.

अमित शाह का दावा 30 में से 26 सीटें जीतेगी BJP, ममता बोलीं- EVM में घुसे थे क्या | newsforum

कोलकाता | केंद्रीय गृहमंत्री और BJP के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों में से 26 पर BJP जीत हासिल करेगी। उधर, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मतगणना के बाद जनता का फैसला पता चल जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि क्या केंद्रीय गृहमंत्री और BJP के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह EVM में घुस गए थे?

 

भाजपा नेद असम में 30 में से 26 सीटों पर जीत का किया दावा

 

गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”बूथ लेवल कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से चर्चा के बाद मैं कह सकता हूं कि पश्चिम बंगाल में पहले चरण की 30 सीटों में से हम 26 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। हमें स्पष्ट संकेत मिले हैं कि असम में BJP 47 में से 37 सीटों पर जीत रही है।”

 

ममता ने पूछा- उन्होंने शेष सीटें कांग्रेस और माकपा के लिए छोड़ दी है?

 

ममता ने शाह का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने सवाल किया कि चुनाव होने के महज एक दिन बाद ही इस तरह का दावा कैसे किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने नंदीग्राम से लगे चंडीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनाव रैली में चुटकी लेते हुए कहा, ”एक नेता ने आज कहा कि भाजपा पहले चरण की 30 में से 26 सीटों पर जीत हासिल करेगी। क्या आप (शाह) EVM में घुस गए थे? सभी 30 सीटों पर दावा क्यों नहीं कर दिया? क्या उन्होंने शेष सीटें कांग्रेस और माकपा के लिए छोड़ दी है?”

 

बंगाल में 8 चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव

 

ममता ने कहा कि वह किसी तरह का अनुमान नहीं लगाएंगी। उन्होंने कहा कि यह जनता का फैसला है, जो मतगणना के बाद पता चलेगा। बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और मतगणना 2 मई को होगी। उन्होंने कहा, ”चूंकि 84 प्रतिशत मतदान हुआ है, मैं अंदाजा लगा सकती हूं कि लोगों ने हमारे पक्ष में वोट दिया है।”

 

”माइंड-गेम काम नहीं करेगा, खेला होबे”

 

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने भी शाह के संवाददाता सम्मेलन के शीघ्र बाद एक ट्वीट में कहा, ”माइंड-गेम काम नहीं करेगा, मो-शा (मोदी-शाह के संदर्भ में)।” पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा, ”सीटों पर अपना अनुमान लगाने का स्टंट गुजरात जिमखाना में करिए। यह बंगाल है। खेला होबे। तृणमूल सांसद के पोस्ट में ”टीएमसी स्वीप्स फेज1 (तृणमूल कांग्रेस प्रथम चरण के चुनाव में सूपड़ा साफ कर देगी) हैश टैग के साथ पार्टी के ”खेला होबे अभियान का भी जिक्र किया गया है।

 

कहा- भूल जाएं किस सीट पर तृणमूल कांग्रेस का उम्मीदवार कौन है?

 

वहीं, ममता ने लोगों से भूल जाने को कहा कि किसी सीट पर तृणमूल कांग्रेस का उम्मीदवार कौन है। उन्होंने कहा कि हर सीट पर पार्टी की उम्मीदवार वही (तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ही) हैं। नंदीग्राम सीट पर एक अप्रैल को चुनाव होने वाला है। वहां ममता के अलावा 29 अन्य उम्मीदवार हैं। ममता ने तृणमूल कांग्रेस के पोलिंग एजेंटों से कहा कि वे किसी भी कीमत पर बूथ नहीं छोड़ें। उन्होंने कहा कि यदि कोई पार्टी के खिलाफ काम करेगा या विपक्षी दलों से पैसे लेगा, तो उन्हें पता चल जाएगा, क्योंकि उनकी नजर सब पर है।


Back to top button