.

अब बुजुर्गों को जीवन भर मिलेगी ₹100000 की पेंशन, इस तरह भरें फॉर्म : LIC Pension Plan

ToP LIC Pension Plan:

 

ToP LIC Pension Plan: नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : जैसा कि हम सब जानते हैं हम सब एक निश्चित उम्र तक ही काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं । इसी उम्र में हम सभी को भरपूर मेहनत कर पैसा कमाना पड़ता है और वही अपने बुढ़ापे के लिए सेविंग भी करनी पड़ती है ताकि बुढ़ापे के दौरान हम किसी पर निर्भर ना रहे और हमारा बुढ़ापा आराम से कट सके।  ऐसे में हम सभी ने अपने आसपास जरूर ऐसे उदाहरण देखें होंगे जहां लोग या तो अच्छी खासी सेविंग कर बुढ़ापे में आराम की जिंदगी गुजार रहे हैं या तो सेविंग के बावजूद भी उन्हें भरपूर रिटर्न नहीं मिल पा रहा और महंगाई के जमाने में वह अपने रोजमर्रा के खर्चों की पूर्ति तक नहीं कर पा रहे हैं। अगर आप भी इन्हीं दो उदाहरण से सीख लेकर कुछ बेहतर निवेश करना चाहते हैं तो LIC लेकर आई है आप सभी के लिए एक बेहतर निवेश प्लान LIC Pension Plan। (ToP LIC Pension Plan)

 

जैसा कि हम सब जानते हैं एक उम्र के पश्चात हम सभी का शरीर शिथिल हो जाता है और हम ज्यादा काम नहीं कर सकते । ऐसे में बुढ़ापे में हम अपना खर्चा किस प्रकार उठाएंगे और अपने रोजमर्रा की जरूरत के सामान किस प्रकार खरीदेंगे इस बात की चिंता हम सभी को निश्चित रूप से सताती है । अगर आपको भी बुढ़ापे की टेंशन सताती है और इस चक्कर में आप भी वर्तमान में परेशान है और कुछ ऐसी सेविंग करना चाहते हैं जिससे बुढ़ापे का समय बिना किसी फिक्र के कट सके तो आज के इस लेख “LIC Pension Plan” में हम आपकी इसी परेशानी का निदान लेकर आए हैं।(ToP LIC Pension Plan)

 

LIC : हर महीने 1 Lakh Pension Plan 2024

 

यदि आप भी अपने बुढ़ापे की चिंता कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपको कोई ऐसी स्कीम मिले जहां बुढ़ापे में आपको भरपूर पेंशन मिल सके तो LIC का यह निवेश LIC Pension Plan आपके लिए राहत भारत प्लान साबित हो सकता है। जी हां LIC एक ऐसी स्कीम लेकर आई है जहां आप कम निवेश में बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं LIC भारत की एक जानी-मानी जीवन बीमा कंपनी है। हाल ही में एलआईसी में अपने आर्गेनाइजेशन में एक ऐसी स्कीम चलाई है जहां आवेदक व्यक्ति को जिंदगी भर हर महीने ₹100000 तक की पेंशन मिलेगी आज हम इसी योजना LIC Pension Plan के बारे में आपको विस्तार से बताने वाले हैं।(ToP LIC Pension Plan)

 

LIC : Jeevan Utsav Plan

 

LIC ने हाल ही में जीवन उत्सव प्लान नाम का एक नया प्लान शुरू किया है। जीवन उत्सव प्लान के माध्यम से आप गारंटीड रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ आपको एक सीमित अवधि तक प्रीमियम चुकाना होता है और इसके पश्चात आपको 10 फ़ीसदी इनकम बेनिफिट भी हासिल होता है । प्रीमियम भुगतान आपको 5 से 16 साल तक का करना होता है। वही प्रीमियम भुगतान के पश्चात आपको हर महीने गारंटीड एक लाख रुपए की पेंशन उपलब्ध कराई जाती है।(ToP LIC Pension Plan)

 

LIC : बीमा के साथ रिटर्न भी सुनिश्चित

 

LIC जीवन उत्सव प्लान पर उम्मीदवार को डेथ बेनिफिट में मिलता है। मतलब अगर उम्मीदवार की प्लान की अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उम्मीदवार को मूल राशि या वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना दोनों में से जो भी अधिक हो वह राशि डेथ बेनिफिट के रूप में दी जाती है। इसके अलावा यदि पॉलिसी धारक लंबे समय तक पॉलिसी कंटिन्यू करना चाहता है तो उसे मूल बीमा राशि का 10% इनकम के रूप में भी दिया जाता है।(ToP LIC Pension Plan)

 

LIC : जीवन उत्सव के लाभ

 

अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी ज्यादा बेनिफिट मिल रहा है तो इसका प्रीमियम क्या होगा ? यह प्रीमियम आपकी आयु और आपकी आर्थिक अवस्था पर निर्भर करता है। हालांकि LIC जीवन उत्सव में न्यूनतम बीमा राशि 5 लाख रुपए तक की निर्धारित की गई है। यदि आप 25 वर्ष के हैं और 10 लाख रुपए का बीमा करवाना चाहते हैं तो और आप 12 वर्ष तक प्रीमियम भुगतान करना चाहते हैं तो आपको केवल 25 वर्ष से 36 साल तक का प्रीमियम भुगतान करना होगा जिसमें आपको पहले वर्ष 92,535 का प्रीमियम भरना होगा वही दूसरे साल से लगातार 12 साल तक 90, 542 रुपए का प्रीमियम भरना होगा।(ToP LIC Pension Plan)

 

आपके द्वारा भरे प्रीमियम का लाभ आपको आपके 39 में वर्ष से 100 वर्ष तक लगातार दिया जाएगा ,जहां आपको हर महीने ₹1 लाख तक का पेंशन दी जाएगी। वही आपका 10 लाख रुपए तक का बीमा भी किया होगा जहां आप डेथ बेनिफिट और मेच्योरिटी बेनिफिट भी उठा सकते हैं।(ToP LIC Pension Plan)

 

LIC : एक प्लान से तिगुना फायदा

 

कुल मिलाकर यदि आप मार्केट ट्रिक रिस्क से इतर कोई ऐसा Plan ढूंढ रहे हैं जहां आपको निश्चित रिटर्न भी मिले वहीं आपको बीमा की सुरक्षा भी मिल सके तो LIC  का यह Jeevan Utsav Plan आपके लिए बेहतर प्लान सिद्ध हो सकता है ,जहां आपको एक निश्चित आयु के साथ गारंटीड रिटर्न भी प्राप्त होता है। वही साथ ही साथ आपको बीमा बेनिफिट भी मिलता है। इसी के साथ आपको डेट बेनिफिट भी उपलब्ध कराया जाता है कुल मिलाकर यह प्लान आपको रिटर्न के साथ-साथ बीमा की सुविधा भी देता है जो एकदम सेफ और सिक्योर है। बीमा प्लान होने की वजह से आपको इसके द्वारा मिली गई रकम पर Tax Benefit भी मिलता है(ToP LIC Pension Plan)

 

LIC : Pension Plan : निष्कर्ष:

 

यदि आप भी इस प्लान में निवेश करना चाहते हैं तो आप सभी से निवेदन है कि आप LIC  की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें अथवा LIC की नजदीकी शाखा में जाकर इस प्लान के बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त करें और निवेश शुरू करें।(ToP LIC Pension Plan)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

LIC Pension Plan

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot। n में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button