.

“अग्निपथ” पर शहर- शहर संग्राम, ट्रेनों में आग, हाईवे पर जाम, बरसे पत्थर “agnipath” par shahar- shahar sangraam, trenon mein aag, haeeve par jaam, barase patthar

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | सेना में भर्ती के लिए मोदी सरकार की ओर से घोषित की गई अग्निनीवीर स्कीम का तीव्र विरोध देश के राज्यों में शुरू हो गया है। मंगलवार को इस स्कीम का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और बुधवार सुबह ही बिहार के कई जिलों में छात्रों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। यही नहीं गुरुवार को एक बार फिर से मुंगेर, कैमूर, सहरसा, छपरा समेत कई जिलों में छात्र विरोध के लिए उतरे हैं।

 

कैमूर में छात्रों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया तो कई जगहों पर सड़क जाम कर टायरों में आग लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली-जयपुर हाईवे को भी छात्रों ने राजस्थान में जाम कर दिया है। भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के बरेली में सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। बिहार से शुरू इस आंदोलन की आग देश के अलग-अलग राज्यों में फैल रही है।

 

आइए जानते हैं, अग्निपथ स्कीम के विरोध में कहां-कहां उतरे हैं अभ्यर्थी और क्या हैं हालात…

 

छात्रों के संयम की न लो अग्निपरीक्षा : राहुल गांधी

 

अग्निपथ स्कीम के विरोध में देश भर में छिड़े आंदोलन के बीच राहुल गांधी ने भी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि न कोई रैंक, न कोई पेंशन। बीते दो सालों से कोई भर्ती भी नहीं हुई है। न 4 साल के बाद स्थिर भविष्य है, न सरकार का सेना के प्रति सम्मान। देश के बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ सुनिए, इन्हे ‘अग्निपथ’ पर चला कर इनके संयम की ‘अग्निपरीक्षा’ मत लीजिए, प्रधानमंत्री जी।

 

रांची में अग्निपथ एक घंटे मेन रोड जाम

 

सेना में अग्निपथ योजना के तहत संविदा पर चार साल की नौकरी का गुरुवार को रांची में युवाओं ने जमकर विरोध किया। मेन रोड स्थित सैनिकभर्ती कार्यालय के पास बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रदर्शन किया और करीब एक घंटे तक में रोड जाम रखा। डीएसपी जीतवाहन उरांव और चुटिया थाना की टीम ने काफी देर युवाओं को समझाया, इसके बाद युवा वहां से हटे। मेन रोड से निकलकर युवा रांची रेलवे स्टेशन के पास जमा हुए। सभी रेलवे पटरी जाम करना चाहते थे, लेकिन यहां पुलिस ने उन्हें समझा कर मामला शांत करा दिया।

 

जोधपुर कलेक्ट्रेट को घेरा, सीकर में तोड़फोड़

 

राजस्थान में सेना भर्ती में अग्निपथ स्कीम को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। जयपुर के बाद जोधपुर, सीकर, अलवर और अजमेर मे विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। जोधपुर में युवक जबरन कलेक्ट्रेट में घुस गए। सीकर जिले में युवाओं ने तोड़फोड़ की है। वहीं अजमेर में आरएलपी के विरोध प्रदर्शन की खबर है। अलवर जिले में युवक स्कीम के विरोध में सड़क पर उतर आए है। जोधपुर मे कलेक्ट्रेट परिसर पूरी तरह छावनी बन गया है। जोधपुर में युवक रातानाड़ा से होते हुए नई सड़क चौराहे पर पहुंचे। वहां पर युवकों ने नारेबाजी की। सीकर जिले में भी आरएलपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। मोदी सरकार के खिलाफ युवाओं ने नारेबाजी की। युवाओं का कहना है कि हम इसे बर्दास्त नहीं करेंगे। सीकर जिले में रैली में युवाओं ने हाथों में डंडे ले रखे थे। युवाओं का कहना था कि हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

 

ग्वालियर के एक रेलवे स्टेशन में लगाई आग

 

अग्निपथ भर्ती स्कीम के खिलाफ मध्य प्रदेश में भी आंदोलन तेज है। ग्वालियर के बिल्ला नगर रेलवे स्टेशन पर कुछ प्रदर्शनकारियों की ओर से आग लगाने की बात सामने आई है। पुलिस प्रशासन ने आंसू गैस के गोले दागे हैं और लाठीचार्ज किया है। इसके अलावा ग्वालियर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर भी बड़ी संख्या में आंदोलनकारी पहुंचे हैं। फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है और वे युवाओं को मनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह की हिंसा को टाला जा सके।

