.

Alum Relieves Toothache : फिटकरी यूटीआई में फायदेमंद, बुखार, खांसी, अस्थमा में राहत दे, दांत दर्द दूर करे, मुहांसों, दाग-धब्बों से छुटकारा, जख्म भरने में मददगार …

Alum Relieves Toothache :

 

Alum Relieves Toothache : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। इसे रोजाना त्वचा पर लगाने से चेहरे पर चमक आती है। इससे चेहरे की झुर्रियों की समस्या से भी राहत मिलती है। फिटकरी में एस्ट्रिंजेंट और हेमोस्टैटिक गुण पाए जाते हैं, जो घाव भरने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं फिटकरी किन समस्याओं से राहत दिला सकती है। आइए आयुर्वेदाचार्य डॉ. सिद्धार्थ सिंह से जानते हैं फिटकरी के फायदे और नुकसान के बारे में- (Alum Relieves Toothache)

 

क्या है फिटकरी?

 

आयुर्वेदाचार्य डॉ. सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि फिटकरी का रासायनिक नाम पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट है। यह एक क्रिस्टल की तरह है. फिटकरी को अंग्रेजी में एलम कहते हैं। फिटकरी औषधीय गुणों से भरपूर है। इसमें एंटीबायोटिक्स, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और कसैले गुण होते हैं। इन सभी गुणों के कारण फिटकरी का उपयोग कई बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है।(Alum Relieves Toothache)

 

शरीर की दुर्गंध दूर, दांत दर्द में राहत

 

  • मुंहासे, दाग-धब्बे से छुटकारा
  • यूटीआई के इलाज में फायदेमंद
  • बुखार, खांसी और अस्थमा में लाभकारी
  • चोट से राहत

 

चोट लगने पर लगाएं फिटकरी

 

छोटी- मोटी चोट लगते ही एकदम किसी को भी लेकर अस्पताल दौड़ा जाए। ऐसे में आप घाव या चोट पर कुछ भी करने की बजाय सबसे पहले उसे फिटकरी के पानी से धो लें। ऐसा करने से घाव से निकलने वाला खून बंद हो जाएगा। फिटकरी के पाउडर को भी घाव पर लगाया जा सकता है लेकिन फिटकरी के पानी से घाव को साफ करना बेहतर उपाय है।(Alum Relieves Toothache)

 

ख़त्म करे पसीने की बदबू

 

बॉडी पर जमी गंदगी और पसीने की बदबू को ख़त्म करने के लिए फिटकरी के पानी से नहाना बहुत अच्छा है। जिन लोगों को ज्यादा पसीना आता है उनके लिए फिटकरी का इस्तेमाल फायदेमंद है। उन लोगों को नहाते वक्त पानी की बाल्टी में फिटकरी डालकर पानी से नहाना चाहिए। इससे पसीना आने की समस्या से निजात मिलता।

 

दांत दर्द फायदेमंद

 

माजूफल दांतों के दर्द में फायदेमंद होता है। इसके लिए आप माजूफल और फिटकरी का पानी तैयार कर लें। अब इस पानी से माउथ वॉश करें।माजूफल को बारीक पीसकर इसका मंजन भी बना सकते हैं। रोजाना माजूफल से ब्रश करने से आपको मुंह की दुर्गंध, दर्द से छुटकारा मिलता है। माजूफल और फिटकरी का पानी मुंह या जीभ के छालों का भी इलाज कर सकता है। इसके लिए आप माजूफल को धीरे-धीरे चबा भी सकते हैं। लेकिन मुंह में गंभीर अल्सर है, तो डॉक्टर से ही कंसल्ट करना बेहतर है।(Alum Relieves Toothache)

 

मुहांसों से दिलाए छुटकारा

 

मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप माजूफल और फिटकरी के पानी को मुहांसों पर लगा सकते हैं। दरअसल, माजूफल में एस्ट्रिंजेंट होता है, जो स्किन में ऑयल के प्रोडक्ट को कम करता है। इससे चेहरे के ओपन पोर्स कम होते हैं, साथ ही मुहांसों से भी छुटकारा मिलता है।

 

ठीक करे यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन

 

यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन एक आम समस्या है। वजाइना में इचिंग, जलन और इरिटेशन यूटीआई के लक्षण हैं। फिटकरी यूटीआई के इलाज के लिए रामबणहै। इसके लिए आप गर्म पानी में माजूफल और फिटकरी को अच्छी तरह से उबाल लें। अब इस पानी से प्राइवेट पार्ट की सफाई करें। इससे इंफेक्शन को खत्म करने में मदद मिलेगी। वेजाइनल हाइजीन भी बनी रहेगी।(Alum Relieves Toothache)

 

इलाज करे बुखार, खांसी और अस्थमा का

 

सूखी खांसी हो रही है तो फिटकरी का इस्तेमाल फायदेमंद है। फिटकरी के पानी से गरारे कर सकते हैं और साथ ही फिटकरी पर शहद लगाकर चाटने से भी खंसी मी आराम मिलेगा। फिटकरी का चूर्ण बनाकर शहद के साथ ले सकते हैं। इसके अलावा बुखार में भी फिटकरी कारगर है। बुखार आने पर फिटकरी के पानी से नहाने से बुखार छूमंतर हो जाता है। एक चुटकी फिटकरी का पाउडर लें, उसमें सौंठ को मिलाएं और बताशे के साथ इस मिश्रण का सेवन करें। दिन में दो बार इस उपाय को करने से धीरे- धीरे बॉडी टेम्प्रेचर कम होता है।

 

ठीक करे स्कैल्प की समस्याएं

 

स्कैल्प से जुड़ी परेशानी है, तो इसमें फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है। फिटकरी सिर के जुओं और गंदगी को हटाने में मदद करती है। इसके लिए आप फिटकरी के पानी से बालों और स्कैल्प की सफाई कर सकते हैं। फिटकरी का पानी डैंड्रफ, खुजली और जलन को भी शांत कर सकता है।(Alum Relieves Toothache)

 

फिटकरी शेविंग के बाद क्यों लगाते हैं

 

फिटकरी में एंटी बैक्टीरियल तत्व होता है, जो बैक्टीरिया का सफाया करते हैं। दाढ़ी बनाने के बाद इसे चेहरे पर इस्तेमाल करने से इंफेक्शन नहीं होता। शेविंग के दौरान कटने पर खून को बंद किया जा सकता है, साथ ही यह चेहरे को सॉफ्ट भी बनाता है।

 

  • स्किन के लिए फायदेमंद-स्किन डिजीज से परेशान हैं, तो रोजाना फिटकरी के पानी से स्किन को साफ करें।
  • टॉन्सिल में फायदेमंद-टॉन्सिल में दर्द हो, तो गर्म पानी में चुटकी भर फिटकरी और नमक डालकर गरारे करें। इससे टॉन्सिल में होने वाले दर्द से आराम मिलेगा।
  • खून रोकने में फायदेमंद-दाढ़ी बनाते समय कट जाने पर खून निकलने लगे तो फिटकरी से स्किन पर तुरंत रगड़ लें। इससे खून आना बंद हो जाएगा।
  • हैजा में फायदेमंद-हैजा होने पर फिटकरी का चूर्ण पानी में मिलाकर घूंट-घूंट करके पिएं। इससे हैजा के मरीजों को आराम मिलता है।
  • स्किन को टाइट करने में फायदेमंद-दो ग्राम फिटकरी को 80 मिली पानी में घोलकर योनि को दिन में 2 से 3 बार धोने से योनि का ढीलापन ख़त्म हो जाता है।

 

फिटकरी से नुकसान

 

फिटकरी का इस्तेमाल यूनानी दवाओं में इलाज के लिए किया जाता है क्योंकि इसके गुण बांधने वाला, दर्द मिटाने वाला होमियोस्टैटिक, ज्वर हटाने वाला, डिटर्जेंट, संक्षारक, उत्तेजक और चिड़चिड़ाहट को दूर करने में मदद करते हैं। लेकिन जहां फिटकरी के फायदे हैं वहीं नुकसान भी हैं।(Alum Relieves Toothache)

 

  • पोटेशियम एलम यानी फिटकरी स्किन को कमजोर करती है।
  • स्पर्म को प्रभावित करती है ।
  • कैंसर और अल्जाइमर का खतरा हो सकता है।
  • पेचिश का खतरा बढ़ जाता है।
  • यह त्वचा में चकते, लाली जैसी परेशानी को बढ़ा सकता है।
  • नाक-गले में जलन, फेफड़ों को प्रभावित करती है।
  • आंखें बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं।

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Alum Relieves Toothache

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 


Back to top button