कपड़े की दुकान में लगी आग पर 8 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू, 5 लोगों का किया रेस्क्यू l Onlinebulletin
दुर्ग l Onlinebulletin l शहर के इंदिरा मार्केट स्थित शीला होटल व घर संसार कपड़ा दुकान में सोमवार की सुबह आग लग गई। होटल और कपड़ा दुकान एक ही बिल्डिंग में है। अग्निशमन टीम को आग पर काबू पाने में 8 घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया। अभी बिल्डिंग से मलबा निकालने का काम जारी है। भीषण आग की लपटों के बीच 5 लोगों को रेस्क्यू कर फायर ब्रिगेड की टीम ने बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया इस आगजनी में कितना नुकसान हुआ है इसका अभी आकलन नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच करेगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कविलाश टंडन ने बताया कि यह होटल शहर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में है। सुबह करीब 3 बजे यहां पर आग की लपटें देखी गईं। इसके बाद अग्निशमन दल को सूचना दी गई।
भिलाई इस्पात संयंत्र के फायर ब्रिगेड और नगर पुलिस की टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। इस आगजनी के दौरान बिल्डिंग से कुल 5 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकता है। बता दें कि होटल के पीछे जिला अस्पताल है। वहीं जिस जगह पर यह घटना हुई है उस क्षेत्र में दिन के समय बहुत ज्यादा यातायात का दबाव रहता है।