 

प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटा प्रशासन

 

ग्वालियर में युवाओं की भीड़ गोला का मंदिर चौराहे पर जमा हो गई, जिसके बाद शुरू हुआ उत्पात। चारों तरफ का ट्रैफिक थम गया। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर युवाओं से बात की कोशिश कर रहे हैं। और साथ ही पुलिस हंगामा शांत करने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

 

 

अग्निपथ स्कीम पर विचार करे मोदी सरकार : नीतीश के मंत्री

 

बिहार सरकार के मंत्री बिजेंद्र यादव ने भी अग्निपथ स्कीम के विरोध में चल रहे आंदोलन पर टिप्पणी की है। जेडीयू के नेता ने कहा कि मोदी सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। छात्रों के विरोध पर बोले कि इसमें तो बिहार सरकार का कोई रोल ही नहीं है।

 

हिमाचल के कांगड़ा में भी सड़कों पर उतरे अभ्यर्थी

 

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भी सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शन किया है।

 

भागलपुर में खड़ी हैं ट्रेनें

 

अग्निपथ के खिलाफ आंदोलन का असर ट्रेन सेवाओं पर भी पड़ा है। बिहार के भागलपुर में प्रदर्शनकारियों नेकई जगह पर रेल पटरी का पैंडू क्लिप खोल दिया है। जब तक ट्रैक फिट नहीं दिया जाएगा,ट्रेन सेवा शुरू नहीं हो सकेगी। नाथनगर स्टेशन पर बीते एक घंटे से गरीब रथ रुकी हुई है। विक्रमशिला एक्सप्रेस भी निर्धारित समय पर भागलपुर से रवाना नहीं हो सकी। 11.50 समय है। अबतक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी है। मालदा किऊल इंटरसिटी भी भागलपुर स्टेशन पर खड़ी है।

 

हरियाणा पहुंचा प्रदर्शन, दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम

 

सेना में चार साल सेवा के लिए आई अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार से शुरू हुए आंदोलन की लपटें हरियाणा तक पहुंच गई हैं। गुरुग्राम और पलवल में भी युवा बवाल कर रहे हैं। पलवल में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी है। डीसी कार्यालय में भी तोड़फोड़ लगा दी गई। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस की ओर से हवाई फायरिंग की भी सूचना है। उधर, गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया गया है। दोनों ही जगहों पर बड़ी संख्या में तैनात पुलिसकर्मी हालात को काबू करने में जुटे हुए हैं।

 

कटिहार पूर्णिया नेशनल हाईवे छात्रों ने किया जाम

 

छात्रों ने कटिहार पूर्णिया सड़क मार्ग को जाम कर दिया है। छात्र काफी आक्रोशित हैं और मोदी सरकार से अग्निपथ जैसे नियमों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने कहा कि 2 साल से वह लोग मेडिकल पास है लेकिन परीक्षा नहीं ली जा रही है। जब कटिहार पहुंचकर अधिकारी से बातचीत करते हैं तो कहा जाता है कि परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। परीक्षा कब होगी इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। इसी बात से छात्र आक्रोशित हैं। सड़क जाम की सूचना पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार सीओ सोनू भगत के साथ-साथ कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास में जुटे हैं।

 

आंदोलन के चलते भागलपुर में थमे ट्रेनों के पहिये

 

अभ्यर्थियों के आंदोलन के चलते विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर से आनंद विहार के लिए समय पर रवाना नहीं हो सकी। रवाना होने का समय 11.50 बजे है। अब तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी है। मालदा-किऊल इंटरसिटी भी भागलपुर स्टेशन पर खड़ी है। गरीब रथ को नाथनगर स्टेशन पर रोक दिया गया है। आक्रोशित छात्रों ने कई जगह पर रेल पटरी का पैंडू क्लिप खोल दिया है। जब तक ट्रैक फिट नहीं होगा, ट्रेन सेवा शुरू नहीं हो सकेगी।

 

अग्निपथ के विरोध में उतरे अभ्यर्थी

 

सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकारी की अग्निपथ योजना के खिलाफ गुरुवार को मधुबनी में जमकर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। इस दौरान युवकों ने थाना चौक पर आगजनी कर प्रदर्शन किया। युवकों को रोकने के लिए एहतियातन पुलिस ने सड़क पर बैरिकेडिंग की है। छात्रों की संख्या बढ़ते देख थाना चौक पर पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई है। पुलिस का दावा है कि छात्र प्रदर्शन कर रहें हैं लेकिन व्यवस्था नियंत्रण में है। हालांकी छात्रों ने इस दौरान मधुबनी-दरभंगा रोड को जाम कर दिया है।

