.

सीआरसी लखनऊ ने सक्षम के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों हेतु टीकाकरण अभियान का विधायक जयदेवी कौशल ने किया शुभारंभ | Newsforum

लखनऊ | समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र, लखनऊ (दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार), स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार एवं सक्षम पूर्वी उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में 29 जून को दिव्यांगों हेतु विशेष कोविड टीकाकरण अभियान का आयोजन मोहन रोड स्थित परिसर में आयोजित किया गया। टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ मलिहाबाद विधायक जयदेवी कौशल ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर लखनऊ एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लगभग 200 दिव्यांगजनों का टीकाकरण करवाया गया। टीकोत्सव के मुख्य अतिथि उप-मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा थे जो राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद के लखनऊ प्रवास की वजह से शामिल नहीं हो पाए। इस अवसर पर कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह, राष्ट्रीय पुनर्वास विश्विद्यालय लखनऊ से डॉ शकुंतला मिश्रा, मलिहाबाद विधायक जयदेवी कौशल, राज्य दिव्यांगजन आयुक्त डॉ एसके श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर सीआरसी लखनऊ के निदेशक रमेश पांडेय ने बताया कि कोविड टीकाकरण में दिव्यांगजनों को होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमने अपने केंद्र पर ही टीकाकरण की व्यस्था की। जिसमें त्वरित पंजीकरण की सुविधा के साथ-साथ सुगम्य वातावरण का ध्यान रखा गया। इस टीकोत्सव कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया एवं दिव्यांगजनों को आवागमन में कोई समस्या न हो इसके लिए केंद्र द्वारा नि:शुल्क बस की व्यवस्था भी की गई थी। उन्होंने आमजनों से भारत के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में भाग लेने की अपील की।

सक्षम पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संयोजक डॉ जयशंकर पांडेय ने बताया कि सभी टीकाकरण केंद्रों में इसी प्रकार दिव्यांगजनों की विशेष आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुगम्य वातावरण की व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजन लाभान्वित हो सकें एवं कोरोनामुक्त राष्ट्र क़े इस महा अभियान क़े सहभागी बन सकें।

©Chanchala Patel

©चंचला पटेल, शिक्षिका, जिला रायगढ़, छत्तीसगढ़             


Back to top button