.

यूपीएससी निकालेगा दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्यों की बंपर भर्ती । UPSC Recruitment 2023

नई दिल्ली | [करियर बुलेटिन] | Delhi Lieutenant Governor VK Saxena has approved the creation of 244 posts of principals in government schools. The Lieutenant Governor had earlier approved the restoration of 126 such posts in February this year. The Lieutenant Governor had sought a proposal from the Education Department for creation of additional posts. The Raj Niwas official said that after a comprehensive study by the Administrative Reforms Department and consultation with the Services Department, the Lieutenant Governor had asked the Education Department to submit a proposal for creation of additional 244 posts of principals. Now the proposal for creation of additional posts has been approved.

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्य के 244 पदों के सृजन की मंजूरी दे दी है। उपराज्यपाल ने इससे पूर्व इस वर्ष फरवरी में ऐसे ही 126 पदों की बहाली को मंजूरी दी थी। उप राज्यपाल ने शिक्षा विभाग से अतिरिक्त पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव मांगा था। राजनिवास के अधिकारी ने बताया कि उपराज्यपाल ने प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा व्यापक अध्ययन और सेवा विभाग से परामर्श के बाद शिक्षा विभाग को प्रधानाचार्य के अतिरिक्त 244 पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव पेश करने को कहा था। अब अतिरिक्त पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

UPSC recruitment 2023

उपराज्यपाल ने इन पदों के लिए उपयुक्त वित्तीय प्रावधान सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। इन पदों को अब संघ लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित भर्ती नियमों के अनुसार भरने के लिए भेजा जाएगा।

 

एलजी बताएं, खाली क्यों रहे पद सरकार

दिल्ली सरकार के स्कूलों में 244 प्रिंसिपल की नियुक्ति पर एलजी द्वारा क्रेडिट लेने पर सरकार ने कहा कि वह फिर झूठ बोल रहे। एलजी क्रेडिट लेने से पहले यह बताएं कि क्यों पांच साल तक ये पद खाली रहे। शिक्षामंत्री कार्यालय के मुताबिक उपराज्यपाल सच बोलने और पद के लंबे समय तक खाली रहने का कारण बताने के बजाय फिर एक बार गलत तरीके से क्रेडिट ले रहे है।

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अब बिना इन्टरनेट के भी आसानी से चेक कर सकते है अपना PF बैलेंस, यहां देखें पूरी प्रक्रिया | Pf Account Balance Check Without Internet

 

 


Back to top button