.

Gas Cylinder Prices: सरकार का बड़ा फैसला! अब सिर्फ 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, यहां पढ़ें पूरी खबर… | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

जयपुर | [राजस्थान बुलेटिन] | LPG cylinder prices: online bulletin dot in गरीब परिवारों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सरकार की तरफ से आ रही है सरकार ने आप 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का निर्णय लिया है जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय राजस्थान में है. इस यात्रा के तहत राजस्थान के अलवर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अप्रैल से 1040 रुपये वाला गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा. इसकी घोषणा वो अपने बजट में करेंगे. (LPG cylinder prices)

 

Online bulletin dot in Pradesh ke मुख्यमंत्री गहलोत ने अलवर में कहा, ‘अभी मौके पर मैं एक ही बात कहना चाहूंगा, बाकी मैं और घोषणाएं बजट में करूंगा. पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो ये नाटक किया उज्ज्वला योजना के नाम पर गरीबों को एलपीजी कनेक्शन देने का और चूल्हा देने का. आज वो खाली पड़ी रहती हैं, क्योंकि कोई भरवा ही नहीं रहा है, क्योंकि सिलेंडर का रेट 400 रुपये से 1040 रुपये तक पहुंच गया है.’

 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं अपने बजट में घोषणा करूंगा कि ऐसे लोग जो बीपीएल के हैं, गरीब हैं, उज्ज्वला योजना से जुड़े हुए हैं, इस कैटेगरी की स्टडी करवाएंगे और फिर एक अप्रैल से साल में 12 सिलेंडर 1040 रुपये की जगह वो 500 रुपये में देंगे.’ (LPG cylinder prices)

 

गरीबों के लिए भी योजना लाने की तैयारी

 

उन्होंने कहा, ‘इस महंगाई के समय में हम जो कुछ कर सकते हैं आपके लिए करेंगे. आज आटा, दाल, चावल और तेल समेत हर चीज महंगी हो गई है. मैं चाहूंगा कि आने वाले महीनों में ऐसी कोई योजना लाई जाए जो गरीबों की इन जरूरतों को पूरा कर सके. इस प्रकार से एक के बाद एक कदम उठाएंगे और महंगाई की मार को खत्म करेंगे.’ (LPG cylinder prices)

 

केंद्र सरकार की प्रवृति तानाशाह वाली

 

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र बैठे हुए लोग तानाशाह प्रवृति के लोग हैं. इन्हें क्या पता त्याग और बलिदान क्या होता है. आजादी के पहले और बाद में गांधी परिवार ने जो त्याग और बलिदान दिया है देश के लिए उस पर गर्व होता है और गर्व होता है कि हम उसी पार्टी के सिपाही हैं. (LPG cylinder prices)

 

नौकरी देने को लेकर बड़ा ऐलान

 

सीएम गहलोत ने कहा, ‘रोजगार के लिए भी हमने लाखों करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए हैं. हम 4 से 5 लाख युवाओं को रोजगार दिलाने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि राजस्थान की सरकार पहली राज्य सरकार है जिसने 1.35 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम किया है. 1.25 लाख पदों पर नौकरी देने का प्रोजेक्ट चल रहा है, इंटरव्यू चल रहे हैं, एग्जाम चल रहे हैं. एक लाख की मैंने और घोषणा कर दी है.’ (LPG cylinder prices)

 

 ये भी पढ़ें:

CG News: सड़क हादसा…शिक्षक को ट्रक ने कुचला…मौके पर तोड़ा दम… | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button