.

भारत में नई बीमारी का बढ़ा खतरा, 5 साल तक के बच्चे आ रहे ‘टोमैटो फ्लू’ की जद में bhaarat mein naee beemaaree ka badha khatara, 5 saal tak ke bachche aa rahe ‘tomaito phloo’ kee jad mein

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | भारत एक तरफ मंकीपॉक्स और कोरोना वायरस से जूझ रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ एक नई बीमारी भारत में अपने पैर पसारने लगी है। यह बीमारी है एचएफएमडी (हैंड, फूट एंड माउथ डिजीज), जिसे टोमैटो फीवर भी कहा जा रहा है। अभी तक भारत में इस बीमारी के 82 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। यह मामले 6 मई को केरल के कोल्लम जिले में मिले थे। लैंसेंट जॉर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी बच्चों की उम्र 5 साल से कम है। इसका नाम भले ही टोमैटो फ्लू हो, लेकिन इसका टमाटर से कुछ लेना-देना नहीं है।

 

यहां विस्तार से पढ़ें टोमैटो फ्लू के बारे में …

 

 

केरल में उभार, तमिलनाडु व कर्नाटक में अलर्ट

 

लैसेंट की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक तरफ हम कोविड-19 की चौथी लहर की संभावना को लेकर आशंकित हैं। वहीं दूसरी तरफ टोमैटो फ्लू नाम का नया वायरस नई मुसीबत बनकर सामने आ रहा है। यह वायरस केरल में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक यह केरल के अंचलीय इलाकों जैसे आर्याण्कावू और नेदुवातुर में फैल रहा है। बताया जा रहा है कि अचानक से इस बीमारी के फैलने के बाद पड़ोसी राज्यों तमिलनाडु और कर्नाटक में इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

 

टोमैटो फ्लू का टमाटर से नहीं है लेना-देना

 

टोमैटो फ्लू या टोमैटो फीवर एक रेयर किस्म की वायरल बीमारी है। इसमें स्किन पर लाल रंग के चकत्ते पड़ जाते हैं, खुजली होती है और डिहाइड्रेशन की समस्या होती है। हालांकि इस बीमारी का टमाटर से कुछ लेना-देना नहीं है, लेकिन इसे टोमैटो-फ्लू इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस बीमारी में पड़ने वाले चकत्ते टमाटर से मिलते-जुलते होते हैं। यह संक्रामक रोक की श्रेणी में आता है और पांच साल से कम उम्र के बच्चों को अपनी चपेट में ले लेता है।

 

क्या हैं इस बीमारी के लक्षण

 

  1. -स्किन पर चकत्ते
  2. -तेज बुखार
  3. -शरीर में ऐंठन
  4. -जोड़ों में सूजन
  5. -डिहाइड्रेशन
  6. -थकान

 

टोमैटो फ्लू के लक्षण दिखने पर क्या करें

 

टोमैटो फ्लू के लक्षण दिखते ही बच्चे को एक अच्छे डॉक्टर को दिखाएं। इस बात का ध्यान रखना होगा कि बच्चा खुजली न करे और उसकी साफ-सफाई ठीक ढंग से होनी चाहिए। उसे ठीक तरीके से आराम करने दें और समय-समय पर पानी पिलाते रहें।

 

 

 

There is an increased risk of new disease in India, children up to 5 years are coming under the JD of ‘Tomato Flu’

 

New Delhi | [National Bulletin] | India is battling monkeypox and corona virus on one hand. On the other hand, a new disease has started spreading its feet in India. This disease is HFMD (Hand, Foot and Mouth Disease), also known as Tomato Fever. So far 82 cases of this disease have been registered in India. These cases were found on May 6 in Kollam district of Kerala. According to a report by the Lancent Journal, all these children are below 5 years of age. Its name may be tomato flu, but it has nothing to do with tomatoes.

 

 Read more about Tomato Flu here…

 

 

 Rise in Kerala, Alert in Tamil Nadu and Karnataka

 

On the one hand, we are apprehensive about the possibility of a fourth wave of Kovid-19, it has been said in the report of Lascent. On the other hand, a new virus named tomato flu is emerging as a new problem. The virus is affecting children below the age of five in Kerala. According to the report, it is spreading in the regional areas of Kerala like Aryankavu and Neduvathur. It is being told that after the sudden outbreak of this disease, an alert has been issued in the neighboring states of Tamil Nadu and Karnataka.

 

 Tomato flu has nothing to do with tomatoes

 

Tomato flu or tomato fever is a rare viral disease. In this, there is a red rash on the skin, there is itching and there is a problem of dehydration. Although this disease has nothing to do with tomatoes, but it is called tomato-flu because the rashes in this disease are similar to those of tomatoes. It falls under the category of infectious prevention and affects children under five years of age.

 

 What are the symptoms of this disease

 

  1.  –skin rashes
  2.  -high fever
  3.  – body cramps
  4.  -swollen joints
  5.  -dehydration
  6.  -fatigue

 

 What to do if you have symptoms of tomato flu

 

Take the child to a good doctor as soon as the symptoms of tomato flu appear. Care has to be taken that the child does not itch and it should be cleaned properly. Let him rest properly and keep giving him water from time to time.

 

 

दलित महिला के यौन उत्पीड़न मामले में निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची केरल सरकार dalit mahila ke yaun utpeedan maamale mein nichalee adaalat ke phaisale ke khilaaph haee kort pahunchee keral sarakaar

 


Back to top button