 

बिहार में पुलिस पर भारी पथराव

 

बिहार के कैमूर जिले के भभुआ रोड स्टेशन पर छात्रों ने भारी पथराव किया है। पुलिस वालों की ओर से सख्ती किए जाने की कोशिश पर छात्र भड़क गए और पथराव कर दिया।

 

बरेली के मेन चौक को किया जाम

 

सेना में भर्ती को लेकर मोदी सरकार की नई योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ यूपी के बरेली में प्रदर्शन हो रहा है। बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतरे हैं। उन्होंने चौकी चौराहा पर जाम लगा दिया है। गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब चौकी चौराहा पहुंचे युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। वे सेना में सेवा की अवधि 4 साल किए जाने के खिलाफ आंदोलित हैं। उनका कहना है कि इस योजना से न उन्हें फायदा होगा न देश को। चार साल की सीमित अवधि में वे अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। इस अवधि के बाद बिना पेंशन और सेवानिवृति के अन्य लाभों के वे एक बार फिर बेरोजगार हो जाएंगे।

 

उत्तराखंड में भी शुरू हुआ आंदोलन

 

अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ प्रदर्शन उत्तराखंड में भी शुरू हो गया है। चंपावत समेत कई जिलों में अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए हैं। इसके चलते रास्ते जाम हो गए हैं।

 

राजनाथ सिंह को पत्र, तेज हो सकता है आंदोलन: वरुण गांधी

 

सेना में भर्ती के लिए लॉन्च की गई अग्निपथ स्कीम पर आगे बढ़ना सरकार के लिए भी ‘अग्निपथ’ साबित हो सकता है। बिहार से लेकर राजस्थान तक में युवा सड़कों पर उतर आए हैं और इस स्कीम का विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा विपक्षी दलों, कैप्टन अमरिंदर सिंह और वरुण गांधी जैसे नेताओं ने भी इस योजना पर सवाल खड़े किए हैं। बिहार में लगातार दूसरे दिन इस स्कीम के खिलाफ आंदोलन हो रहा है। मुंगेर, सहरसा, छपरा और मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में युवा सड़कों पर उतर आए हैं। कहीं रेल की पटरियों पर बैठे हुए हैं तो कहीं टायरों में आग लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है। वरुण गांधी ने इस स्कीम को लेकर सरकार का पक्ष साफ करने की मांग करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है।

 

बरेली में भी विरोध करने उतरे अभ्यर्थी

 

अग्निपथ स्कीम का विरोध बिहार से होते हुए यूपी तक आ पहुंचा है। बरेली शहर के चौकी चौराहा में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं और चौराहे को घेरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। चौकी चौराहा जाम होने की वजह से आसपास लगी लंबी लाइनें हैं। कोतवाली समेत दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

राजस्थान में भी गुस्साए अभ्यर्थी

 

राजस्थान में भी छात्र अग्निपथ स्कीम के विरोध में उतर आए हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे को जाम कर दिया है। कल अजमेर में भी सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने हाईवे जाम कर दिया था।

 

बिहार में ‘अग्निपथ’ पर हिंसक आंदोलन, ट्रेनों में आग, बस में तोड़फोड़

 

बिहार में सेना में भर्ती के लिए मोदी सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। कैमूर जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर उग्र प्रदर्शनकारियों ने इंटरसिटी ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी। हालांकि यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। आरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने प्लेटफॉर्म 4 पर तोड़फोड़ की। यहां स्टेशन की दुकानों से सामान भी लूट लिए गए। छपरा में रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी एक ट्रेन की बोगी को आग के हवाले कर दिया गया। शहर के कई जगहों पर बसों और बाजारों में तोड़फोड़ की खबर है।

 

 

 

 

 

 

City on “Agneepath” – city battle, fire in trains, jam on the highway, stones rained

 

 

New Delhi | [National Bulletin] | Strong opposition to the agnipath scheme announced by the Modi government for recruitment in the army has started in the states of the country. On Tuesday, this scheme was announced by Prime Minister Narendra Modi and on Wednesday morning, students in many districts of Bihar had opened a front against it. Not only this, on Thursday, once again in many districts including Munger, Kaimur, Saharsa, Chapra, students have come out to protest.

