.

भारत में लॉन्च हुई Triumph Speed 400 और Scrambler 400 X, मिलेगी दमदार Design और इंजन, जाने कीमत | Triumph Speed 400 And Scrambler 400X Launched

Triumph Speed 400 And Scrambler 400X Launched : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | Triumph Motorcycles has launched the Triumph Speed 400 and the Scrambler 400 X in India. This bike is the cheapest bike of the company in India and has been developed with the help of Bajaj Auto. Triumph Speed 400 has been launched at a price of Rs 2.33 lakh (ex-showroom). However, the company has kept the price at Rs. 2.23 lakh (ex-showroom) for the first 10,000 bikes.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारत में Triumph Speed 400 और Scrambler 400 X को लॉन्च कर दिया है. यह बाइक भारत में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है और बजाज ऑटो की सहायता से विकसित की गई है. ट्रायम्फ स्पीड 400 को 2.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. हालांकि कंपनी ने पहली 10,000 बाइक्स के लिए कीमत को 2.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखा है. (Triumph Speed 400 And Scrambler 400X Launched)

 

इस कीमत पर यह रॉयल एनफील्ड बाइक क्लासिक 350 के टॉप मॉडल से केवल 2,000 रुपये महंगी है. ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X बजाज-ट्रायम्फ सहयोग की पहली मोटरसाइकिलें हैं और इन्हें बजाज द्वारा निर्मित, बजाज द्वारा बेचा जाएगा और बजाज द्वारा सर्विस किया जाएगा. (Triumph Speed 400 And Scrambler 400X Launched)

 

Triumph Speed 400 Design

 

ट्रायम्फ स्पीड 400 एक स्ट्रीट सेंटर्ड मोटरसाइकिल है और इसका डिजाइन बड़ी ट्रायम्फ स्पीड 900 से प्रेरित है. अपने आधुनिक-रेट्रो स्टाइल को ध्यान में रखते हुए, स्पीड 400 में एक ब्लैक-आउट इंजन, मशीनी पंख और एक गोल हेडलाइट है. एक साइड-स्लंग निकास. (Triumph Speed 400 And Scrambler 400X Launched)

 

इंजन भी दमदार

 

ट्रायम्फ स्पीड 400 में कंपनी ने 398cc सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 8,000rpm पर 40 बीएचपी की पॉवर और 6,500rpm पर 37.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें स्लीपर असिस्ट क्लच भी मिलता है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक में 28 kmpl की माइलेज मिलेगी. सुरक्षा के लिहाज से बाइक के स्टैंडर्ड फीचर्स में डुअल डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस और इंजन इमोबलाइजर शामिल हैं. बाइक में सभी लाइटिंग एलईडी में दी गई हैं. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ डुअल पर्पस रेडियल टायर लगाए गए हैं. (Triumph Speed 400 And Scrambler 400X Launched)

 

Speed 400 Scrambler 400 X Features and Specifications

 

दोनों मोटरसाइकिलों के फ्रंट में 43 मिमी अपसाइड डाउन फोर्क्स और पीछे प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ जोड़ा गया है. दोनों एंट्री-लेवल ट्रायम्फ बाइक के रियर में स्टैंडर्ड डुअल-चैनल ABS के साथ 230 मिमी डिस्क ब्रेक मिलता है. वहीं, स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स को भी उनके डिजाइन एथॉस द्वारा अलग किया गया है. पहले में 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं जबकि दूसरे के फ्रंट में 19-इंच का व्हील और पीछे दोहरे उद्देश्य वाले टायर के साथ 17-इंच का व्हील मिलता है. (Triumph Speed 400 And Scrambler 400X Launched)

 

स्क्रैम्बलर 400 एक्स की सीट हाइट 835 मिमी है, जो स्पीड 400 से 45 मिमी ऊंची है. स्क्रैम्बलर का व्हीलबेस भी लंबा है, जबकि ये दोनों में भारी भी है. जैसा कि कहा गया है, इन दोनों बेबी ट्रायम्फ मोटरसाइकिलों को सभी एलईडी लाइटिंग, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल के साथ पेश किया गया है. ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि Scrambler 400 X की कीमत स्पीड 400 के मुकाबले ज्यादा होने वाली है. (Triumph Speed 400 And Scrambler 400X Launched)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Triumph Speed 400 And Scrambler 400X Launched

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अब बिना स्ट्रेटनर के ऐसे करें बालों को सुरक्षित स्ट्रेट, यहां देखें आसान ट्रिक, तुरंत होगा आपका काम | Hair Straightening

 


Back to top button