.

Ajakscg : जो अभाव में जीता है और जो अभाव से ऊपर उठा होता है उसके संघर्ष करने की क्षमता अतुलित होती है, नि:शुल्क कोचिंग के शुभारंभ पर बोले अजाक्स प्रांताध्यक्ष श्री लक्ष्मण भारती….

Ajakscg :

 

Ajakscg

Ajakscg : बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : अजाक्स (www.ajakscg.in) का डॉ. अंबेडकर ज्ञान केंद्र अंतर्गत नि:शुल्क कोचिंग का औपचारिक शुभारंभ 14 अप्रैल दिन रविवार को अभियंता भवन बिलासपुर में संपन्न हुआ। शुभारंभ अवसर पर अजाक्स के प्रांताध्यक्ष श्री लक्ष्मण भारती जी, प्रांतीय संगठन सचिव श्री जितेंद्र कुमार पाटले जी, प्रांतीय सचिव डाँ.अमित मिरी जी सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। अजाक्स के प्रांताध्यक्ष श्री लक्ष्मण भारती के द्वारा संविधान निर्माता, विश्वरत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण कर कोचिंग क्लास का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान 60 से ज्यादा विद्यार्थी व पालकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम गुंजयमान कर दिया। (Ajakscg)

Ajakscg

बता दें कि अजाक्स (www.ajakscg.in) द्वारा “शिक्षादान महाअभियान” के तहत प्रतिभावान बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग दिया जा रहा है। कोचिंग का औपचारिक शुभारंभ करने पूर्व नियत समयानुसार दोपहर 12 बजे अभियंता भवन में लोगों ने अपनी उपस्थित दर्ज करा दी थी। कार्यक्रम की शुरूआत में उपस्थित विद्यार्थियों ने अपना परिचय देते हुए इस किस प्रतियोगी परीक्षा की वे तैयारी कर रहे हैं, इसकी जानकरी दी।

Ajakscg

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व अजाक्स के प्रांताध्यक्ष श्री लक्ष्मण भारती जी ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि “अजाक्स आपके लिए कोई बेहतर प्लेटफार्म दे रहा है तो मैं चाहता हूं आप मुझे रिजल्ट देंगे, मुझे अपने बच्चों पर पूरा भरोसा है। जो अभाव में जीता है और जो अभाव से ऊपर उठा होता है उसके संघर्ष करने की क्षमता अतुलित होती है, और आपमें हैं। आप करके दिखाओगे। और ये जो टीम है आपकी सुविधा के लिए है। जहां आप लड़खड़ाना चालु करोगे ये टीम आपके सामने खड़े हो जाएगा और आपको गिरने नहीं देगा। बच्चों मैं तो उत्साहित हूं आपको देखके मेरी टीम की भावना, दान देने की क्षमता से इतना उत्साहित हूं कि मेरे एक बातों पर लोग दौड़ पड़ते हैं। ये मेरे लिए गौरव और सम्मान की बात है। मेरे जीवन काल में इतना बेहतर टीम मिली है जिसकी मैं कल्पना नहीं कर सकता। जिसका मैं साधूवाद देता हूं।”(Ajakscg)

डॉ. आंबेडकर सबके थे

 

उन्होंने आगे कहा कि मैं डॉ आंबेडकर को दलितों या किसी एक वर्ग का नेता नहीं मानता। जो लोग ऐसा कहते हैं वे डॉ. आंबेडकर को पढ़ें तो वे यह जान पाएंगे कि बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर किसी एक जाति या वर्ग के लिए नहीं थे अपितु उन्होंने संपूर्ण मानव जाति के लिए काम किया। महिलाओं के लिए उन्होंने बड़े काम किए। आज आप (छात्राएं) यहां कोचिंग करने आए हैं तो यह भी डॉ. आंबेडकर की देन है। उन्होंने ही हिन्दू कोड बिल लाया और महिलाओं को उनके अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी। इसके साथ ही उन्हेंने डॉ. आंबेडकर के द्वारा किए गए कार्यों को बताया और कहा कि आज हम जो कुछ कर रहे हैं वह डॉ. आंबेडकर के द्वारा हमारे लिए किए गए कार्यों को बहुत छोटा अंश है। आज मैं जिस मुकाम पर हूं वह बाबा साहेब की देन है। हमें पढ़ने का अधिकार डॉ. आंबेडकर ने दिया। आज हम अच्छे कपड़े पहन रहे हैं तो यह भी डॉ. आंबेडकर की देन है।

