.

सीवेज टैंक में 2 की मौत : आयुक्त ने सौंपी जांच रिपोर्ट, मंत्री भूपेंद्र ने कंपनी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने दिए आदेश l ऑनलाइन बुलेटिन

भोपाल l ऑनलाइन बुलेटिन l सीवेज टैंक में गिरने से दो लोगों की मौत मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। दो लोगों की मौत के मामले की जांच रिपोर्ट नगर निगम आयुक्त ने नगरीय प्रशासन मंत्री मंत्री भूपेंद्र सिंह (Urban Administration Minister, Minister Bhupendra Singh) को सौंप दी है। रिपोर्ट के आधार पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आदेश देते हुए कंस्ट्रक्शन कंपनी पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए हैं।

 

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ने एफआईआर दर्ज करने के लिए भोपाल पुलिस कमिश्नर (Bhopal Police Commissioner) को पत्र लिखा है। साथ ही दोनों मृतको के परिजनों 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता जारी किया है।

इससे पहले मंगलवार सुबह ही नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा था कि ये घटना ये लापरवाही नहीं अपराध की श्रेणी में आता है।मंत्री ने कहा था कि जरूरत पड़ेगी तो हम हत्या का केस दर्ज करने के लिए भी कहेंगे।

जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी। वहीं जिन कंपनियों को ठेका दिया है, उनके एग्रीमेंट की जांच करवाई जाएगी।


Back to top button