.

भारत के इस गांव में धुन में होती है लोगों की बातचीत, सीटी बजाकर लोग एक-दूसरे से करते है संवाद | Strange Villa

Strange Village : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | India is not called the country of wonders for no reason. If you travel to different states here, you will find that they are full of unique and surprising things, every direction here is known for its different color forms (Strange Village),

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारत को आश्चर्यों का देश यूंही नहीं कहा जाता। यहां अलग-अलग राज्यों की यात्रा करें, तो पाएंगे कि ये सभी अनोखी और हैरान कर देने वाली चीजों से भरे पड़े हैं यहां की हर दिशाएं अपने अलग-अलग रंग रूपों के लिए जानी जाती (Strange Village) हैं,

 

बोल-चाल, खान-पान और कला संस्कृति यहां दूरी के साथ बदलती हैं। आज हम आपको भारत के ऐसे ही गांव के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे।

 

अब यूं तो कहा जाता है कि जब हमें किसी से संपर्क स्थापित करना हो तो हम लोग आम भाषा का प्रयोग करते हैं या ऐसी भाषा बोलते हैं जो सामने वाले को समझ आए लेकिन भारत में एक ऐसा गांव भी है जहां दिन भर की सारी गतिविधियों के लिए मात्र ‘सीटी’ का इस्तेमाल किया जाता (Strange Village) है।

 

यही कारण है कि इस गांव को दुनिया व्हिसलिंग विलेज के नाम से जानती है। यहां बात हो रही है मेघालय कोंगथोंग गांव के बारे में, जो मेघालयों की पहाडियों में छिपा हुआ है।

 

क्यों बुलाते हैं सीटी से?

 

अब जरूर इस बात को सोच रहे होंगे कि इसे व्हिसलिंग विलेज के नाम से क्यों जाना जाता? दरअसल पीडियों से यहां कोई जब बच्चा पैदा होता था लोग उसके नाम नहीं देते थे मां उसके लिए कोई धुन बनाती है। उनके नाम के साथ यह धुन उस बच्चे की पहचान बनती (Strange Village) है।

 

अगर आप सड़क के किनारे चलते समय आपको हूट और सीटी की कई आवाजें सुनाई देंगी। एक रिपोर्ट की माने तो इस गांव की जनसंख्या महज 600 है यानी एक समय में यहां 600 से ज्यादा धुनें सुनी जा सकती हैं।

 

इस गांव के लोग अपनी बात को दूसरे तक पहुंचाने के लिए सीटी बजाते हैं। जिससे केवल उस बात को सामने वाला ही समझ पाए और किसी बाहरी शख्स को इस बात की कोई खबर ना लगे। गांव वाले इस धुन को जिंगरवाई लवबी कहते हैं।

 

दिलचस्प बात ये है कि इस गांव के लोग शर्मीले होते हैं, और बाहरी लोगों के साथ बहुत जल्दी घुल मिल नहीं पाते। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परंपरा की शुरुआत कहां से हुई इस बात को कोई नहीं जानता है।

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Strange Villa

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी में निकली सीधी भर्ती | IIT Guwahati Jobs Bharti 2023

 


Back to top button