Ajakscg

जब कुछ बन जाओगे तो आज के दिन को करना याद: अजाक्स प्रांताध्यक्ष

 

उन्होंने बच्चों से कहा कि “मैं चाहता हूं यहां पढ़ने वाले सभी बच्चे सफल होवें, लेकिन यदि ऐसा ना हुआ तो भी तीन से पांच बच्चे तो अपनी मंजिल को पाएंगे। जब तुम अपनी मंजिल को पा लोगे, बड़ा आदमी बन जाओगे तो इस दिन को याद करना कि किस तरह से आपकी पढ़ाई के लिए आपके आगे वालों ने सहयोग किया। आप भी अपनी तन्ख्वाह का कुछ हिस्सा समाज के लिए खर्च करना। जो आपके पीछे आ रहे हैं उनको पढ़ाई व अन्य के लिए मदद करना ताकि समाज का ऋण चुका पाओ। डॉ. आंबेडकर का मूल मंत्र है शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो। उनके पहले कथनानुसार शिक्षित बनो तब देशभर में हमारे समाज के 1 प्रतिशत लोग ही शिक्षित हुआ करते थे। अब यह आंकड़ा बढ़ गया है। अब हमें दूसरों को शिक्षित करना है। इसके लिए सामाजिक सहयोग कर अपने पीछे आने वाले लोगों को मदद करना है। दूसरा संघर्ष करो: आप देखेंगे कि बच्चा अपने स्कूल जाता है, पढ़ाई करता है। यह भी संघर्ष है। किसान अपने उत्पादों के लिए मेहनत करता है, ज्यादा से ज्यादा उत्पादन हो, अच्छी फसल हो इसके लिए मौसम से संघर्ष करता है। संघर्ष तो हम कर रहे हैं लेकिन अब हमें संगठित होकर काम करना है।”(Ajakscg)

Ajakscg

अजाक्स के प्रांताध्यक्ष श्री लक्ष्मण भारती जी ने आगे कहा कि हम डॉ. आंबेडकर का जीवनभर ऋणी रहेंगे। आज हम जो कुछ भी हैं उनकी ही देन है। अपने वक्तव्य के दौरान श्री भारती जी ने “हिन्दू कोड बिल”, “प्रॉब्लम ऑफ रूपी” पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा कि “बच्चों आप यह मत समझना कि जो कोचिंग यहां आपको दी जा रही है वह नि:शुल्क है; इसका पूरा खर्च अजाक्स व रिटायर्ड अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा वहन किया जा रहा है। ये पैसा गाढ़ी मेहनत की कमाई है जो आपके लिए, आपके अच्छे भविष्य के लिए खर्च किया जा रहा है।”(Ajakscg)

Ajakscg

संविधान के उपबंधों के तहत सब कार्य करते हैं: प्रांतीय संगठन सचिव

 

प्रांतीय संगठन सचिव श्री जितेंद्र कुमार पाटले जी ने अपने सुमधुर आवाज में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम जैसे ही सुबह होती है अपनी दिनचर्या शुरू करते हैं तो संविधान के उपबंधों के तहत सब अपने कार्य करते हैं। हमारे व्यवहार में किसी प्रकार की विसंगति होती है अनियमितता होती है तो हम दंड के भागी होते हैं। संविधान के रचयिता डॉ. बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर को अवसर मिला और इस तरह से उनकी प्रतिभा सामने ध्रुव तारे के समान निखरी और सामने आई। उन्होंने विश्व के सबसे बड़े संविधान की रचना की और आज यह संविधान लागू है।

कार्यक्रम उपस्थित अन्य वक्ताओं ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्होंने उपस्थित बच्चों को बताया किस तरह से कठिन समय में उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार संघर्ष करते हुए उन्होंने सफलता हासिल की। जिसे सुनकर बच्चों का मनोबल बढ़ा और वे भी जीवन में कुछ नया करने प्रोत्साहित हुए।

