thoughts on which we can give a right direction to our life.

 

1) :- “Giving cooperation in injustice is tantamount to doing injustice.” :-

 

Inspired by Gandhiji’s ideas, Munshi Premchand ji was always against those who did injustice, in his view, helping injustice is equal to doing injustice, to make people aware against any injustice, he always inspired people with his pen. Inspired.

 

2) :- “I am a laborer, I do not have the right to eat bread on the day I cannot write.” :-

 

Munshi Premchand ji is familiar with the name of the soldier of the pen, if there is any reason behind this, then it is his own words which means to keep writing inspirational writing for change in the society, it is like a laborer who if the day does not write anything good. He did not have the right to eat bread that day, it shows his devotion and sincerity towards his great word writing.

 

3) :- “If there is no sailor of duty on a boat, then there is no option for him except to drown in the river.” :-

 

To give the right direction to the society to build a good society, to have good people in the society means to be a skilled seafarer on a boat, this idea explains to us that,, if all the educated and intelligent people of the society have their own If you are not honest about your duty, what can be the condition of the society.

 

4) :- “The salvation of the country cannot be done by the luxuries, it is necessary to be a true renouncer.” :-

 

For the salvation of the country, it is necessary for the people of the country to choose such a leader, who is a true renunciant and knows the problem of the people of the country, the political leaders who themselves are lost in luxury, it is good for them to solve the problems of the people of the country. Where will the time be saved. Therefore this idea of ​​Munshi Premchand ji guides us as to what kind of leaders should be selected for the salvation of the country.

 

5) :- “Writing then there are those people who have pain, love, passion, thoughts. Those who have made money and enjoyment the goal of life, what will they write.”

 

Munshi Premchand ji, who constantly served the society with his writing for the change in the society, had faced a lot of struggles in his childhood, this can also be seen in his writings, Premchand ji always considered writing as his duty. In his opinion, writing can be done only by a person who has true passion, has thoughts and has the power to raise his voice against injustice through his writing. People for whom money and enjoyment are everything, such a person can never write such a thing that is useful to the society.

 

6)-: “The literature which does not awaken our interest, does not satisfy our spiritual and mental satisfaction, does not generate in us speed and power, does not awaken our love of beauty, which does not instill in us the determination and the true determination to overcome difficulties, that is It is useless to us and does not deserve to be called literature.”

 

Literature is the mirror of the society and by looking in this mirror, change is created in the society, so this idea of ​​Munshi Premchand ji, who guides the writers who create literature, is a true guide.

 

We hope that these precious thoughts of Premchand ji, written on the occasion of the birth anniversary of Munshi Premchand ji, will definitely become a guide for you.

 

On the occasion of the birth anniversary of Munshi Premchand ji, hundreds of salutes to the soldier of the pen, Premchand ji.

 

 

क्यों नारी बेचैन kyon naaree bechain

 

 


Back to top button