 

In Kaimur, students set the Intercity Express on fire, and at many places, they are protesting by setting fire to tires by blocking the road. Apart from this, the Delhi-Jaipur highway has also been blocked by the students in Rajasthan. Youths preparing for the army have started a protest in Bareilly of BJP-ruled Uttar Pradesh. The fire of this movement started from Bihar is spreading in different states of the country.

 

Let us know where the candidates have landed against the Agneepath scheme and what is the situation…

 

Don’t test the restraint of students: Rahul Gandhi

 

Rahul Gandhi has also attacked the government amid the nationwide agitation against the Agneepath scheme. He said no rank, no pension. There has been no recruitment for the last two years. There is neither a stable future after 4 years, nor the government’s respect for the army. Listen to the voice of the unemployed youth of the country, don’t take ‘fire test’ of their restraint by driving them on ‘Agneepath’, Prime Minister.

 

 Agneepath one hour main road jam in Ranchi

 

Under the Agneepath scheme in the army, the youth in Ranchi on Thursday strongly opposed the four-year job on contract. A large number of youths demonstrated near the Sainik Recruitment Office on Main Road and blocked the road for about an hour. The team of DSP Jeetvahan Oraon and Chutiya police station explained to the youth for a long time, after which the youth left from there. After leaving the main road, the youth gathered near Ranchi railway station. Everyone wanted to jam the railway tracks, but here the police understood them and pacified the matter.

 

Jodhpur Collectorate surrounded, Sikar vandalized

 

In Rajasthan, the protest against the Agneepath scheme in army recruitment has intensified. After Jaipur, protests have started in Jodhpur, Sikar, Alwar and Ajmer. The youth forcibly entered the collectorate in Jodhpur. Youth vandalized in Sikar district. There is news of RLP protests in Ajmer. In Alwar district, youths have come out on the road in protest against the scheme. The collectorate complex in Jodhpur has become a complete cantonment. In Jodhpur, the youth reached the new road crossroads via Ratanada. There the youths raised slogans. In Sikar district also RLP activists protested. The youth raised slogans against the Modi government. The youth say that we will not tolerate this. In the rally in Sikar district, youths were carrying sticks in their hands. The youth said that we will not tolerate this. Modi government is playing with the future of youth.

 

 Fire broke out in a railway station in Gwalior

 

There is also a movement in Madhya Pradesh against the Agneepath Recruitment Scheme. There has been talk of some protesters setting fire to the Billa Nagar railway station in Gwalior. The police administration has fired tear gas shells and lathi-charged. Apart from this, a large number of agitators have also reached the main railway station of Gwalior. At present, a large number of police forces have been deployed and they are trying to persuade the youth so that any kind of violence can be avoided.

 

Administration engaged in convincing the protesters

 

In Gwalior, a crowd of youth gathered at the Gola Ka Mandir crossroads, after which the riots started. The traffic all around came to a standstill. Police officers are reaching the spot and trying to talk to the youth. And at the same time, the police are trying to calm the commotion.

 

 

 Modi government should consider Agneepath scheme: Nitish’s minister

 

Bihar government minister Bijendra Yadav has also commented on the ongoing agitation against the Agneepath scheme. The JDU leader said that the Modi government should consider this. On the protest of the students, he said that the Bihar government has no role in this.

 

 Candidates also took to the streets in Himachal’s Kangra

 

In Kangra, Himachal Pradesh, candidates preparing for recruitment in the army have demonstrated against the Agneepath scheme.

 

 Trains standing in Bhagalpur

 

The movement against Agneepath has also affected train services. In Bihar’s Bhagalpur, the protesters have opened the pandu clip of the railway track at many places. Train service will not start until track fit is given. Garib Rath has been halted at Nathnagar station for the past one hour. Vikramshila Express also could not leave from Bhagalpur on time. 11.50 is the time. Till now the train is standing at the station. Malda Kiul Intercity is also standing at Bhagalpur station.

 

 Demonstration reached Haryana, Delhi-Jaipur highway jammed

 

The flames of the agitation, which started from Bihar, have reached Haryana in protest against the Agneepath scheme for four years of service in the army. In Gurugram and Palwal also youth are creating ruckus. In Palwal, the protesters pelted stones at the police and set vehicles on fire after vandalizing them. The DC office was also vandalised. There are also reports of aerial firing from the police to disperse the crowd. On the other hand, Delhi-Jaipur highway has been completely jammed in Gurugram. A large number of policemen deployed at both the places are engaged in controlling the situation.

