अंजू बघेल हुए ग्राम बिनैका में क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल | ऑनलाइन बुलेटिन
नवागढ़ | (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) | विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिनैका में ग्रामवासियों द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख व जिला पंचायत के सभापति अंजू बघेल शामिल हुए।
कार्यक्रम में भाजयुमो के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख व जिला पंचायत के सभापति अंजू बघेल द्वारा विजेता टीम ग्राम सूवाताल व उपविजेता टीम ग्राम सेंदरी के खिलाड़ियों को पुरुस्कृत कर सभी व बधाई व आयोजन समिति व सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए।
उन्होंने उपस्थित लोगों को कोरोना महामारी से सावधान रहने की बात भी कही। इस दौरान उनके साथ जनपद सदस्य डॉ राजकुमार यादव, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बिनैका, संजय गेंड्रे, धनंजय, ऋषि व बिक्कू सहित ग्रामीणजन व युवागण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।