.

मिल गया करोड़पति बनने का सुपर फार्मूला ! बैंक बैलेंस का होना नहीं है जरूरी, इन तरीकों को फॉलो कर बन सकते हैं अमीर | Become a Millionaire

Become a Millionaire : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Usually, more capital is required in business. People believe that a business with less capital makes more profits than a business with less and more capital. This is also true to some extent, but only in some cases and it is a matter of luck, which business will work and which will not, it depends on your hard work and dedication as well as luck. So why not do something like this, in which even with little capital it will work and after a while you will have so much money that you are richer than 90% of the people in the world. So let us take you on the journey of becoming rich.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अमूमन बिजनेस में ज्यादा पूंजी की जरूरत पड़ती है। लोगों का मानना है कि कम पूंजी वाले बिजनेस से कम और ज्यादा पूंजी वाले से ज्यादा मुनाफा होता है। ऐसा कुछ हद तक सही भी है, लेकिन बस कुछ मामलों में ही और रही बात किस्मत की तो कौन सा बिजनेस चलेगा और कौन सा नहीं ये आपकी मेहनत और लगन के साथ किस्मत पर भी निर्भर करता है। तो ऐसा कुछ क्यों न करें, जिसमें कुछ कम पूंजी भी हो तो काम चल जाए और एक वक्त के बाद आपके पास इतना पैसा हो, जिससे कि आप दुनिया के 90% लोगों से ज्यादा अमीर हों। तो चलिए अमीर बनने के सफर पर आपको लिए चलते हैं। (Become a Millionaire)

 

भले थोड़े से स्टार्ट कीजिए, लेकिन इन्वेस्टमेंट जल्दी शुरू कीजिए :

 

आपका जल्द अमीर होना इस बात पर निर्भर करता है कि आप कब से और कितना इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं, या करने की सोच रहे हैं। राम, श्याम और इमरान इन तीनों दोस्तों के उदाहरण से आपको आसान भाषा में समझाने की कोशिश करते हैं। यहां ये मान लेते हैं कि तीनों दोस्तों की नौकरी 25 साल में लगती है, और तीनों 50 साल के बाद ही रिटायर होना चाहते हैं।

 

यानी वक्त से पहले रिटायरमेंट लेना चाहते हैं, अच्छी बात है। लेकिन तीनों ने इन्वेस्टमेंट के लिए अलग-अलग समय को चुना। किसी ने थोड़ा पहले स्टार्ट किया और किसी ने बाद में। तब देखिए तीनों को मिलने वाले पैसे में कितना फर्क आता है। और तीनों में से कौन 50 साल की उम्र में सबसे ज्यादा अमीर बनता है। यकीन मानिए ये आंकड़े आपको चौका देंगे।

 

पहला उदाहरण :

 

तो चलिए राम से शुरू करते हैं। राम ने अपनी पॉकेट मनी से हर महीने 500 रुपये बचाना शुरू किया। उसने किसी म्यूचुअल फंड में 500 रुपये की स्टेप अप SIP शुरू की। यानी हर साल 10% की रकम बढ़ाता गया। इस साल 500 रुपये, अगले साल 550 रुपये। ऐसे ही आगे जमा करता चला गया। राम ने 18 साल की उम्र से पॉकेट मनी से कुछ पैसे बचाकर इन्वेस्ट करना शुरू किया था, अभी उसकी उम्र 50 साल है और उसने नौकरी से रिटायर होने का मन बना लिया है। (Become a Millionaire)

 

32 साल बाद अब उसके अकाउंट में 65 लाख होंगे। ये कोई जादू नहीं है, कंपाउंडिंग का कमाल है। अब जरा सोचिए राम ने जब नौकरी शुरू करने के बाद 500 की जगह 2 हजार या 5 हजार हर महीने जमा करना शुरू किया होता तब उसकी रकम और कितनी हुई होती।

 

दूसरा उदाहरण :

 