 

Katihar Purnia National Highway students jammed

 

Students have blocked the Katihar Purnia road. The students are very angry and are demanding the Modi government to repeal the rules like Agneepath. The students said that since 2 years they are medical pass but the exam is not being taken. When we reach Katihar and talk to the officer, it is said that the examination has been cancelled. They do not know when the exam will be held. Due to this the students are angry. On the information of the road jam, Mufassil Police Station President Ranjit Kumar CO Sonu Bhagat along with many administrative and police officials reached the spot and are trying to extinguish the people.

 

 Wheels of trains stopped in Bhagalpur due to agitation

 

Due to the agitation of the candidates, Vikramshila Express could not leave on time from Bhagalpur to Anand Vihar. Departure time is 11.50 am. Till now the train is standing at the station. Malda-Kiul Intercity also stands at Bhagalpur station. Garib Rath has been stopped at Nathnagar station. Angry students have opened the pandu clip of the railway track at many places. Till the track is not fitted, the train service will not start.

 

 Candidates protested against Agneepath

 

On Thursday, the candidates created a ruckus in Madhubani against the Agneepath scheme of the Central Government for army recruitment. During this, youths demonstrated by arson at Thana Chowk. To stop the youth, the police have barricaded the road as a precaution. Seeing the increasing number of students, the number of police has been increased at Thana Chowk. Police claim that the students are protesting but the system is under control. However, the students have blocked the Madhubani-Darbhanga road during this period.

 

 Heavy stone pelting on police in Bihar

 

Students have pelted heavy stones at Bhabua Road station in Kaimur district of Bihar. The students were enraged and pelted stones when the policemen tried to be strict.

 

Bareilly’s Main Chowk was jammed

 

Demonstrations are being held in Bareilly, UP against the Modi government’s new scheme ‘Agneepath’ for recruitment in the army. A large number of youth have taken to the streets. They have blocked the Chowki intersection. The youths who reached Chowki Chauraha around 11 am on Thursday demonstrated fiercely. They are agitating against the four years of service in the army. He says that neither he nor the country will benefit from this scheme. They will not be able to perform well in the limited period of four years. After this period they will become unemployed once again without pension and other retirement benefits.

 

 Movement started in Uttarakhand too

 

The protest against Agneepath Recruitment Scheme has also started in Uttarakhand. In many districts including Champawat, candidates have come out on the streets. Due to this the roads are blocked.

 

Letter to Rajnath Singh, agitation may intensify: Varun Gandhi

 

Moving forward on the Agneepath scheme launched for army recruitment can prove to be ‘Agneepath’ for the government as well. From Bihar to Rajasthan, youth have come out on the streets and are opposing this scheme. Apart from this, opposition parties, leaders like Captain Amarinder Singh and Varun Gandhi have also raised questions on this plan. In Bihar, for the second consecutive day, there is an agitation against this scheme. In districts like Munger, Saharsa, Chhapra and Muzaffarpur, youth have taken to the streets. Somewhere they are sitting on the railway tracks and somewhere there is a demonstration by setting fire to the tires. Varun Gandhi has written a letter to Defense Minister Rajnath Singh, demanding to clarify the government’s side regarding this scheme.

 

 Candidates also came out to protest in Bareilly

 

The opposition to the Agneepath scheme has reached UP via Bihar. Students are protesting in Chowki Chauraha of Bareilly city and are demonstrating by encircling the square. Due to the jamming of the Chowki intersection, there are long lines around. Police of two police stations including Kotwali have reached the spot and efforts are being made to convince the people.

 

 Angry candidates in Rajasthan too

 

In Rajasthan too, students have come out against the Agneepath scheme. A large number of people have blocked the Delhi-Jaipur highway. Yesterday in Ajmer too, youths preparing for the army had blocked the highway.

 

 Violent agitation on ‘Agneepath’ in Bihar, fire in trains, vandalism in bus

 

The protest against the Agneepath scheme brought by the Modi government for army recruitment in Bihar took a violent turn on Thursday. Furious protesters torched a bogie of an intercity train at Bhabua Road railway station in Kaimur district. However, there was no harm to the passengers. Protesters vandalized platform 4 at Ara Junction railway station. Goods were also looted from the station shops here. The bogie of a train parked in the yard of the railway station in Chhapra was set on fire. There have been reports of vandalism in buses and markets at many places in the city.

 

 

सुन छोटू sun chhotoo

 


Back to top button