.

मौसम में घर की छत टपकने से हैं परेशान? आज ही करें ये 5 देसी जुगाड़, दूर हो जाएगी समस्या | Leakage Solution for Roof

Leakage Solution for Roof : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | As soon as the rainy season comes, rain water enters the houses of some people, while the walls of some houses get damp due to water. Some people are troubled by the leaking roof. Even after lakhs of attempts, the water does not stop dripping. Along with villages, small towns, now this problem is also seen in houses built in metro cities. A lot of rain also starts dripping in this season. Due to this dripping water, dampness also starts on the walls of the house.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बारिश के मौसम आते ही कुछ लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस जाता है, तो कुछ के घरों की दीवारों पर पानी के कारण सीलन लग जाती है. कुछ लोग तो टपकती छत से परेशान रहते हैं. लाख कोशिशों के बाद भी पानी टपकना बंद नहीं होता. गांव, छोटे शहरों के साथ ही अब ये समस्या मेट्रो सिटी में बने घरों में भी देखने को मिलती है. अच्छा खासा लेंटर भी इस मौसम में टपकना शुरू कर देता है. इस टपकते पानी के कारण घर की दीवारों पर सीलन भी लगनी शुरू हो जाती है. (Leakage Solution for Roof)

 

ये समस्या सही सीमेंट या वाटरप्रूफ सीमेंट ना लगे होने से भी आती है. हालांकि, ये काफी महंगा होता है. परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बारिश में होने वाली इस समस्या से परेशान हैं तो छट टपकने की समस्या को बेहद आसान उपायों से रोक सकते हैं. साथ ही सीलन भी नहीं होगी और छत पर पानी भी जमा नहीं होगा. (Leakage Solution for Roof)

 

बारिश में छत से टपकते पानी को रोकने के उपाय

 

1. आपके घर के छत से पानी टपक रहा है तो आप इसके लिए पेट्रोल और थर्मोकोल का यूज कर सकते हैं. थर्मोकोल को बिल्कुल छोटा-छोटा तोड़कर चूरा सा बना लें. इसे थोड़े से पेट्रोल में डाल दें. जब आप थर्मोकोल को पेट्रोल में डालेंगे तो ये घुल जाएंगे और पेस्ट की तरह बन जाएगा. इस पेस्ट को जहां-जहां दीवारों पर दरार है, वहां भर दें. तीन से चार घंटे इसे ऐसे ही रहने दें. ये काफी मजबूत होता है. जब ये सूख जाएगा तो छत और बाकी दीवारों में हुए दरारों से पानी नहीं निकलेगा. (Leakage Solution for Roof)

 

2. चाहते हैं कि छत की दीवार से पानी ना टपके तो बारिश का सीजन शुरू होने से पहले ही पानी को दीवार के अंदरूनी हिस्सों में जाने से रोकने के लिए दीवारों की बाहरी परतों का भी ध्यान रखें. दीवार में होने वाले सभी लीकेज को ठीक करने के लिए प्रत्येक 4 से 5 साल में वॉटरप्रूफ कोटिंग से दोबारा पेंट कराएं. इससे बारिश के मौसम में दीवारें खराब नहीं होंगी और ना ही टपकेंगी. (Leakage Solution for Roof)

 

3. यदि दीवारें नम और गीली हैं, तो दीवारों में दरारें और छेद की सावधानीपूर्वक जांच करें. आम तौर पर, दरारें दरवाजे और खिड़कियों के पास होती हैं, जो नमी बरकरार रखती हैं और दीवार को अधिक नुकसान पहुंचाती हैं. दरारों पर क्रैक-फिल पुट्टी (crack-fill putty) लगाएं. सभी ढीले प्लास्टर को हटा दें. चाहते हैं कि पानी ना टपके तो दीवारों को वाटरप्रूफ कोटिंग से दोबारा रंगवाएं. (Leakage Solution for Roof)

 

4. कुछ लोगों के घरों के बाथरूम, कमरे में इतना पानी टपकता है कि बाल्टी तक रखने की जरूरत पड़ जाती है. आप आसानी से डैमेज हुए छत की लीकेज को रोक सकते हैं. ये जानने की कोशिश करें कि लीकेज की वजह क्या है, कितना भाग डैमेज हो चुका है. अधिक बड़ी दरारे हैं तो आपको एक्सपर्ट की मदद लेनी पड़ सकती है. गीले सतह की दरार को भरना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ऐसे में पहले डैमेज भाग को पंखा चलाकर सुखा दें. आप कपड़े की मदद से भी उस दीवार को पोछ सकते हैं. (Leakage Solution for Roof)

 

5. छोटी सी दरार है तो आप पहले सीमेंट लगा दें. जब यह सूख जाए तो उसके ऊपर पेंट कर दें. काफी हद तक लीकेज की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. घर बनवाते समय ही वाटरप्रूफ सीमेंट, वाटरप्रूफ टाइल्स को दीवारों, छतों पर लगावाएं ताकि ये नमी के कारण खराब न हों. जीवनभर की परेशानी से बचने के लिए अच्छी क्वालिटी का सीमेंट, पेंट, टाइल्स आदि लगवाएं. (Leakage Solution for Roof)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Leakage Solution for Roof

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Strike In Hollywood : कृत्रिम बुद्धि का भयावह साया, हॉलीवुड से बॉलीवुड पर पड़ेगा…

 


Back to top button