.

शख्स ने अपने बगीचे ही उगा दी 8 फुट और 4.79 इंच लंबी तोरई ! बन सकता है अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड… | World Record for Growing the Tallest Ridge Gourd

World Record for Growing the Tallest Ridge Gourd : Online Bulletin Dot In

 

World Record for Growing the Tallest Ridge Gourd : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : दुनिया में कुछ ऐसे किसान हैं, जिन्होंने विशालकाय सब्जियां उगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. आजकल ऐसे ही एक शख्स की चर्चा दुनियाभर में हो रही है, जिसने अपने बगीचे में इतनी बड़ी तोरई उगा दी है कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सकता है. ये शख्स कनाडा के ओंटारियो का रहने वाला है और पेशे से माली है, जिसका नाम हेनरी डी’एंजेला (Henry D’Angela) है.

 

आपको जानकर हैरानी होगी कि उसने अपने बगीचे में एक ऐसी जुकिनी (Zucchini) यानी तोरई सब्जी उगाई है, जो 8 फुट और 4.79 इंच लंबी है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, हेनरी ने दावा किया है कि ये दुनिया की सबसे लंबी तोरई है. इसलिए उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में इसका नाम दर्ज कराने के लिए अप्लाई किया हुआ है. (World Record for Growing the Tallest Ridge Gourd)

 

10 साल पहले तोरई उगाना किया था शुरू

 

हेनरी ने बताया कि तोरई को भरपूर पानी देने की जरूरत होती है और साथ ही जड़ों में खाद भी डालनी होती है. इसके अलावा सूर्य का प्रकाश भी जरूरी होता है, सब्जियों को बढ़ने में मदद मिलती है. हेनरी कहते हैं कि उन्होंने करीब 10 साल पहले तोरई की खेती करनी शुरू की थी. (World Record for Growing the Tallest Ridge Gourd)

 

क्या ये तोरई तोड़ देगी वर्ल्ड रिकॉर्ड?

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल जॉन जियोवनी स्कोजफेवेन (John Giovanni Scozzafavain) ऐसे शख्स हैं, जिनके नाम दुनिया की सबसे लंबी तोरई उगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. साल 2014 में उन्होंने 8 फीट और 3.3 इंच लंबी तोरई उगाई थी और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया था, पर अब हेनरी को लगता है कि वो इस अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. (World Record for Growing the Tallest Ridge Gourd)

 

उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अप्लाई तो किया है, लेकिन अभी तक उनके पास कोई जवाब नहीं आया है. हेनरी कहते हैं कि उन्होंने अपनी विशालकाय तोरई को संभाल कर रखा हुआ है. (World Record for Growing the Tallest Ridge Gourd)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

World Record for Growing the Tallest Ridge Gourd

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

रेलवे का नया नियम ! अब 10 मिनट में ट्रेन की बर्थ पर नहीं पहुंचे तो दूसरे को मिल जाएगी आपकी सीट, जानें डिटेल… | Indian Railways New Rule


Back to top button