.

देखें वीडियो : समंदर में दिखी अनोखी मछली, बल्ब जैसी आंखें और शरीर पर हैं छोटे-छोटे ‘सींग’, नज़ारा देख दंग रह गये लोग | Unique Fish

Unique Fish : Online Bulletin

 

Unique Fish : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सोशल मीडिया पर एक बेहद डरावनी मछली का वीडियो सामने आया है, जिसे Sea Devil बताया जा रहा है. श्मिट ओशन इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं को यह मछली गैलापागोस द्वीप समूह में 1,225 फीट की गहराई में तैरते हुए मिली थी. बताया जा रहा है कि यह मछली गूजफिश फैमिली से ताल्लुक रखने वाली अज्ञात प्रजाति है, जिसे मॉन्कफिश के रूप में भी जाना जाता है. (Unique Fish)

 

श्मिट ओशन इंस्टीट्यूट के अनुसार, एलियन की तरह दिखने वाली यह मछली एक प्रकार की चपटी एंगलरफिश है, जो 2,952 फीट (900 मीटर) की गहराई तक रह सकती हैं. इसे तलहटी में कीचड़ वाली जगह पर स्थिर रहना पसंद है. ये मछलियां घात लगाकर शिकार करती हैं. अन्य एंगलर मछलियों की तरह गूजफिश का सिर शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में काफी बड़ा होता है. बेहद भयानक दिखने वाली इस मछली का मुंह चौड़ा और काफी लंबा होता है. (Unique Fish)

 

यहां देखें डरावनी मछली का वीडियो-

 

वीडियो-

 

घात लगाकर करती है शिकार

 

अपने शिकार पर झपटने के लिए गूजफिश जितना संभव हो सके, उतना कम हिलती-डुलती है. यह शिकार को लुभाने के लिए अपने सिर पर बने मांसल रीढ़ का इस्तेमाल करती है. फिर एकदम से शिकार पर टूट पड़ती है और अपने बड़े जबड़े में दबोच लेती है. आमतौर पर मछलियां और लॉब्स्टर ही इनका आहार हैं, लेकिन आर्कटिक समुद्री पक्षियों को खाने की भी खबरें आई हैं. (Unique Fish)

 

तैरती ही नहीं, चलती भी है

 

इंस्टीट्यूट के अनुसार, ये मछली अपनी फिन्स का इस्तेमाल तैरने के साथ-साथ सतह पर चलने के लिए भी करती है. वो ऐसा अपनी एनर्जी बचाने के लिए करती है. वीडियो में मॉन्कफिश को बड़े आराम से चहलकदमी करते हुए देखा जा सकता है. मछली 4.6 फीट तक बढ़ सकती है, जबकि अधिकतम वजन 22 किलो हो सकता है. (Unique Fish)

 

ऐसे नाम पड़ा ‘समुद्री शैतान’

 

livescience के अनुसार, इस मछली का नाम ‘समुद्री शैतान’ तब पड़ा, जब कई मछुआरों को अपने जाल में उलझी इस मछली को देखकर बेचैनी-सी महसूस हुई.

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Unique Fish

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

फ्लिपकार्ट का दिवाली ऑफर! मात्र 8,700 रुपये में खरीदें Motorola का यह धांसू 5G फोन, जाने इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर | Moto G84 5G

 


Back to top button