.

Sukanya Samriddhi योजना में हुआ बड़ा बदलाव, अब बेटी को मिलेंगे पूरे 65 लाख, यहाँ देखें पूरी डिटेल | Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana : नई दिल्ली | [सरकारी योजना] | From time to time, the government keeps making such schemes for the convenience of the people, where your money is safe and you get excellent returns. The central government is running Sukanya Samriddhi Yojana for the bright future of daughters. These are small saving schemes. Investing in Sukanya Samriddhi Yojana is a better option. Under which opening Sukanya account in the name of daughter and depositing money in it every year gives a lump sum benefit in future. Big funds can be collected by investing in this scheme for daughters’ higher education, marriage etc. This is a scheme that gives more returns than FD of the bank. The Central Government has recently increased the interest received in this scheme.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सरकार समय-समय पर लोगों की सुविधा के लिए ऐसी योजनाएं बनाती रहती है, जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको शानदार रिटर्न मिले. केंद्र सरकार बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना चला रही है। यह स्माल सेविंग स्कीम्स है. सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश बेहतर विकल्प है.vजिसके तहत बेटी के नाम से सुकन्या अकाउंट खोलने और उसमें हर साल पैसे जमा करने पर भविष्य में एक मुश्त राशि का लाभ मिलता है. बेटियों की उच्च-शिक्षा, शादी आदि के लिए इस योजना में निवेश कर बड़ा फंड इकट्ठा किया जा सकता है. यह बैंक की FD से अधिक रिटर्न देने वाली स्‍कीम है. केंद्र सरकार ने हाल ही में इस योजना में मिलने वाली ब्याज में इजाफा किया है. (Sukanya Samriddhi Yojana)

Sukanya Samriddhi Yojana

SSY में निवेश करने पर कोई जोखिम नहीं है. इस योजना में निवेश कर आप अपने बेटियों का भविष्‍य संवार सकते हैं. इसमें बेटी के 21 साल होने पर मैच्योरिटी की रकम मिलती है. स्माल सेविंग्स स्कीम में यह सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम है. स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों की हर तिमाही समीक्षा होती है. (Sukanya Samriddhi Yojana)

 

कितना कर सकते हैं निवेश?

 

सुकन्या समृद्धि योजना 21 साल के लिए खुलती है. लेकिन माता-पिता को शुरुआत के 15 साल तक ही पैसा जमा करना पड़ता है. छह साल तक अकाउंट बिना पैसा जमा किए ही ऑपरेशनल बना रहता है. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष से कम आयु की बेटियों का खाता उनके माता-पिता के नाम पर ही खुलता है. इस स्कीम के तहत सालाना 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. (Sukanya Samriddhi Yojana)

 

कैसे ओपन करें अकाउंट?

 

पहले इस योजना में दो बेटियों के खाते पर ही 80C के तहत टैक्‍स में छूट मिलता था. लेकिन कुछ महीने पहले स्कीम के नियमों में बदलाव हुआ और अब एक बेटी के बाद अगर दो जुड़वा बेटियां पैदा होती हैं, तो उनके खाते पर भी टैक्‍स में छूट मिलेगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना खाते में निवेश की रकम कैश, चेक, डिमांड ड्राफ्ट या किसी ऐसे तरीके से भी जमा कराई जा सकती है, जिसे बैंक स्वीकार करता है. (Sukanya Samriddhi Yojana)

 

21 साल में मैच्योर होती है स्कीम

 

सुकन्या समृद्धि योजना 21 साल में मैच्योर होती है. हालांकि, लड़की की उम्र 18 साल होने के बाद पढ़ाई के लिए इस खाते से राशि निकाली जा सकती है. पूरी रकम 21 साल के बाद ही निकाली जा सकती है. फरवरी 2023 तक इस योजना के तहत अब तक करीब 3 करोड़ अकाउंट खोले जा चुके हैं. साल 2015 में सरकार की ओर से बेटियों के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए इस स्कीम की शुरुआत की गई थी. आप इस स्कीम में सिर्फ 250 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. (Sukanya Samriddhi Yojana)

 

ऐसे मिलेंगे 65 लाख रुपये

 

अगर कोई माता-पिता बेटी के जन्म के बाद से ही हर महीने 12,500 रुपये का निवेश करता है, तो एक साल में वो 1,50,000 लाख रुपये जमा करेंगे. इस तरह वो 15 साल में 22,50,000 रुपये निवेश करेंगे. अब अगर पुरानी दर 7.6 फीसदी के हिसाब से देखें, तो 43,43,071 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे. इस तरह वो अपनी बेटी के लिए स्कीम के मैच्योर होने तक 65,93,071 रुपये जमा कर लेंगे. (Sukanya Samriddhi Yojana)

 

मैच्योरिटी वैल्यू

65,93,071

कुल ब्याज

43,43,071

कुल निवेश

₹22,50,000

मैच्योरिटी साल

2044

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

शादी करने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर, 3 सालों में अरेंज मैरिज का आंकड़ा 24% घटा, प्रेम विवाह का बढ़ रहा क्रेज | Wedding Survey Report


Back to top button