अपनी महिला और पुरुष मित्र दोनों से एकसाथ शादी करने जा रही यह युवती apanee mahila aur purush mitr donon se ekasaath shaadee karane ja rahee yah yuvatee
नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | रिलेशनशिप का एक ऐसा ही अनोखा मामला अमेरिका से सामने आया है जहां एक महिला ने यह निर्णय लिया है कि वह अपनी महिला दोस्त और अपने पुरुष मित्र दोनों से एकसाथ शादी करेगी और तीनो एकसाथ रिलेशनशिप में भी रहेंगे।
दरअसल, यह घटना अमेरिका के टेनेसी की है। द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला का नाम एंजेल बेली है और उसके बॉयफ्रेंड का नाम टायलर हेज है। इन दोनों ने जून 2018 में टिंडर पर मिलने के बाद एक दूसरे के साथ डेटिंग शुरू की थी। इसी बीच इस कपल ने जोड़े ने पिछले साल अप्रैल में अपने रिश्ते में एंजेल की एक पुरानी कॉलेज की सहेली सैम विक को भी जोड़ लिया।
रिपोर्ट के मुताबिक अपने बॉयफ्रेंड से पहले यह महिला अपनी दोस्त के साथ काफी समय से रहती थी। इतना ही नहीं महिला अपनी दोस्त को अपने कॉलेज के समय से जानती थी। इन तीनों की उम्र 25 साल के आसपास ही है। महिला का कहना है कि उसकी भावनाएं दोनों के लिए एक जैसी हैं और वह दोनों के साथ रिलेशनशिप में रहना चाहती है।
इस रिश्ते में एक नया मोड़ तब आया जब महिला ने ऐलान किया कि वह दोनों से शादी करेगी। इसका मतलब यह हुआ कि महिला अपनी दोस्त से भी शादी करेगी और अपने बॉयफ्रेंड के साथ भी शादी करेगी। वे तीनों काफी खुश हैं।
रिपोर्ट में इनके सोशल मीडिया एकाउंट के हवाले से कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की गई हैं जिनमें वे काफी खुश दिख रहे हैं।
New Delhi | [National Bulletin] | One such unique case of relationship has come to the fore from America where a woman has decided that she will marry both her female friend and her male friend together and all three will also be in a relationship together.
Actually, this incident is from Tennessee, USA. According to a report in The Sun, the woman’s name is Angel Bailey and her boyfriend’s name is Tyler Hedge. The two started dating each other in June 2018 after meeting on Tinder. Meanwhile, the couple added Sam Wick, an old college friend of Angel’s, to their relationship in April last year.
According to the report, this woman lived with her friend for a long time before her boyfriend. Not only this, the woman knew her friend from her college time. All three are around 25 years old. The woman says that her feelings are the same for both of them and she wants to be in a relationship with both of them.
A new twist came in this relationship when the woman announced that she would marry both of them. This means that the woman will also marry her friend and will also marry her boyfriend. All three of them are very happy.
Some pictures have also been posted in the report quoting their social media account, in which they are looking very happy.