.

अखिलेश ने बिना नाम लिए दिया बहन मायावती को न्योता? बोले- अंबेडकरवादी हमारे साथ आएं l ऑनलाइन बुलेटिन

लखनऊ l (उत्तर प्रदेश बुलेटिन) l उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए बसपा सुप्रीमो बहन मायावती को साथ आने का न्योता दिया। गुरुवार को अखिलेश ने अपील की कि आंबेडकरवादी भी समाजवादियों के साथ आएं और उनकी लड़ाई को मजबूत करें।

 

बुलंदशहर में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं मायावती द्वारा अपना चुनाव अभियान शुरू किए जाने के बारे में पूछे सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैनें तो कहा कि समाजवादियों के साथ आंबेडकरवादी भी आएं, क्योंकि संविधान बचाना है, लोकतंत्र बचाना है।

 

अगर लोकतंत्र और संविधान नहीं बचेगा तो सोचों हमारे अधिकारों का क्या होगा। उन्होंने कहा कि मैं फिर अपील करता हूं कि हम सब बहुरंगी लोग हैं। लाल रंग हमारे साथ है। हरा, सफेद, नीला। हम चाहते हैं कि आंबेडकरवादी भी साथ आएं और इस लड़ाई को मजबूत करें।

 

 

योगी जी सीएम हैं कम्‍प्रेसर थोड़े हैं जो ठंडा कर देंगे: अखिलेश

 

इसी प्रेस कॉफ्रेंन्‍स में अखिलेश ने सीएम योगी के ‘गर्मी उत्‍तर दूंगा…’ वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि वे (योगी आदित्‍यनाथ) सीएम हैं, कम्‍प्रेसर थोड़े हैं, जो ठंडा कर देंगे। उन्होंने कहा कि जानें क्‍यों मुख्‍यमंत्री जी की भाषा ऐसी हो रही है। असल में भाजपा अपनी हार देखकर बौखला गई है। वहीं, जयंत चौधरी ने कहा कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ हमें जितनी धमकी देंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे। हमारा मुद्दा युवाओं को रोजगार और किसानों की खुशहाली है।

 

एक्‍सप्रेस वे को लेकर बोला हमला

 

अखिलेश यादव ने यूपी में बने एक्‍सप्रेस वे को लेकर भी योगी सरकार पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि सपा के समय में बने एक्सप्रेव वे पर चलिए तो आपके गिलास का पानी नहीं छलकेगा। भाजपा के समय की सड़कों में 40 से ज्यादा स्पीड पर कमर दर्द करने लगेगी। उन्‍होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के लिए एनओसी हमारी सरकार ने दी थी।

 

भाजपा सरकार ने लोगों को सिर्फ धोखा देने का काम किया है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने ढेर सारे एमओयू साइन किए थे। लेकिन कहीं बड़ा कारखाना नहीं लगा। इन्‍होंने तीन लाख करोड़ का झूठ बोला। क्‍या सरकार बताएगी कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना में कितना बजट दिया गया? आज एमएसएमई वाले रो रहे हैं।

 

 


Back to top button