.

बेमेतरा : नगर पंचायत मारो कांपा चौक में शराब दुकान हटाने किया विरोध- प्रदर्शन | newsforum

बेमेतरा नवागढ़ | नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत मारो में शराब दुकान को दूसरे स्थान पर खोले जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है। जिसके चलते ग्राम भिलौनी व कांपा पारा के लोगों ने शराब दुकान को बंद करवाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। यहां बताना लाजमी होगा कि पूर्व में ग्राम पंचायत मारो में शराब दुकान संचालित थी। जिसे अब मारो व ग्राम भिलौनी के बीच स्थानांतरित किया गया है।

चूंकि ग्राम भिलौनी से आवागमन के लिए सकरा व सिंगल रोड है। ग्राम की महिलाओं, बालिकाओं व अन्य का इसी रोड से आवागमन होता है। ऐसे में यहां शराब दुकान खुल जाने से ग्राम की महिलाओं व बालिकाओं को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ यहाँ आवागमन भी हमेशा बाधित होता रहेगा।

 

मांगों को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर यहां से शराब दुकान को नहीं हटाएंगे तो और बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन व चक्काजाम किया जाएगा। जिसकी पूरी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट    


Back to top button