वहीं श्याम ने राम की तरह पॉकेट मनी नहीं बचाई। उसने जॉब लगने तक का इंतजार किया। तब तक महंगे मोबाइल, चश्मे, और महंगे गैजेट्स में पैसे बर्बाद करता रहा। जॉब लगने के बाद उसकी शादी हुई, और तब जाकर उसकी आंखें खुली, फिर उसने Step up SIP शुरू की। तबतक वह 25 साल का हो चुका था, यानी 25वें साल से उसने 500 रुपये हर महीने की स्टेपअप SIP शुरू की। और 50 साल के बाद उसने भी राम की तरह रिटायरमेंट लेने की सोची। (Become a Millionaire)

 

तब उस वक्त उसके अकाउंट में करीब 23 लाख रुपये होंगे। राम और श्याम के बीच इन्वेस्टमेंट की जर्नी शुरू करने में महज 7 साल का अंतर और पैसे के बीच 42 लाख रुपये का फर्क? कुछ समझे? समझने की बात यही है कि जितनी जल्दी शुरू करेंगे, कंपाउंडिंग का उतना ज्यादा मजा ले पाएंगे आप। 25 साल में श्याम ने करीब 6 लाख रुपये जमा किए और उसे इसके बदले करीब 23 लाख रुपये ही मिलेंगे।

 

तीसरा उदाहरण :

 

तीसरा उदाहरण इमरान का लेते हैं। इमरान शुरू से ही जिम्मेदारियों के बोझ तले दबा था। जब इमरान 35 साल का हुआ। तब तक उसने 5 लाख रुपये किसी तरह से सेव कर लिए थे। 25 साल में नौकरी लगी और अगले 10 साल में उसने सारे खर्चे और बच्चों की पढ़ाई लिखाई में खर्च के बाद 5 लाख की सेविंग की। और उसने किसी म्यूचुअल फंड में 5 लाख रुपये Lumpsum डाल दिए। 15 साल बाद यानी जब वह 50 साल का हुआ तब उसके अकाउंट में महज 31 लाख रुपये ही हुए। अब यहां तीनों राम, श्याम और इमरान के इन्वेस्टमेंट के रिटर्न का फर्क देखिए। (Become a Millionaire)

 

राम ने पहले से शुरू किया तो उसे करीब 65 लाख, श्याम ने उसके बाद शुरू किया तो उसे 23 लाख और इमरान ने 5 लाख रुपये Lumpsum 15 साल के लिए डाला फिर भी उसे 31 लाख रुपये ही मिले। सबसे ज्यादा राम को 65 लाख रुपये मिले। वो इसलिए कि उसने अपने दोनों दोस्तों से काफी पहले इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर दी थी। यहां सबसे जरुरी बात ये है कि अच्छे रिटर्न के लिए आपको जल्द शुरुआत करनी पड़ेगी। काफी समय बीतने के बाद ज्यादा पैसा Lumpsum डालने के बाद भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। भले थोड़े से स्टार्ट कीजिए, लेकिन इन्वेस्टमेंट जल्दी शुरू कीजिए।

 

तभी आप सही मायने में अमीर होंगे। राम ने शुरू से ही पैसे की अहमियत समझी, थोड़ा ही सही लेकिन उसने इन्वेस्टमेंट को तवज्जो दी, जिसके फर्क सबके सामने है। म्यूचुअल फंड्स में 12 से 15 फीसदी का रिटर्न आम बात है। यहां मैंने उदाहरण के लिए तीनों केस में 13 फीसदी का रिटर्न ही लिया है। आपके इन्वेस्टमेंट स्टाइल से आप अपने रिटर्न को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं। इसके लिए नीचे लिंक को क्लिक कर आप Blast Lumpsum की मेरी टेक्निक को आसानी से समझ सकते हैं। (Become a Millionaire)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Become a Millionaire

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

रिलीज हुआ ‘बवाल’ का टीजर ! वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की खूब जम रही कैमिस्ट्री, प्यार और अधूरे रिश्तों के बीच दिखा सस्पेंस, यहाँ देखें टीजर | Bawaal Teaser

 


Back to top button