Ajakscg

अजाक्स (www.ajakscg.in) द्वारा डॉ. आंबेडकर ज्ञान केंद्र अंतर्गत संचालित नि:शुल्क कोचिंग की सबसे महात्वपूर्ण बात यह है कि इस कोचिंग में कोई जाति-भेद नहीं है। इस कोचिंग का किसी भी जाति, समुदाय का छात्र एक ही छत के नीचे एकसाथ बैठकर शिक्षा ग्रहण कर सकता है। सभी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उसे सिर्फ वंचित वर्ग (गरीब) से होना आवश्यक है। जो इस कोचिंग की आवश्यक शर्त है।(Ajakscg)

 

अजाक्स (www.ajakscg.in) के तत्वावधान में संचालित कोचिंग सेंटर डाँ.अंबेडकर ज्ञान केंद्र बिलासपुर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि लक्ष्मण भारती अजाक्स प्रांताध्यक्ष, जितेंद्र कुमार पाटले प्रांतीय संगठन सचिव, डाँ.अमित मिरी प्रांतीय सचिव, श्री कमल डहरिया जी से.नि. प्राचार्य सेजेस मस्तूरी, ईजी. बिंदा, आर.पी.गंधर्व संयुक्त सचिव, केदार अनंत कार्यकारी अध्यक्ष बिलासपुर, शिव सारथी सचिव जिला बिलासपुर, श्री कृष्णा रायकर सम्भागीय अध्यक्ष, गजेन्द्र बंजारे (अपनी पत्नी की स्मृति में ग्रंथालय हेतु एक बड़ी राशि इस कोचिंग संसथान को देने की घोषणा की), महेतरू मधुकर, दिलीप भूषण कुर्रे, सी.एल.निराला, बलराम मधुकर, सचिन खुदशाह, अधिवक्ता नसिमुदीन अंसारी, डा. पुष्पेन्द्र लहरे प्रदेशाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, श्री गिरिश कुर्रे प्रदेश सचिव, आर पी गहरे सम्भागीय कोषाध्यक्ष, कमलेश खांडे जिला संयोजक मुंगेली, कुलदीप जांगड़े जिला उपाध्यक्ष, संजीव मिरी, रूपेंद्र महिलांगे, रामकुमार चेयिलेक, श्री टीकाराम खांडे जी, श्रीमति सुनीता मिरी एवं अन्य बुद्धिजीवी सहित सैकड़ों की संख्या में जरूरतमंद वे बच्चे जो कोचिंग प्राप्त करना चाहते हैं सभी उपस्थित रहें।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने संविधान प्रस्तावना का वाचन किया

ये छात्र-छात्राएं रहे उपस्थित:

 

1 इशिका सोनी

2 मोनिका कुर्रे

3 आशीष कुर्रे

4 पिंकी नावरंगे

5 हिमानी कुर्रे

6 अंकिता यादव

7 शृष्टि सन्डे

8 करिश्मा सक्सेना

9 रियाजुद्दीन शेख

10 मो.  अनवर अंशरी

11 अर्जुन खुदशाह

12 अनिल भारद्वाज

13 उदयभान सिंह  भारद्वाज

14 रूपेन्द् सिंह महिलांगे

15 अक्षय कुमार  सोनवानी

16 राकेश कुमार सेवक

17 चंद्रिका मरकाम

18 अमृता जगत

19 गौतम कुमार

20 मनीष कुमार

21 अनिल घृतलहरे

22 विशाल  घृतेश्

23 डींडेश्वरी  खांडे

24 श्वेता सुर्यवंशी

25 गरिमा टंडन

26 Akanksha दिनकर

27 संजीव मिरी

28 रवि सुर्यवंशी

29 सुरेंद्र खरे

30 रामकुमार

31 रामलाल

32 रामेश्वर कुंवर

33 रामकुमार

34 रामलाल

35 रामेश्वर कुमार

36 कमल सिंह डहरिया

37 आरपी गंधर्व

38 कुलदीप नाग

39 कमलेश

40 कृष्णा

41 शिव सारथी

42 शिव

43 सुनील मिंज सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Ajakscg

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button